Latest Hindi Banking jobs   »   TARGET UPPSC 2020 Prelims 2.O (Paper...

TARGET UPPSC 2020 Prelims 2.O (Paper I + II) Complete Batch | Bilingual | Live Classes

TARGET UPPSC 2020 Prelims 2.O (Paper I + II) Complete Batch | Bilingual | Live Classes | Latest Hindi Banking jobs_2.1


UPPSC परीक्षा एक प्रतिष्ठित परीक्षा है और अगर कोई भी उम्मीदवार एक व्यवस्थित स्ट्रेटेजी के साथ और बेस्ट स्टडी मटेरियल के साथ तैयारी करता है तो सफलता अवश्य  मिलती है. हम जानते हैं कि UPPSC में सफलता प्राप्त करने के चांस कम होते हैं पर अगर आपने दृढ़ता अपना मन बना लिया तो आपका  सफल होना निश्चित है. अक्सर UPPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में उम्मीदवार syllabus को देख कर घबरा जाते हैं और सही guidance न मिलने  पर सक्सेस नहीं पाते हैं. इसीलिए Adda247 आपकी मदद करने के लिए UPPSC Bilingual Live Class लेकर आया है, जिसमें best faculties का मर्गार्शन प्राप्त होगा, साथ ही concepts क्लियर होगा. इस बैच की मदद से basic  से advanced level की तैयारी कराई जाएगी. 

इस पैकेज में 2 महीने की अतिरिक्त वैधता शामिल है (valid during promo period only)

Join UPPSC 2020 Prelims 2.O (Paper I + II)  Complete Batch- Here


Batch Start: 29 June 2020
Time: 11:00AM-2:00PM


Check the study plan here Click here


Course Highlights

  1. 230 + घंटे इंटरैक्टिव लाइव क्लासेस
  2.  Teacher’s Class Notes/Slides.
  3. Expert Faculties द्वारा परामर्श सत्र(Counseling Sessions)
  4. 75 मॉक टेस्ट
  5. quick Revision के लिए रिकॉर्ड किए गए वीडियो 24/7 उपलब्ध हैं.
  6. विशेषज्ञों(experts) के साथ Unlimited doubts का समाधान करें.
  7. परीक्षा का प्रयास करने के तरीके पर Strategy session.
  8. विशेषज्ञों से तैयारी के टिप्स प्राप्त करें और टाइम मैनेजमेंट सीखें


          Paper -I (सामान्य अध्ययन- I)

          7 फुल-लेंथ मोक्स

          30 प्रैक्टिस सेट 

          (5 भारतीय इतिहास, 5 भारतीय राजनीति, 5 भूगोल, 5 अर्थशास्त्र और 5 सामान्य विज्ञान)

           

          Paper-II सामान्य अध्ययन -II (CSAT)

          8 फुल-लेंथ मोक्स

          30+ प्रैक्टिस सेट 

          (5 मानसिक क्षमता और तार्किक, 5 अंकगणित, 5 ज्यामिति, 5 बीजगणित, 5 हिंदी भाषा, 5 अंग्रेजी भाषा और 2 सांख्यिकी)

          Join UPPSC 2020 Prelims 2.O (Paper I + II)  Complete Batch- Here

          Exam Covered: UPPSC

          Register to Get Free Counseling For UPPSC: Click here

          Subjects Covered: UPPSC PRE (GS 1st Paper Subjects)

          • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं.
          • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन.
          • भारतीय और विश्व भूगोल – भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल.
          • भारतीय राजनीति और शासन – संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे आदि.
          • आर्थिक और सामाजिक विकास – सतत विकास, गरीबी समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि.
          • पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे- जिन्हें विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है.
          • सामान्य विज्ञान
          • UP GK
          • UPPSC PRE (GS 2nd Paper Subjects)


          Comprehension

          • Interpersonal skills including communication skills.
          • Logical reasoning and analytical ability.
          • Decision making and problem solving.
          • General mental ability
          • Elementary Mathematics upto Class X level- Arithmetic, Algebra, Geometry and Statistics.
          • General English upto Class X level.
          • General Hindi upto Class X level.


          Validity: 12 Months

          लॉगिन के लिए बैच खरीदने के बाद आपको मेल मिलेगा

          -आपको 48 working hours के भीतर रिकॉर्ड किए गए वीडियो लिंक मिल जाएंगे

          किसी भी मामले में कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा और रजिस्ट्रेशन को किसी भी बैच विरोधी गतिविधि के लिए Adda247 द्वारा रद्द किया जा सकता है

          Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


           Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

          नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


          SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
          RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

          TOPICS: