प्रिय विद्यार्थियों,
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है. यह प्रश्नोत्तरी SBI PO/Clerk अध्ययन योजना मुख्या परीक्षा के अनुसार है और इस 25 दिनों की योजना की सहायता से आप डेटा व्याख्या और विश्लेषण अनुभाग के सभी महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित कर सकते हैं.
Directions (Q.1 – 5): निम्नलिखित तालिका का ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
तालिका छः भिन्न स्कूलों से पांच भिन्न खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाता है (100 में)
तालिका छः भिन्न स्कूलों से पांच भिन्न खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाता है (100 में)
Q1. फुटबॉल में प्रतिभागियों की औसत संख्या क्या है?
(a) 1675
(b) 1680
(c) 1600
(d) 1690
(e) 1569
Q2. सभी बैडमिंटन प्रतिभागियों की संख्या क्रिकेट में भाग लेने वालों से लगभग कितना प्रतिशत कम है?
(a) 88%
(b) 90%
(c) 86%
(d) 89%
(e) 87%
Q3. विद्यालय R और T से सभी खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कितना अंतर है?
(a) 1675
(b) 1750
(c) 1765
(d) 1670
(e) 1760
Q4. वॉलीबॉल में भाग लेने वाले कुल विद्यार्थियों का प्रतिशत (लगभग) शतरंज से कितना है?
(a) 8%
(b) 5%
(c) 7%
(d) 9%
(e) 4%
Q5. फुटबॉल में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या का अनुपात वॉलीबॉल के प्रतिभागियों से कितना है?
(a) 14 : 1
(b) 14 : 3
(c) 28 : 1
(d) 27 : 1
(e) 12: 1
Directions (6-10): निम्नलिखित रेखा ग्राफ पांच भिन्न वर्षों में रेय्नोल्ड और लिंक स्मार्ट पेन के कुल उत्पादन को दर्शाता है. निम्न ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और ग्राफ से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
Q6. वर्ष 2002 और 2004 में बेचे गए वाटर मैन पेन और समान दो वर्षों में एक साथ बेचे गए पेपर मेट पेन का अनुपात कितना है?
(a) 7 : 5
(b) 5 : 7
(c) 3 : 5
(d) 5 : 3
(e) 4: 7
Q7. सभी वर्षों में वाटर मैन पेन का औसत उत्पादन कितना है?
(a) 165 हजार
(b) 170 हजार
(c) 185 हजार
(d) 155 हजार
(e) 210 हजार
Q8. वर्ष 2005 में बेचे गए पेपर मेट पेन की संख्या समान वर्ष में बेचे गए वाटर मैन पेन की संख्या से लगभग कितना प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 24%
(b) 25%
(c) 22%
(d) 20%
(e) 21%
Q9. सभी वर्षों में बेचे गए वाटर मैन पेन और पेपर मेट पेन की कुल संख्या के बीच का अंतर कितना है?
(a) 170 हजार
(b) 172 हजार
(c) 175 हजार
(d) 165 हजार
(e) 145 हजार
Q10. 2007 में, यदि वाटर मैन पेन की उत्पादन वृद्धि पूर्व वर्ष की तुलना 20% हो जाती है जबकि पेपर मेट पेन का उत्पादन निरंतर बना रहता है तो वर्ष 2005, 2006 और 2007 में वाटर मैन पेन और पेपर मेट पेन के बीच का अंतर क्या है?
(a) 60 हज़ार
(b) 70 हज़ार
(c) 65 हज़ार
(d) 50 हज़ार
(e) 80 हज़ार
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा?
Q11. 3600, 600, 120, 30, ?, 5
(a) 18
(b) 15
(c) 12
(d) 10
(e) 8
Q12. 2, 17, 89, 359, 1079, ?
(a) 2158
(b) 2159
(c) 1869
(d) 1969
(e) 2069
Q13. 27, 99, 39, 87, 51, ?
(a) 73
(b) 74
(c) 75
(d) 76
(e) 77
Q14. 10, 6, 8, 16, 40, ?
(a) 112
(b) 106
(c) 98
(d) 120
(e) 116
Q15. 282, 324, 240, 366, 198, ?
(a) 412
(b) 156
(c) 408
(d) 418
(e) 424