Adda247 उन सभी उम्मीदवारों को बधाई देता हैं, जिन्होंने IBPS PO,CLERK और SO 2019-20 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. IBPS ने 20 मई 2020 को अपने फाइनल रिजल्ट BPS PO IX, IBPS क्लर्क IX & IBPS SO IX के लिए जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स बेसब्री से इन परीक्षाओं के रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे. इस वर्ष कोरोना के चलते रिजल्ट में देरी हुई है.
Adda247 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र के उम्मीदवारों की मदद का हर संभव प्रयास करता है ताकि वो अपने सपने पूरे कर सकें. जब हमारी मदद से कोई स्टूडेंट्स बैंकिंग परीक्षा में सफलता प्राप्त करता हैं, तो हमें सबसे ज्यादा ख़ुशी होती है. इस बार भी हमारी मदद से बहुत से उम्मीदवारों ने IBPS की विभिन्न भारतियों में सफलता प्राप्त की है. हम उन सभी सफ़ल उम्मीदवारों को अपनी सक्सेस स्टोरी Hindi Bnakersadda के साथ Share करने के लिए invtie करते हैं, जिन्होंने IBPS PO, IBPS क्लर्क या IBPS SO 2019 भर्ती में साफलता प्राप्त की है.
आगामी बैंक परीक्षाओं की प्रिपरेशन करने वाले उम्मीदवारों की मदद के लिए हम Adda247 से जुड़े सफल उम्मीदवारों की Success Story यहाँ साझा करते हैं, जिससे स्टूडेंट्स खुद को motivate कर सकें. हम इस लेख के माध्यम से Harichandana Raghupatruni की सक्सेस स्टोरी साझा कर रहे हैं. जिन्होंने IBPS PO 2019 में सफल हुए हैं.
Hello everyone,
After my Graduation in 2017, I had got placed in an MNC company as a software engineer. I started my preparation for bank exams while working with the help of online materials and mock tests. In 2018, I started attempting bank exams but unable to crack any mains exams. In August 2019, I had quit my job and started preparing for bank exams sincerely.
Also Read,
- IBPS RRB Clerk – Selected for APGB
- IBPS RRB PO – In reserved list
- IBPS Clerk – In reserved list
- IBPS PO – Selected for Indian Bank
Keep calm!
Never give up!
Believe in you!
Share your success story with us at blogger@adda247.com
Practice with,