मैं अमृतवीर, पंजाब के लुधियाना के सुदूर गावं बर्मालिपुर से सम्बंधित हूँ. मेरी कहानी पिछले साल SBI PO prelims से शुरू होती है. मैं पिछले साल यह परीक्षा पास नहीं कर पाया था. उस दिन मैंने बैंकिंग की परीक्षा की तैयारी गंभीरता से करनी शुरू कर दी थी. अंततः मुझे RRBs के साक्षात्कार के लिए कॉल लैटर आया. उस दिन से मैंने अपने आप में विश्वास करना शुरू किया.
अगले IBPS Po में. कुछ पारिवारिक समस्याओं के कारण, मैं मुख्य परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाया, मैं परीक्षा पास तो कर गया पर इस अवसर को अंतिम चयन में नहीं बदल पाया. भगवान की कृपा से उसी दिन यानि 1 अप्रैल को पंजाब एंड सिंध बैंक का क्लेरीकल प्राप्त हुआ.
उस दिन मुझे ज्ञात हुआ की जीवन ओर ज्यादा मुश्किल हो जायेगा. इसके बाद मैंने करियर पॉवर लुधियाना ज्वाइन किया, यह बहुत सहायक था, पर कक्षा में, मैं अपने आप को इस से सम्बंधित नहीं कर पाया. मुझे ऑनलाइन तैयारी करना ज्यादा पसंद था. अंततः मैंने फैसल किया कि मैं बैंकर अड्डा से तैयारी करूँगा और मैंने SBI PO गुवाहाटी सर्किल की परीक्षा पास की.
यह एक कठिन यात्रा थी. मेरा प्यार भी सिर्फ इसी कारण खो गया क्योकि मैं इस मुकाम पर थोड़ी देर से पहुंचा. मेरा रिश्ता फरवरी में समाप्त हो गया था और मैं बहुत उदास था, इसका मुख्य कारण मैंने अपनी पहली पसंद के रूप में गुवाहाटी चुना था.
अंत में, मैं बस यही कहना चाहता हूँ कि बैंकर अड्डा बेस्ट है. बैंकिंग की परीक्षा के लिए जो भी आवश्यक है वो यहाँ उपलब्ध है.
धन्यवाद्



IBPS PO के लिए चयनित जसप्रीत कौर की Succ...
SBI Clerk 2026 भर्ती: नोटिफिकेशन, एग्ज़ा...
SBI Clerk Previous Year Question Paper: ...



