आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय अंतर सरकारी संगठन और भू-राजनीतिक संघ है. सार्क की स्थापना 1985 में ______ में हुई थी.
(a) ढाका, बांग्लादेश
(b) नई दिल्ली, भारत
(c) काठमांडू, नेपाल
(d) मेल, मालदीव
(e) थिंपू, भूटान
Q2. कोर्सिका भूमध्य सागर में फ्रांस का एक द्वीप है. कोर्सिका की राजधानी क्या है?
(a) पेरिस
(b) अज़ाशियो
(c) ज़ाग्रेब
(d) हवाना
(e) दमिश्क
Q3. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भारत सरकार की अंतरिक्ष एजेंसी है. इसरो का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) मुंबई
(d) बेंगलुरु
(e) हैदराबाद
Q4. अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 02 अक्टूबर
(b) 24 अक्टूबर
(c) 16 अक्टूबर
(d) 31 अक्टूबर
(e) 01 अक्टूबर
Q5. यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल महाबोधी विहार, निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित बौद्ध मंदिर है?
(a) गुवाहाटी, असम
(b) देवघर, झारखंड
(c) पटना, बिहार
(d) दरभंगा, बिहार
(e) बोध गया, बिहार
Q6. निम्नलिखित में से गुवाहाटी किस नदी के दक्षिण तट पर स्थित है?
(a) सोन
(b) हुगली
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) तीस्ता
(e) गंगा
Q7. 6 अप्रैल, 1896 को, पहले आधुनिक ओलंपिक खेलों का आयोजन 14 देशों के एथलीटों के साथ ___________ में किया गया था.
(a) लंदन, ब्रिटेन
(b) एथेंस, ग्रीस
(c) टोक्यो, जापान
(d) न्यूयॉर्क, यूएसए
(e) पेरिस, जापान
Q8. ICICI बैंक एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है, जिसका मुख्यालय भारत में मुंबई, महाराष्ट्र में है और पंजीकृत कार्यालय वडोदरा में है. ICICI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Industrial Credit and Investment Corporation of India Bank
(b) Industrial Customer and Insurance Corporation of India Bank
(c) International Credit and Investment Corporation of Industrial Bank
(d) Indian Credit and Industrial Corporation of India Bank
(e) Industrial Core and Investment Company of India Bank
Q9. निम्नलिखित में से पांडोह बांध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) ब्यास नदी
(b) सतलज नदी
(c) गंगा नदी
(d) नर्मदा नदी
(e) महानदी नदी
Q10. टाटा संस के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) एन गणपति सुब्रमण्यम
(b) रतन टाटा
(c) साइरस मिस्त्री
(d) एन. चंद्रशेखरन
(e) राजेश गोपीनाथन
Q11. निम्नलिखित में से कुडनकुलम नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश
Q12. निम्नलिखित में से विश्व का सबसे गहरा सागर कौन-सा है?
(a) हिंद महासागर
(b) आर्क्टिक महासागर
(c) प्रशांत महासागर
(d) अटलांटिक महासागर
(e) दक्षिणध्रुवीय महासागर
Q13. बराक घाटी _______________ में स्थित है
(a) मेघालय
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) असम
(d) जम्मू और कश्मीर
(e) लद्दाख
Q14. गुजरात में स्थित गिर वन राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभ्यारण्य _____________ के लिए प्रसिद्ध है.
(a) वर्षा हिरण
(b) एशियाई बाघ
(c) वन-हॉर्न राइनो
(d) एशियाई शेर
(e) मगरमच्छ
Q15. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) डॉ. हर्ष कुमार भंवला
(b) अरविंद पणगरिया
(c) नरेंद्र मोदी
(d) पी. सदाशिवम
(e) मोहन कुमार सिन्हा