प्रत्येक बैंक / बीमा / एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टैटिक जीके पर आधारित कुछ प्रश्न होंगे। तो, यहाँ हमने IBPS clerk mains, IBPS SO परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्टेटिक प्रश्न दिए हैं। आप IBPS clerk mains, IBPS SO परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स क्विज़ भी देख सकते हैं। ये प्रश्न अन्य आगामी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।
Q1. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने नई दिल्ली में क्वालिटी मैंडेट के 5 वर्टिकल को कवर करते हुए यूजीसी द्वारा तैयार किए गए 5 दस्तावेजों को लॉन्च किया. निम्नलिखित में से वर्तमान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कौन हैं?
(a) अरविंद गणपत सावंत
(b) गजेंद्र सिंह शेखावत
(c) रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
(d) पीयूष गोयल
(e) प्रल्हाद जोशी
Q2. भारत के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष जी होनवर को अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी (एएओ) के सर्वोच्च पुरस्कार लाइफ अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया जाता है जो इसके सदस्यों को दिया जाता है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1976
(b) 1977
(c) 1978
(d) 1979
(e) 1980
Q3. निजी क्षेत्र के ऋणदाता फेडरल बैंक ने रिकवरी कार्यवाहियों में इसके द्वारा रिपोजिट की गई अचल संपत्तियों की लिस्टिंग और ई-नीलामी के लिए ऑनलाइन रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म मैजिकब्रिक्स के साथ करार किया है. फेडरल बैंक की टैगलाइन क्या है?
(a) Smart way to Bank
(b) Your Perfect Banking Partner
(c) Prosperity for all
(d) Build A Better Life Around Us
(e) Serving to Empower
Q4. कोटक महिंद्रा बैंक ने पाइन लैब्स द्वारा पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनलों में अपने डेबिट कार्डधारकों के लिए डेबिट कार्ड सुविधा को सक्षम करने के लिए पाइन लैब्स के साथ करार किया. कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1999
(b) 2005
(c) 2001
(d) 2000
(e) 2003
Q5. मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन को खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा पांच सितारा रेटिंग के साथ ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है. निम्नलिखित में से कौन-सा थर्मल पॉवर स्टेशन महाराष्ट्र में है?
(a) मुंद्रा थर्मल पावर स्टेशन
(b) बरह सुपर थर्मल पावर स्टेशन
(c) तिरोडा थर्मल पावर स्टेशन
(d) मेजिया थर्मल पावर स्टेशन
(e) रिहंद थर्मल पावर स्टेशन
Q6. भारत सरकार ने तीन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को ताजा पूंजी के रूप में 8,655 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी है. सूची में इलाहाबाद बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) और UCO बैंक शामिल हैं. निम्नलिखित में से यूको (UCO) बैंक के एमडी और सीईओ कौन है?
(a) अजय व्यास
(b) आशीष साहा
(c) चरण सिंह
(d) अतुल कुमार गोयल
(e) अमित चटर्जी
Q7. एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने भारत में सिंचाई और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 210 मिलियन डॉलर के ऋण की घोषणा की है. एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
(a) जकार्ता, इंडोनेशिया
(b) बीजिंग, चीन
(c) काठमांडू, नेपाल
(d) ढाका, बांग्लादेश
(e) दिल्ली, भारत
Q8. अभिनव लोहान ने कर्नाटक टूरिज्म द्वारा आयोजित बेंगलुरु ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2019 जीता है. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक में स्थित है?
(a) नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान
(b) नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान
(c) अनमुदी शोला राष्ट्रीय उद्यान
(d) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(e) गुगामल राष्ट्रीय उद्यान
Q9. भारतीय स्कीपर विराट कोहली उन पांच खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनका नाम दशक के विजडन क्रिकेटर्स में है. ICC के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन हैं?
(a) एहसान मणि
(b) जहीर अब्बास
(c) डेविड मॉर्गन
(d) एलन इसाक
(e) मनु साहनी
Q10. भारत के वित्त मंत्री ने राष्ट्र की रक्षा में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के विशिष्ट सेवा और गौरवशाली योगदान के स्मरण के लिए एक डाक टिकट जारी किया. भारत के वर्तमान वित्त मंत्री का नाम बताइए?
(a) नितिन जयराम गडकरी
(b) रविशंकर प्रसाद
(c) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
(d) निर्मला सीतारामन्
(e) धर्मेंद्र प्रधान
Q11. सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की है कि केंद्र सरकार 2024 में “डिजिटल रेडियो” लॉन्च करेगी. निम्नलिखित में से प्रसार भारती के वर्तमान चेयरमैन कौन हैं?
(a) सतेंद्र कुमार आर्य
(b) ए सूर्य प्रकाश
(c) राजीव सिंह
(d) अली आर. रिजवी
(e) एफ. शेहेरार
Q12. ऑल इंडिया रेडियो ने राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 2020 का आयोजन किया. संविधान में मान्यता प्राप्त सभी 22 भाषाओं के चुनिंदा कवियों ने संगोष्ठी में भाग लिया. प्रसार भारती के वर्तमान सीईओ कौन हैं?
(a) कृपा शंकर यादव
(b) सी सेंथिल राजन
(c) मयंक कुमार अग्रवाल
(d) शशि शेखर वेम्पती
(e) मंगजंगम ताऊथांग
Q13. रूस की पहली मिसाइल इकाई जो अवांगार्ड हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन से सुसज्जित है. रूस की राजधानी क्या है?
(a) मास्को
(b) सेंट पीटर्सबर्ग
(c) नोवोसिबिर्स्क
(d) वोल्गोग्राड
(e) कज़ान
Q14. मांडू महोत्सव का पहला संस्करण मांडू, मध्य प्रदेश के सुरम्य किले शहर में शुरू हुआ. निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रदेश का वर्तमान गवर्नर है?
(a) गणेशी लाल
(b) लालजी टंडन
(c) गंगा प्रसाद
(d) जगदीप धनखड़
(e) कलराज मिश्र
Q15. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नई दिल्ली में “ईट राइट मेला” के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया. भारत के वर्तमान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का नाम बताइए?
(a) मनसुख एल. मंडाविया
(b) श्रीपाद येसो नाइक
(c) हरदीप सिंह पुरी
(d) हर्षवर्धन
(e) किरेन रिजिजू
SOLUTIONS:
S1. Ans.(c)
Sol. Ramesh Pokhriyal Nishank is an Indian author, poet and politician serving as the Minister of Human Resource Development in the Second Modi Ministry.
S2. Ans.(d)
Sol. The American Academy of Ophthalmology was founded when the AAOO split in 1979 and divided into separate academies for each specialty.
S3. Ans.(b)
Sol. Federal Bank is a Private Sector, scheduled commercial bank in India, headquartered in Aluva, Kochi. Its Tagline is Your Perfect Banking Partner.
S4. Ans.(e)
Sol. The Kotak Mahindra group has been one of India’s most reputed financial conglomerates. In February 2003, Kotak Mahindra Finance Ltd, the group’s flagship company was given the license to carry on banking business by the Reserve Bank of India (RBI).
S5. Ans.(c)
Sol. Tiroda Thermal Power Station is a coal-based thermal power plant located near Tirora in Gondia district, Maharashtra.
S6. Ans.(d)
Sol. Atul Kumar Goel assumed the charge as Managing Director & Chief Executive Officer of UCO Bank on November 02, 2018.
S7. Ans.(b)
Sol. The Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) is a multilateral development bank headquartered in Beijing, China.
S8. Ans.(b)
Sol. Nagarahole National Park is a beautiful place, located in the Kodagu and Mysore districts of the state of Karnataka.
S9. Ans.(e)
Sol. Manu Sawhney is the present Chief Executive Officer of ICC.
S10. Ans.(d)
Sol. Nirmala Sitharaman is an Indian politician of the Bharatiya Janata Party (BJP), who is currently serving as the Minister of Finance.
S11. Ans.(b)
Sol. A Surya Prakash is an author and Columnist and a leading commentator on Indian constitutional and parliamentary issues and governance. Its is the present chairman of Prasar Bharati.
S12. Ans.(d)
Sol. Shashi Shekhar Vempati, a part-time member of the Prasar Bharati Board, was on Friday appointed as the new Chief Executive Officer (CEO) of the public broadcaster group for a period of 5 years.
S13. Ans.(a)
Sol. Moscow, on the Moskva River in western Russia, is the nation’s cosmopolitan capital.
S14. Ans.(b)
Sol. Lalji Tandon is an Indian politician serving as the 22nd and current Governor of Madhya Pradesh.
S15. Ans.(d)
Sol. Harsh Vardhan is the incumbent minister at Ministry of Science & Technology, Ministry of Health and Family Welfare.