Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक की परीक्षा के लिए स्थैतिक...

बैंक की परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams

bank exams और SBI PO Mains 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता की अपेक्षित प्रश्नोतरी से आगामी बैंक परीक्षाओं लिए static awareness की तैयारी करें.

Q1. पलानीसामी सतशिवम किस राज्य के वर्तमान राज्यपाल है?
(a) कर्नाटक
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
(e) तमिलनाडु

Q2. CIBIL – भारत की पहली क्रडिट सूचना कंपनी ऋण और क्रेडिट कार्ड से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति के भुगतान के रिकॉर्ड एकत्र करने और बनाए रखने के लिए अगस्त 2000 में स्थापित की गई. CIBIL का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Credit Information Bureau (India) Limited
(b) Core Interchange Bureau (India) Limited
(c) Customer Information Bureau (India) Limited
(d) Concept Information Board (India) Limited
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. थाईलैंड, दक्षिण-पूर्व एशिया के इंडोचाइना प्रायद्वीप में उष्णकटिबंधीय समुद्र तट, भव्य शाही महल, प्राचीन खंडहर और अलंकृत मंदिर, जिसमे बुद्ध की आकृति – एक श्रद्धेय प्रतीक हैं, के लिए जाना जाता है. थाईलैंड की मुद्रा क्या है?
(a) युआन
(b) येन
(c) टका
(d) वोन
(e) बहत

Q4. शिर्डी के साईं बाबा, जिन्हें शिर्डी साईं बाबा के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्हें उनके भक्तों ने उनकी व्यक्तिगत प्राप्ति और विश्वास के अनुसार संत, फकीर और सत्गुरु के रूप में आदर किया. शिर्डी कहाँ पर स्थित है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो IAEA व्यवस्था का अनुसरण करता है. IAEA संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों को रिपोर्ट करता है. IAEA का मुख्यालय कहाँ है?
(a) न्यू यॉर्क, यू.एस.ए.
(b) वियना, ऑस्ट्रिया
(c) टोक्यो, जापान
(d) पेरिस, फ्रांस
(e) नैरोबी, केन्या

Q6. पोखरण परमाणु परीक्षण; शक्ति की वर्षगांठ को याद करने के लिए पुरे भारत में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस _________ को मनाया गया. 
(a) 01 मई
(b) 05 जून
(c) 11 मई
(d) 31 मई
(e) 21 जून

Q7. मारिया युरीवना शारापोवा एक रूसी पेशेवर ______________ है.
(a) क्रिकेट खिलाड़ी
(b) फुटबॉल खिलाड़ी
(c) शतरंज खिलाड़ी
(d) बैडमिंटन खिलाड़ी
(e) टेनिस खिलाड़ी

Q8. हाल ही में भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) निम्नलिखित में से किस पब्लिक बैंक के साथ विलय हुआ?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) बैंक ऑफ़ बरोदा
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. यूगांडा पूर्व अफ्रीका में बंदरगाह विहीन देश है, जिसका विविध परिदृश्य बर्फ से ढके रवेंज़ोरी पर्वत और विशाल झील विक्टोरिया शामिल है. यूगांडा की राजधानी क्या है?
(a) लिमा
(b) कम्पाला
(c) हवाना
(d) रोम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. असम पूर्वोत्तर भारत में एक राज्य है जिसे इसके वन्यजीव, पुरातात्विक स्थल और चाय बागान के लिए जाना जाता है. असम के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) सर्बनान्दा सोनोवाल
(b) नितीश कुमार
(c) ममता बनर्जी
(d) रघुबर दास
(e) मानिक सरकार

Q11. फीफा अंडर-17 विश्व कप 2015 की मेजबानी निम्न में से किस देश ने की? 
(a) टोक्यो
(b) चिली
(c) होन्ग कोंग
(d) एथेंस
(e) रिओ-दे-जनेइरो

Q12. रवांडा की राजधानी और मुद्रा क्रमश: _______________ और ____________ है.
(a) गितरामा, यूरो
(b) बुटारे, रवांडा डॉलर
(c) किगाली, रवांडा फ्रैंक
(d) रूहेंगिरी, अफ्रीकी रैंड
(e) उपरोक्त विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q13. भारत में पहली बार विमुद्रीकरण कब हुआ?
(a) 1946 जनवरी
(b) 1948 अप्रैल
(c) 1949 अगस्त
(d) 1950 अप्रैल
(e) 1952 मार्च

Q14. एसोसिएटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) भारत के शीर्ष व्यापार संगठनों में से एक है. इसकी स्थापना ___________ में की गई थी.
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1928
(d) 1934
(e) 1946

Q15. प्रसिद्ध साँची स्तूप कहाँ पर स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) ओडिशा

बैंक की परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1
बैंक की परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1