SBI SO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे प्रोफेशनल्स के लिए हाल ही में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2025 का मेगा नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 996 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें VP Wealth, AVP Wealth और Customer Relationship Executive जैसे हाई-प्रोफाइल और आकर्षक पद शामिल हैं।
स्टेट बैंक में 996 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी — अब 5 जनवरी तक करें अप्लाई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने SBI SO भर्ती 2025 के तहत वेल्थ मैनेजमेंट सेक्टर में निकली 996 स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पायें है उनके पास अब-भी मौका है. इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

स्टेट बैंक SO भर्ती 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- नोटिफिकेशन जारी: 2 दिसंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 2 दिसंबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 5 जनवरी 2026 (Extendend)
- इंटरव्यू तिथि: जल्द जारी होगी
SBI SO Recruitment 2025 Notification Out
स्टेट बैंक ने इस भर्ती के लिए ऑफिशियल पीडीएफ जारी कर दिया है, जिसमें पात्रता, उम्र सीमा, पोस्ट-वाइज योग्यता, और चयन प्रक्रिया का पूरा विवरण दिया गया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेट बैंक SO नोटिफिकेशन PDF लिंक से पूरा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
SBI SO Notification 2025 PDF – Click Here to Download
कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility)
- न्यूनतम Graduation आवश्यक
- अनुभव अनिवार्य (पोस्ट के अनुसार अलग)
- आयु सीमा पोस्ट के अनुसार निर्धारित
नोट: अधिक जानकारी नोटिफिकेशन PDF पढ़ें
स्टेट बैंक SO Apply Online 2025 लिंक
स्टेट बैंक SO भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अब 5 जनवरी 2026 तक विस्तार मिल गया है, आवेदन विंडो एक्सटेंशन के बाद उम्मीदवारों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, ऐसे में समय रहते फॉर्म भरना बेहद जरूरी है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से सीधे आवेदन कर सकते हैं-
स्टेट बैंक SO Apply Online 2025 – Click Here to Apply
स्टेट बैंक SO Apply Online 2025: आवेदन कैसे करें? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)
स्टेट बैंक SO भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बेहद आसान है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बिना किसी गलती के अपना फॉर्म भर सकते हैं:
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं।
Step 2: “Careers” सेक्शन खोलें
होमपेज पर सबसे ऊपर दिए गए Careers टैब पर क्लिक करें।
Step 3: Latest Announcements में जाएं
Careers पेज पर Latest Announcements सेक्शन में जाएं और
“SBI Specialist Cadre Officers Recruitment 2025” लिंक खोजें।
Step 4: Apply Online लिंक पर क्लिक करें
भर्ती नोटिफिकेशन के साथ दिख रहे Apply Online बटन पर क्लिक करें।
Step 5: Registration करें
यदि आप नए यूज़र हैं तो New Registration पर क्लिक करके अपना Registration नंबर और पासवर्ड जेनरेट करें।
Step 6: लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अपने Registration Number और Password से लॉगिन करें।
अब मांगी गई जानकारी जैसे —
- व्यक्तिगत विवरण
- शैक्षणिक जानकारी
- अनुभव विवरण
पूरी सावधानी से भरें।
Step 7: आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें
निर्धारित साइज और फॉर्मेट में नीचे दिए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें:
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- सिग्नेचर
- योग्यता प्रमाणपत्र
- अनुभव प्रमाणपत्र
- अन्य आवश्यक दस्तावेज़
Step 8: आवेदन शुल्क का भुगतान करें
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Application Fee का भुगतान नेट बैंकिंग/UPI/डेबिट कार्ड से करें।
Step 9: फॉर्म सबमिट करें
पेमेंट सफल होने के बाद पूरे फॉर्म की समीक्षा करें और Final Submit पर क्लिक करें।
Step 10: प्रिंट निकालें
अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें, यह इंटरव्यू के समय आवश्यक हो सकता है।
स्टेट बैंक SO भर्ती 2025: पदों का विवरण
स्टेट बैंक ने जिन पदों पर वैकेंसी जारी की है, वे बैंकिंग सेक्टर के हाई-प्रोफाइल और प्रोफेशनल रोल्स हैं:
- VP Wealth
- AVP Wealth
- Customer Relationship Executive (CRE)


इस भर्ती में चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा — यानी कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।


CSPGCL Apprentices 2026 Notification Out...
रिज़र्व बैंक में Office Attendant के 572...
सेंट्रल बैंक में 350 पदों को भरने के लिए...



