Direction (1-5): नीचे दिया गया पाई-चार्ट एक इमारत में पांच विभिन्न परिवारों की दैनिक विद्युत् खपत का (इकाई में) प्रतिशत विभाजन दर्शाता है। पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक दिन में खपत की गई विद्युत् की कुल इकाइयां =14,000
नोट- उपलब्ध विद्युत् की कुल इकाइयां = खपत की गई विद्युत की कुल इकाइयां + खपत ना की गई विद्युत् की कुल इकाइयां
Q1. P और S परिवारों द्वारा मिलाकर खपत की गई विद्युत् की औसत इकाइयां, R और U परिवारों द्वारा मिलाकर खपत की गई विद्युत् की औसत इकाइयों से कितने प्रतिशत अधिक/कम हैं?
(a) 25%
(b) 66⅔
(c) 33⅓%
(d) 60%
(e) 75%
Q2. यदि उपलब्ध विद्युत् इकाइयों में से 87.5%, सभी परिवारों द्वारा मिलाकर खपत की गई, तो खपत ना की गई विद्युत् की इकाइयों का, परिवार S और Q द्वारा मिलाकर खपत की गई विद्युत् की इकाइयों के अंतर से अनुपात कितना है?
(a) 6 : 7
(b) 44 : 45
(c) 62 : 63
(d) 20 : 21
(e) 14 : 15
Q3. परिवार S और U द्वारा मिलाकर खपत की गई विद्युत् की इकाइयों का, परिवार P और R द्वारा मिलाकर खपत की गई विद्युत् की इकाइयों से अनुपात कितना है?
(a) 11 : 5
(b) 5 : 4
(c) 3 : 2
(d) 13 : 8
(e) 15 : 8
Q4. परिवार S द्वारा खपत की गई विद्युत् की इकाइयों का , R द्वारा खपत की गई विद्युत् की इकाइयों का कितने प्रतिशत है?
(a) 7 ½ %
(b) 8 ½ %
(c) 10%
(d) 12.5%
(e) 11%
Q5. परिवार U और S द्वारा मिलाकर खपत की गई विद्युत् की इकाइयों का अंतर, परिवार Q और R द्वारा मिलाकर खपत की गई विद्युत् की इकाइयों के अंतर से कितना अधिक है?
(a) 700 इकाई
(b) 640 इकाई
(c) 660 इकाई
(d) 720 इकाई
(e) 680 इकाई
Direction (6-10): कृपया नीचे दी गई संख्या श्रृंखला को समझें और प्रत्येक श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का मान ज्ञात करें।
Q6. ?, 946, 858, 750, 592, 294
(a)1440
(b)1024
(c)1260
(d)1188
(e) 1076
Q7. 22, 132, 248, 388, 588, ?
(a)908
(b)888
(c)872
(d)916
(e)890
Q8. 8, 520, 1096, 1329, 1598, ?
(a)1946
(b)1892
(c)1666
(d)1742
(e)1824
Q9. ?, 196, 192, 187.5, 177.5, 137
(a)206
(b)204
(c)202
(d)200
(e)198
Q10. ?, 49, 96, 148, 205, 272
(a)21
(b)17
(c)10
(d)15
(e)12
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर लगभग कितना मान आएगा, (आपसे सटीक मान की गणना करना अपेक्षित नहीं है)
Q11. 39.87% 459.98-9.99% of 199.98=?/2
(a) 304
(b) 328
(c) 378
(d) 245
(e) 198
Q12. 22.01×14.97-4/11 of 142.98+11.11=?²
(a) 17
(b) 12
(c) 22
(d) 4
(e) 27
Q13. (140.21÷6.88)×18.11-29.81% of 149.96=?÷5.212
(a) 1740
(b) 1945
(c) 1250
(d) 1575
(e) 1800
Q14. 28.98²-∛6859.12+556.10=?+49.89% of 450.22
(a) 1020
(b) 1424
(c) 1687
(d) 1821
(e) 1153
Q15. 12.02³+√1764.211-64.978% of 799=?
(a) 1110
(b) 1250
(c) 1890
(d) 1560
(e) 980
Solutions: