Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
कुछ व्यक्ति एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। M और C के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। C और Q के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। R, Q के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q के बायें ओर केवल छह व्यक्ति बैठे हैं। C और M के बीच में जितने व्यक्ति बैठे हैं उतने ही व्यक्ति S और C के बीच में बैठे हैं। W पंक्ति के किसी एक अंतिम सिरे से तीसरे स्थान पर बैठा है लेकिन वह C का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
Q1. यदि E, Q और S के बीच में बैठा है, तो E के संदर्भ में M का स्थान क्या है?
(a) दायें से पांचवां
(b) दायें से सातवाँ
(c) बायें से पांचवां
(d) बायें से सातवाँ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. एक पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे सकते हैं?
(a) बारह
(b) दस
(c) पंद्रह
(d) ग्यारह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. R के संदर्भ में W का स्थान क्या है?
(a) दायें से पांचवां
(b) बायें से दूसरा
(c) बायें से पांचवां
(d) बायें से सातवाँ
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (4-6): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पाँच कार अर्थात् : A, B, C, D, E एक दूसरे से कुछ दूरी पर पार्किंग क्षेत्र में खड़ी हैं, उन सभी का भार अलग-अलग है। कार B, केवल दो कारों से भारी है। दूसरी सबसे भारी कार, कार A के 3 मीटर दक्षिण में है। कार D, कम से कम दो कार की तुलना में हल्की है। सबसे भारी कार, कार C के 4 मीटर पूर्व में है। सबसे हल्की कार, कार D के उत्तर पूर्व में है। कार D, कार A की तुलना में भारी है। कार C एक सीधी रेखा में कार D और कार E के बीच में कहीं पर है। कार B, कार D के दक्षिण में है।
Q4. कार A और E के बीच में न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 8 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 6 मीटर
(d) 5 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सी कार दूसरी सबसे भारी है?
(a) C
(b) A
(c) E
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. कार A के संदर्भ में कार B की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) पश्चिम
Direction (7-9): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह डिब्बे M, N, O, P, Q और S एक के ऊपर एक करके रखे हुए हैं, साथ ही वे अलग-अलग भार के हैं अर्थात् : 24, 25, 36, 37, 43 और 81 (लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो) (सभी भार कि.ग्रा. में हैं)।
डिब्बा P का भार, सभी भार में से एक न्यूनतम अभाज्य संख्या नहीं है। M या तो शीर्ष पर या सबसे नीचे रखा हुआ है। सबसे नीचे रखे गए डिब्बे का भार, विषम संख्या के साथ-साथ एक अभाज्य संख्या का पूर्ण वर्ग है। केवल 1 डिब्बा, P और S के बीच में रखा हुआ है। डिब्बा Q, P के ठीक ऊपर और नीचे नहीं रखा हुआ है। डिब्बा O, Q के नीचे रखा हुआ है लेकिन Q के ठीक नीचे नहीं। N के ठीक ऊपर रखे हुए डिब्बे का भार, एक विषम संख्या का पूर्ण वर्ग है। डिब्बा O का भार एक अभाज्य संख्या है। डिब्बा N, M के ऊपर नहीं रखा है, जिसका भार एक पूर्ण वर्ग नहीं है। M और P के बीच में केवल 2 डिब्बे रखे हुए हैं, जिसका भार एक अभाज्य संख्या है।
Q7. डिब्बा O का भार कितना है?
(a) 24
(b) 25
(c) 36
(d) 37
(d) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा शीर्ष पर रखा है?
(a) N
(b) S
(c) O
(d) M
(d) इनमें से कोई नहीं
Q9. Q और 25 कि.ग्रा. भार वाले डिब्बे के बीच में कितने डिब्बे रखे हुए हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Direction (10-12). निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह व्यक्ति अर्थात् : A, B, C, D, E और F एक इमारत के सात अलग-अलग तलों पर रहते हैं (इस तरह से सबसे निचले तल की संख्या 1 और शीर्ष तल की संख्या 7 है एवं एक तल खाली है)। E विषम संख्या वाले तल पर रहता है। D, E के तल के नीचे विषम संख्या वाले तल पर रहता है। F, A के ठीक ऊपर रहता है, जो विषम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है। F, 5 वें तल पर नहीं रहता है। C, E के तल के ऊपर सम संख्या वाले तल पर रहता है। B और C के बीच में जितने व्यक्ति रहते हैं उतने ही व्यक्ति E और D के बीच में रहते हैं।
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा तल खाली है?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पांचवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. निम्नलिखित में से कौन तीसरे तल पर रहता है?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. E, निम्नलिखित में से कौन से तल पर रहता है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) चौथे
(d) तीसरे
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
M, A, B, C, Y और Z छह मित्र हैं। उनमें से प्रत्येक की अलग-अलग लम्बाई है। सबसे लम्बे व्यक्ति की लम्बाई 189 सेमी है। A, केवल B से लम्बा है। Y केवल दो व्यक्तियों से छोटा है। C सबसे लम्बा नहीं है। M, न तो Z से लम्बा है न C से छोटा है। तीसरे सबसे छोटे और सबसे लम्बे की व्यक्ति की लम्बाई के बीच का अंतर 9 है। M, Y से लम्बा है।
Q13. C से लम्बे कितने व्यक्ति हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है यदि B की लम्बाई 176 से.मी. है?
(a) C और B की लम्बाई के बीच का अंतर 4 सेमी है
(b) Y की लम्बाई 155 सेमी है
(c) A की लम्बाई 154 सेमी है
(d) Z और B की ऊँचाई के बीच का अंतर 10 सेमी है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q15. M की सम्भावित लम्बाई कितनी हो सकती है?
(a) 182 सेमी
(b) 156 सेमी
(c) 170 सेमी
(d) 198 सेमी
(e) 159 सेमी