Latest Hindi Banking jobs   »   SEBI Grade A Officer Paper-1 (Phase-1)...

SEBI Grade A Officer Paper-1 (Phase-1) 2020 : कैसे करें क्रैक

SEBI Grade A Officer Paper-1 (Phase-1) 2020 : कैसे करें क्रैक | Latest Hindi Banking jobs_2.1


SEBI has released the notification for the recruitment of 147 Grade A Officers.
Covid-19 के चलते SEBI ने दोनों चरणों की परीक्षा तिथि को संशोधित(revised) कर दिया है और इसे ऑफिसियल वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है. अपडेटेड शेड्यूल के अनुसार अब चरण -1 और चरण -2 का आयोजन क्रमशः 4 जुलाई 2020 और 23 अगस्त 2020 को किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि भी 30 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दी गई है. इसलिए, यदि अपने आवेदन अभी तक नहीं किया है तो कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको चरण -1 के पेपर -1 की प्रिपरेशन की स्ट्रेटेजी बताएँगे.

.

Practice With:
SEBI Assistant Manager Phase I 2020 Online Test Series


SEBI Grade A Phase 1 Exam Pattern:

SEBI ग्रेड A चरण 1 परीक्षा में 2 पेपर शामिल हैं. पेपर 1 सभी streams के लिए common होगा, जबकि पेपर 2 का पैटर्न विभिन्न क्षेत्रों के भिन्न हो सकता है.

SEBI ग्रेड A ऑफिसर चरण -1 (पेपर -1) एक  objective type प्रकार का प्रश्न पत्र होगा. जो 100 अंकों का होगा और इसमें जनरल अवेयरनेस (आसान से मध्यम कठिनाई स्तर के Financial Sector से जुड़े कुछ प्रश्न भी शामिल होंगे) , अंग्रेजी, क्वांट और रीजनिंग आदि सेक्शन शामिल होंगे. चरण II में उन्हीं स्टूडेंट्स को बैठने का मौका दिया जायेगा जो चरण1 में 40% से अधिक अंक प्राप्त करेंगे.

SEBI Grade A Officer Paper-1( Phase-1) Exam Preparation Strategy 2020



General Awareness की तैयारी

इस सेक्शन को स्टैटिक GK, करेंट GK और बैंकिंग अवेयरनेस तीन वर्गों में बांटा गया है.
Static GK इस अनुभाग के लिए, आप Adda247 की बैंकिंग और static awareness की बुक की मदद ले सकते हैं, यह आपके स्थैतिक भाग को कवर करने में मदद करेगा.
Current GK ये करंट अफेयर्स हैं और आमतौर पर पिछले 4-5 महीनों के करेंट अफेयर्स को बैंकिंग क्षेत्र के ट्रेंड के अनुसार में देखे गए, जिनकी तैयारी आपको करनी चाहिए..

regular basis पर समाचार पत्र पढ़ें. newspapers  और current affair magazines को पढ़ते समय मुख्य बिंदुओं को नोट कर लें, जिससे revise करने में मदद मिलेगी.
Banking Awareness इस खंड में बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित प्रश्न जैसे बैंकिंग से संबंधित शब्द, बैंकिंग का इतिहास, सेबी फ़ंक्शंस आदि शामिल हैं, स्थिर बैंकिंग शर्तों और तथ्यों को जानने के लिए Adda247 से बैंकिंग और static awareness books की मदद लें.





English Language की तैयारी
इस सेक्शन को तीन sub section में विभाजित किया जा सकता है: Grammar, Vocabulary और Reading comprehension

Grammar Adda247 Ace english book की मदद ले सकते हैं. It covers all the topics and also the previous year questions.

Practice the grammatical rules that you have learnt.
Vocabulary articles, novels, Magazines पढ़ें जिससे vocabulary स्ट्रांग हो जाए.
Reading comprehension Reading comprehension से सबसे अधिक अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. Newspaper पढ़ें उससे आपको यह टॉपिक solve करने में मदद मिलेगी. economic से सम्बंधित passages हल करने के लिए Economic times न्यूज़पेपर पढ़ें.





Quantitative Aptitude की तैयारी    

  • Arithmetic plays, important role निभाता है इस सेक्शन को crack करने में.
  • प्रश्नों का अभ्यास करने के लिए सभी important formulae  जानें
  • Permutations और CombinationsTime-Speed-Distance, Simple interest और Compound interest पर आधारित प्रॉब्लम जरुर हल करें. .
  • सभी प्रकार के प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास करें.
  • Data Interpretation भी arithmetic topics पर आधारित है.
  • मॉक टेस्ट लें और अपनी गलतियों को सुधारें.



Reasoning Ability की तैयारी

  • नियमित आधार पर पज़ल्स का अभ्यास करें, इससे आपको अपने logical और analytical skills विकसित करने में मदद मिलेगी.
  • Take mocks, इससे परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी.
  • Solve previous years, इससे परीक्षा के स्तर और प्रश्नों को समझने में मदद मिलेगी.
  • प्रतिदिन Inequality, Blood-relation, Coding-decoding आदि आसान विषयों का अभ्यास करें

इस strategy के माध्यम से निश्चित रूप से आपको चरण 1 के पेपर -1 को क्रैक करने में मदद करेगा. इसलिए स्ट्रेटेजी के अनुसार अपनी तैयारी करें.

Direct Link to Apply Online for SEBI Assistant Manager 2020





Practice With:
SEBI Assistant Manager Phase I 2020 Online Test Series

SEBI Grade A Officer Paper-1 (Phase-1) 2020 : कैसे करें क्रैक | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: