Latest Hindi Banking jobs   »   SEBI Assistant Manager 2018: GA Memory...

SEBI Assistant Manager 2018: GA Memory Based Papers | Prelims Exam

प्रिय उम्मीदवारों,

SEBI Assistant Manager 2018: GA Memory Based Papers | Prelims Exam | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SEBI Assistant Manager Prelims Memory Based Questions of GA 2018

चूंकि सेबी सहायक प्रबंधक प्रीलीम्स परीक्षा 2018 परीक्षा खत्म हो गई है, इसलिए आप सभी को स्मृति आधारित प्रश्न पत्रों के लिए उत्साहपूर्वक इंतजार होगा. तो मित्रों, यहाँ हम आपके लिए लाये हैं GA प्रश्न जो पूरी तरह से इस वर्ष के  SEBI Prelims पर आधारित है. यह स्मृति-आधारित पेपर आपको अपनी गलतियों का विश्लेषण करने और आगामी परीक्षाओं में सुधारने में मदद करेगा. हम आपको यह सलाह देंगे की आपको अवश्य ही SEBI Assistant Manager Prelims Exam को देखना चाहिए और उसके अनुसार आगामी IBPS Clerk Mains, Canara Bank PO, IBPS SO, Bihar State Co-operative Bank और अन्य बैंकिंग और बीमा परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए.

जब मेन्स परीक्षाओं की बात आती है तो करेंट अफेयर्स एक महत्वपूर्ण खंड है. करेंट अफेयर्स का अध्यन एक दैनिक कार्य होना चाहिए. आप केवल एक या दो दिन में करेंट अफेयर का पूर्ण अध्यन नहीं कर सकते हैं. दैनिक रूप से इन्हें पढने की आदत बनाइए और प्रति सप्ताह इन्हें रिवाइस कीजिये. यदि आपका लक्ष्य IBPS SO और IBPS Clerk है तो पिछले वर्ष के 6 महीने के करेंट अफेयर सका अध्यन अवश्य करिए. अपनी तैयारी में कोई भी कसर मत छोडिये.

You may also like to Read:
        SEBI Assistant Manager 2018: GA Memory Based Papers | Prelims Exam | Latest Hindi Banking jobs_4.1  SEBI Assistant Manager 2018: GA Memory Based Papers | Prelims Exam | Latest Hindi Banking jobs_5.1
All the Very Best BA’ians for IBPS Clerk Prelims!!

   

SEBI Assistant Manager 2018: GA Memory Based Papers | Prelims Exam | Latest Hindi Banking jobs_6.1