प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको miscellaneous प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज के चारो ओर किताब पढने के लिए इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक भुजा पर बैठेदो मित्रों के मध्य समान दूरी है. उन सभी का मुख केंद्र के बाहर की ओर है. उनमें से प्रत्येक विभिन्न विषय पढता है जैसे गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, कला, उर्दू, विज्ञान और कंप्यूटर लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
A, B जो कंप्यूटर पड़ता है उसे दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. A और C जो उर्दू पढता है उनके मध्य दो विद्यार्थी बैठे हैं. C और D जिसे कला पसंद है उनके मध्य एक विद्यार्थी बैठा हैं. F और C समान भुजा पर बैठे हैं. F, H जो गणित पढ़ रहा है उसके विपरीत बैठा है. H और B मेज की समान भुजा पर बैठे हैं. A, F जो विज्ञान पढता है उसके बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. A का मुख E के सामने नहीं है. वह दो हिंदी पढता है वह कला पढने वाले के विपरीत बैठा है. E हिंदी नहीं पढता है. D के निकटतम पडोसी का मुख G जो अंग्रेजी पढता है उसके सामने है. D और E मेज की समान भुजा पर बैठे हैं.
Q1. निम्नलिखित में से कौन B के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) E
(b) A
(c) H
(d) G
(e) F
Q2. निम्नलिखित में से कौन D के विपरीत बैठा है?
(a) G
(b) F
(c) C
(d) B
(e) A
Q3. E निम्नलिखित में से कौन सा विषय पढता है?
(a) संस्कृत
(b) गणित
(c) कंप्यूटर
(d) हिंदी
(e) अंग्रेजी
Q4. नीचे दिए गए पांच में से चार विकल्प एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं दिए गए विकल्पों में से आपको ज्ञात करना है कि निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) A
(b) H
(c) B
(d) D
(e) F
Q5. निम्नलिखित में से कौन G के विपरीत बैठा है?
(a) E
(b) B
(c) F
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक सात मंजिला इमारत पर रहते हैं. भूतल की संख्या 1 है, पहली मंजिल की संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे ऊपर वाली मजिल 7 तक. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न रंग पसंद है अर्थात लाल, काला, हरा, गुलाबी, सफेद, ग्रे और नारंगी लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी महीने में विभिन्न आय अर्जित करते हैं अर्थात $175, $200, $225, $350, $400, $500 और $1000 लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
A को गुलाबी रंग पसंद है और वह सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन दूसरी मंजिल पर नहीं. A और जो नारंगी रंग पसंद करता है जो की $500 अर्जित करता है उनके मध्य दो मंजिले हैं. नारंगी रंग पसंद करने वाले और G जिसे हरा रंग पसंद है उनके मध्य तीन मंजिले हैं. वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है वह सबसे ऊपर वाली मंजिल पर नहीं रहता है. B सबसे अधिक अर्जित करता है और वह G के आसन्न मंजिलों पर नहीं रहता है. B सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. वह व्यक्ति जिसे लाल रंग पसंद है वह उस व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है जिसे काला रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसे काला रंग पसंद है वह सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. B को काला रंग पसंद नहीं है. D को सफ़ेद रंग पसंद है और वह $225 अर्जित करता है. C, $350 अर्जित करता है और वह सम संख्या वाली मजिल पर रहता है. E और पूर्ण वर्ग की राशि अर्जित करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक मंजिल है. E, B के किसी एक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. E सबसे कम अर्जित नहीं करता है.
Q6. D निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
(e) पांचवीं
Q7. निम्नलिखित में से किसे ग्रे रंग पसंद है?
(a) A
(b) B
(c) D
(d) E
(e) F
Q8. C को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) लाल
(b) काला
(c) हर
(d) गुलाबी
(e) ग्रे
Q9. निम्न्लिल्खित में से कौन $200 अर्जित करता है?
(a) D
(b) A
(c) G
(d) C
(e) E
Q10. A कितनि राशि अर्जित करता है?
(a) $200
(b) $400
(c) $175
(d) $225
(e) $500
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों में उत्तर दिजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:. (सभी संख्याएं दो अंकों की संख्या हैं और सभी को संख्या के मूल्य के आधार पर कुछ तर्क के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है.)
इनपुट: 35 car 21 in 15 park 51 unit 47 held 57 and
चरण I: 57 unit 35 car 21 in 15 park 51 47 held and
चरण II: 51 in 57 unit 35 car 21 15 park 47 held and
चरण III: 47 and 51 in 57 unit 35 car 21 15 park held
चरण IV: 35 park 47 and 51 in 57 unit car 21 15 held
चरण V: 21 held35 park 47 and 51 in 57 unit car 15
चरण VI: 15 car 21 held35 park 47 and 51 in 57 unit
चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
Input: 9 line 37 have 25 enter 15 all 29 unique 31 train
Q11. किस चरण में तत्व ’9 have 15’ इसी क्रम में होगा?
(a) चरणIII
(b) चरण VI
(c) चरण I
(d) चरण II
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. चरण IV में कौन सा तत्व “29” और “31”के ठीक मध्य होगा?
(a) all
(b) train
(c) enter
(d) line
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. चरण II में, निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं छोर से छठे के दायें से दूसरा होगा?
(a) 25
(b) 15
(c) all
(d) 29
(e) train
Q14. उपरोक्त व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) चार
(b) पांच
(c) छ:
(d) सात
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. व्यवस्थापन के बाद निम्नलिखित में से कौन सा चरण V होगा?
(a) 15 line 25 train 29 all 37 enter 31 unique 9 have
(b) 15 line 25 train 29 all 31 enter 37 unique 9 have
(c) 25 line 15 train 29 all 31 enter 37 unique 9 have
(d) 15 line 25 train 29 all 31 enter 37 unique have 9
(e) इनमें से कोई नहीं
यहाँ भी देखें: