Latest Hindi Banking jobs   »   SCI JCA Mock Test Link Active

SCI JCA Mock Test Link Active: सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लिंक हुआ एक्टिव – यहाँ करें एटेम्पट

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की भर्ती शाखा ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) पद के लिए कंप्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। यह परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही, उम्मीदवारों की तैयारी के लिए एक मॉक टेस्ट लिंक भी जारी किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लिंक हुआ एक्टिव

उम्मीदवार अब आधिकारिक मॉक टेस्ट लिंक के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा के फॉर्मेट से परिचित हो सकते हैं। यह अभ्यास लिंक परीक्षा की इंटरफेस और पैटर्न समझने में मदद करेगा।

Click here to Attempt SCI JCA Mock Test 

यह मॉक टेस्ट लिंक और विस्तृत दिशानिर्देश उम्मीदवारों को बेहतर तैयारी और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में सम्मिलित होने में सहायक होंगे।

📅 परीक्षा तिथि और समय

  • परीक्षा की तिथि: 13 अप्रैल 2025

  • समय: शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक

  • समय अवधि: 2 घंटे

📘 परीक्षा पैटर्न और प्रश्न वितरण

परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी, जिसमें कुल 125 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
महत्वपूर्ण: इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

Section Name Question Numbers Number of Questions
General English 1 to 50 50
General Aptitude 51 to 75 25
General Knowledge 76 to 100 25
Computer Knowledge Test 101 to 125 25

निर्देश:

  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मॉक टेस्ट अवश्य दें ताकि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्मेट में सहज महसूस कर सकें।

  • परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना आवश्यक है।

  • परीक्षा संबंधी किसी भी नवीनतम जानकारी के लिए सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से जांचते रहें।

SCI JCA Mock Test Link Active: सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लिंक हुआ एक्टिव – यहाँ करें एटेम्पट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट कहाँ से एटेम्पट करें?

सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव हो गया है जिसे आप यहाँ एटेम्पट कर सकते है

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.