TOPIC: Practice Set
Q1. यदि गाँव R में, कुल 45% महिलाएँ हैं, तो गाँव R में वयस्क पुरुष जनसंख्या का प्रतिशत ज्ञात कीजिए ?
(a) 33%
(b) 35%
(c) 34%
(d) 45%
(e) 55%
Q2. यदि गाँव P में बच्चों की जनसंख्या का, गाँव S में बच्चों की जनसंख्या से अनुपात 3 : 4 है, तो गाँव S में पुरुष बच्चे की जनसंख्या, गाँव P में पुरुष बच्चे की जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?
(a) 100%
(b) 40%
(c) 200%
(d) 250%
(e) 150%
Q3. यदि गाँव U की जनसंख्या, गाँव T की जनसंख्या से 20% अधिक है, तो गाँव T की बाल जनसंख्या का, गाँव U की जनसंख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए ?
(a) 5 : 3
(b) 3 : 2
(c) 1 : 5
(d) 2 : 5
(e) 3 : 5
Q4. गाँव Q की जनसंख्या 6400 है जिसमें 48% महिलाएँ हैं। गाँव Q में व्यस्क महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिए ?
(a) 3328
(b) 3008
(c) 1792
(d) 2048
(e) 2752
Q5. यदि गाँव S और R में पुरुष बच्चों की संख्या समान है, तो गाँव S की जनसंख्या, गाँव R की जनसंख्या से कितने प्रतिशत अधिक है, ज्ञात कीजिए ?
(a) 70%
(b) 75%
(c) 115%
(d) 100%
(e) 25%
Q6. एक नाव धारा के प्रतिकूल एक निश्चित दूरी को 16 मिनट में और समान दूरी को शांत पानी में 12 मिनट में तय कर सकती है। धारा के अनुकूल समान दूरी तय करने में नाव द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए ?
(a) 8 मिनट
(b) 9.6 मिनट
(c) 10 मिनट
(d) 8.8 मिनट
(e) 9.4 मिनट
Q7. कितने तरीकों से, 5 अलग-अलग चॉकलेट को, 5 एक जैसे बॉक्स में रखा जा सकता है, जैसे मानो कि एक बॉक्स में केवल एक चॉकलेट हो सकती है।
(a) 14400
(b) 720
(c) 72
(d) 120
(e) 36
Q8. उदय ने 1200 रुपये उधार पर दिए। कुछ राशि उसने साधारण ब्याज पर 4% प्रति वर्ष की दर से और शेष राशि उसने 5% वार्षिक की दर से साधारण ब्याज पर दी, 2 वर्ष के बाद उसे ब्याज के रूप में 110 रुपये प्राप्त हुए। तो 4% और 5% प्रतिवर्ष साधारण ब्याज पर दी गई राशियाँ क्रमशः क्या हैं ?
(a) Rs 500, Rs 700
(b) Rs 400, Rs 800
(c) Rs 800, Rs 300
(d) Rs 1100, Rs 1100
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक दुकानदार द्वारा खरीदे गए उत्पाद का 20% क्षतिग्रस्त हो जाता है और 30% छूट पर बेचा जाता है। शेष उत्पाद का 10% की छूट पर बेचा जाता है। यदि 30% छूट पर बेचे गए उत्पाद का कुल बिक्री मूल्य और 10% छूट के बीच का अंतर 29,000 रु है, तो सभी उत्पादों के अंकित मूल्य का योग ज्ञात कीजिए ?
(a) 50,000
(b) 40,000
(c) 25,000
(d) 75,000
(e) 60,000
Directions (11-15): दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) का अनुमानित मान ज्ञात कीजिए-
Q11. (2262.98 ÷ 31.01) × (510.01 ÷ 169.99) = ? + 59.91% of 159.988
(a) 113
(b) 123
(c) 133
(d) 143
(e) 153
Q12. 620.99 ÷ 23.01 + 28.11% of 749.899 = ? + 36.001% of 349.93
(a) 111
(b) 101
(c) 91
(d) 121
(e) 131
ALSO CHECK:
Solutions:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material