Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 15th...

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 15th October – Order Ranking & Alphabet/Number based questions

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 15th October – Order Ranking & Alphabet/Number based questions | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:Order Ranking & Alphabet/Number based questions

Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

D, L, N, X, W और V छह मित्र हैं। उनमें से प्रत्येक का वजन अलग-अलग है। L केवल N से भारी है। W केवल दो व्यक्तियों से हल्का है। V सबसे भारी नहीं है। तीसरे सबसे हल्के और सर्वाधिक हल्के व्यक्ति के वजन के बीच का अंतर 12 किग्रा है। D, W से भारी है लेकिन सबसे भारी नहीं है। V का वजन 70 किलो है।


Q1. V से कितने व्यक्ति भारी हैं?

(a) चार

(b) तीन

(c) दो

(d) एक

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. यदि L का भार 66 किग्रा है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) V और L के वजन के बीच का अंतर 6 किलो है।

(b) W का वजन 65 किलो है।

(c) D का वजन 24 किलो है।

(d) L और N के वजन के बीच का अंतर 8 किलो है।

(e) कोई भी सत्य नहीं है


Q3. W का संभावित भार क्या हो सकता है?

(a) 62 किलो

(b) 66 किलो

(c) 80 किलो

(d) 69 किलो

(e) 59 किलो


Q4. यदि Reasonable शब्द के सभी अक्षरों को वर्णानुक्रम में बाएं से दाएं इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि सभी स्वरों को व्यंजन SE पहले व्यवस्थित किया जाता है, तो व्यवस्थित किए जाने के बाद O और S के बीच कितने अक्षर हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) कोई नहीं

(d) तीन

(e) चार


Q5. यदि संख्या 639429687 में, प्रत्येक अंक जो पांच से कम है, में 1 जोड़ा जाता है और प्रत्येक अंक जो पांच से बड़ी है, में से 1 घटाया जाता है तो इस प्रकार बनी संख्या में कितने अंकों की पुनरावृत्ति हो रही है?

(a) दो

(b) एक

(c) कोई नहीं

(d) तीन

(e) चार


Q6. यदि शब्द ‘SUBSCRIBE’ के प्रत्येक अक्षर को बाएं से दाएं वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अक्षरों की स्थिति अपरिवर्तित रहेगी?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) तीन से अधिक


Q7. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा?

AZF    BYG    CXH     DWI    ?

(a) ESJ

(b) EUV

(c) EVJ

(d) DST

(e) FRH


Q8. प्रिया कक्षा में ऊपर से 18वीं और नीचे से 6वीं है। कक्षा में कितने छात्र हैं?

 (a) 29

 (b) 28

 (c) 27

 (d) 23

 (e) इनमें से कोई नहीं


Q9. A, B, C, D और E में, A, B से भारी है लेकिन C से हल्का है। B, केवल E से भारी है। C सबसे भारी नहीं है। यदि वे अपने वजन के क्रम में खड़े हों तो उनमें से कौन बीच में होगा?

 (a) A

 (b) C

 (c) B

 (d) D

 (e) E


Q10. यदि संख्या 1239475 के सभी सम अंकों से 2 गुणा किया जाता है और सभी विषम अंकों में से 1 घटाया जाता है, उसके बाद सभी अंकों को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से दूसरी संख्या है?

(a) 2

(b) 8

(c) 6

(d) 4

(e)  0


Q11. डी गयी व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?

ZA YB XC WD ?

(a) EU

(b) LO

(c) LP

(d) VE

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. दी गई संख्या “46579739” में कितनी संख्याएँ समान स्थान पर रहेंगी जब उन्हें आरोही क्रम में बाएँ से दाएँ व्यवस्थित किया जाएगा?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) इनमें से कोई नहीं।


Q13. यदि शब्द ‘CAREERPOWER’ के पहले, दूसरे, चौथे और सातवें अक्षरों से केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो दायें से शब्द का तीसरा अक्षर कौन सा होगा? यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं तो उत्तर ‘Y’ दें। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो अपना उत्तर ‘Z’ दें।

(a) Y

(b) P

(c) C

(d) Z

(e) M


Q14. यदि संख्या 1436587 में प्रत्येक विषम अंक में 1 जोड़ा जाता है और प्रत्येक सम अंक से 2 घटाया जाता है, तो इस प्रकार बनी नई संख्या में कितने अंक दो बार आएंगे?

(a) केवल 8

(b) केवल 8 और 6

(c) 8, 6 और 4

(d) 2, 4 और 6

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. जब शब्द ‘NIGHTKING’ के अक्षरों को बाएं से दाएं वर्णक्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने अक्षर समान स्थान पर शेष रहेंगे?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं


ALSO CHECK:

SOLUTIONS:

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 15th October – Order Ranking & Alphabet/Number based questions | Latest Hindi Banking jobs_4.1