Latest Hindi Banking jobs   »   SBI SCO Recruitment 2021: स्टेट बैंक...

SBI SCO Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में SBI SCO की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी -Click here to check more detail

SBI SCO Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में SBI SCO की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी -Click here to check more detail | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI SCO Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 13 अगस्त 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी @sbi.co.in पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (Specialist Cadre Officers) की भर्ती के लिए अधिसूचना PDF (Notification PDF) जारी की है। एसबीआई ने इस नोटिफिकेशन में विभिन्न पदों – डिप्टी मैनेजर (एग्री एसपीसीएल), रिलेशनशिप मैनेजर (OMP), प्रोडक्ट मैनेजर (OMP), असिस्टेंट मैनेजर-इंजीनियर (सिविल), असिस्टेंट मैनेजर-इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), और असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन) के रिक्तियां जारी की है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन टेस्ट 25 सितंबर 2021 को होगा. SBI SCO के लिए कुल 68 रिक्तियों को जारी किया गया है. इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस आर्टिकल में नीचे दी गई सभी डिटेल को चेक कर लेना चाहिए.

Latest Updates: SBI ने 15 सितंबर 2021 को SBI SCO एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से SBI SCO 2021 ऑनलाइन परीक्षा के लिए अपना कॉल लैटर डाउनलोड कर सकते हैं:

SBI SCO Admit Card 2021 Out: Download Here

SBI SCO Recruitment 2021: Overview

SBI ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. SBI SCO भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सभी डिटेल को देख लेना चाहिए.

SBI
SCO Recruitment 2021: Overview

Recruitment

SBI SCO Recruitment 2021

Post Names

Deputy Manager, Relationship Manager,
Product Manager, Assistant Manager – Engineer, and Assistant Manager

Number of Vacancies

68

Official Website

@sbi.co.in

Notification PDF Date

13 August

SBI SCO Notification 2021

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 13 अगस्त 2021 को स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (एससीओ) के विभिन्न पदों यानी डिप्टी मैनेजर (OMP), रिलेशनशिप मैनेजर (OMP), प्रोडक्ट मैनेजर (OMP), असिस्टेंट मैनेजर-इंजीनियर (सिविल), असिस्टेंट मैनेजर – अभियंता (विद्युत), और असिस्टेंट मैनेजर (विपणन और संचार) के लिए 68 रिक्तियों को जारी किया है। सभी पदों की आधिकारिक PDF का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

POST

PDF

SBI SCO – Deputy
Manager, Relationship Manager & Product Manager

Click Here

SBI SCO – Assistant
Manager -Engineer (Civil), Assistant Manager – Engineer (Electrical)

Click Here

SBI SCO – Assistant
Manager (Marketing & Communication)

Click Here

Also Read: जानिए SBI स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) को कितना मिलता है वेतन?

SBI SCO Recruitment 2021: Important Dates

उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए जारी SBI SCO की भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों को चेक कर लेना चाहिए. नीचे दी गई टेबल में सभी महत्वपूर्ण तिथियां दी गई है.

SBI SCO Recruitment 2021: Important Dates

Events

Dates

Notification Released

13th August 2021

Application Starts

13th August 2021

Application Ends

2nd September 2021

Online Test

25th September 2021

SBI SCO Recruitment 2021: Apply Online

SBI SCO ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2021 को शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. SBI SCO में विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है.

Click Here to Apply for SBI SCO Recruitment 2021


SBI SCO Recruitment 2021: Age Limit

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले SBI SCO की आयु सीमा को भी लेख लेना चाहिए.

SBI SCO Recruitment 2021: Age Limit

Deputy Manager (Agri
Spcl)

25 – 35 years

Relationship Manager
(OMP)

25 – 35 years

Product Manager (OMP)

25 – 35 years

Assistant Manager –
Engineer (Civil)

21 – 30 years

Assistant Manager –
Engineer (Electrical)

21 – 30 years

Assistant Manager
(Marketing & Communication)

30 years maximum

SBI SCO Recruitment 2021: Application Fees

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले SBI SCO 2021 की एप्लीकेशन फी को चेक कर लेना चाहिए. SBI SCO 2021 भर्ती का श्रेणीवार शुल्क नीचे दिया गया है.

SBI SCO Recruitment 2021: Application Fees

Categories

Fees

Gen/EWS/OBC

Rs. 750

SC/ST/PWD

Nil

SBI SCO Vacancies 2021

The State Bank Of India has released a total of 69 Vacancies for SBI SCO Recruitment 2021. Interested candidates must check the detailed vacancies from the table given below before applying online.

SBI SCO Vacancies 2021

Post

Vacancies

Deputy Manager

10

Relationship Manager 

06

Product Manager

02

Assistant Manager

50

Circle Defence Banking Advisor

01

Total

69

SBI SCO Recruitment 2021: Selection Process

SBI SCO भर्ती 2021 के विभिन्न पदों की चयन प्रक्रिया अलग-अलग है। नीचे दी गई टेबल में SBI SCO  2021 की पूरी चयन प्रक्रिया दी गई हैं.

SBI
SCO Recruitment 2021: Selection Process

Posts

Selection Process

Deputy Manager (Agri
Spcl)

Shortlisting and
Interview

Relationship Manager
(OMP)

Shortlisting and
Interview

Product Manager (OMP)

Shortlisting and
Interview

Assistant Manager –
Engineer (Civil)

Online Test and
Interview

Assistant Manager –
Engineer (Electrical)

Online Test and
Interview

Assistant Manager
(Marketing & Communication)

Shortlisting and
Interview

SBI SCO Recruitment 2021: Exam Pattern

SBI SCO परीक्षा 2021 में 170 प्रश्न होंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 135 मिनट का समय मिलेगा. उम्मीदवारों को प्रोफेशनल नॉलेज के लिए 45 मिनट और बाकी बचे तीन विषयों के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा. स्टूडेंट्स नीचे टेबल में विस्तृत SBI SCO परीक्षा पैटर्न 2021 का को चेक कर सकते है.

Sections

No. of Questions

Marks

Duration

Reasoning

50

50

90 Minutes

Quantitative Aptitude

35

35

English Language

35

35

Civil or Electrical Engineering

50

100

45 Minutes

Overall

170

220

135 Minutes

रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी भाषा के सेक्शन केवल क्वालिफाइंग सेक्शन हैं, साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रोफेशनल नॉलेज के पेपर की न्यूनतम कटऑफ को क्लियर करना होगा.

SBI SCO Syllabus 2021

SBI SCO सिलेबस, आगामी SBI SCO परीक्षा की तैयारी करते समय सभी उम्मीदवारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है. विस्तृत पाठ्यक्रम को पहले से जानने से छात्रों को SBI SCO परीक्षा 2021 में पूछे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण विषयों को कवर करने में मदद मिलती है. SBI SCO परीक्षा में 4 टॉपिक होंगे. SBI SCO उम्मीदवारों के विस्तृत पाठ्यक्रम को चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा:

SBI SCO Syllabus 2021

SBI SCO Admit Card 2021

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI SCO परीक्षा 2021 से एक सप्ताह पहले एसबीआई एससीओ एडमिट कार्ड 2021 जारी करेगा. SBI SCO एडमिट कार्ड में आवेदक के सभी विवरण, परीक्षा केंद्र का पता, महत्वपूर्ण निर्देश आदि दिए होंगे. उम्मीदवारों को अपने हॉल टिकट के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए इस आर्टिकल को या एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहना चाहिए. 

FAQs: SBI SCO Recruitment 2021

Q1. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI SCO 2021 भर्ती कब जारी करेगा?

Ans. एसबीआई ने 13 अगस्त 2021 को SBI SCO 2021 के लिए भर्ती जारी की है.


Q2. एसबीआई एससीओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

Ans. एसबीआई एससीओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क जनरल / ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के लिए 750 रुपये है.


Q3. SBI SCO भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. एसबीआई एससीओ भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2021 है।


Q4. SBI SCO 2021 में रिक्तियों की कुल संख्या कितनी है?

Ans. SBI SCO 2021 में कुल रिक्तियों की संख्या 68 है.

SBI SCO Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में SBI SCO की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी -Click here to check more detail | Latest Hindi Banking jobs_4.1