Quantitative Aptitude Quiz For SBI PO/Clerk Prelims
Directions (1-5): निम्न प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा?
Q1. 2⁵ + 2¹⁰ = ? × 12
Q4. 360 का 115% + 270 का 180% = ? × 225
414 + 486 = ? × 225
? = 900/225 = 4
Q6. एक कंटेनर में शराब भरी हुई है. एक व्यक्ति कंटेनर से 20% शराब निकालता है और इसके स्थान पर चीनी का घोल भर मिला देता है. वह इस प्रक्रिया को तीन और बार दोहराता है, जिससे कंटेनर में केवल 512 ग्राम शराब शेष रह जाती है, कंटेनर का शेष भाग चीनी के घोल से भरा है. कंटेनर में शराब की आरम्भिक मात्रा कितनी थी?
Q7. समान धारिता वाले तीन कंटेनरों में दूध से पानी का अनुपात क्रमशः 3 : 2, 7 : 3 और 11 : 4 होता है, इन तीन कंटेनरों को एकसाथ मिला दिया जाता है. अंतिम मिश्रण में पानी से दूध का अनुपात कितना है?
Q8. एक मिश्रण में एसिड की मात्रा और पानी की मात्रा का अनुपात 1 : 3 है . यदि मिश्रण में 5 लीटर एसिड और मिलाया जाता है, तो नया अनुपात 1 : 2 हो जाता है, नए मिश्रण की मात्रा कितने लीटर है?
(x + 5): 3x = 1: 2
3x × 1 = (x + 5) 2 ⇒ x = 10
The quantity of new mixture = x + 3x + 5 = 4x + 5 = 40 + 5 = 45 litre
Q9. एक दूधिया प्रति लीटर दूध के लिए 6.40 रु. अदा करता है. वह पानी मिलाकर इसे 8 रु. प्रति लीटर की दर से बेच देता है, जिससे उसे 37.5% लैब प्राप्त होता है. ग्राहक को पानी और दूध का क्या समानुपात प्राप्त होता है ?
Q10. दूध से भरे एक कंटेनर से 4 लीटर दूध निकाला जाता है, और फिर पानी से भर दिया जाता है. यह प्रक्रिया तीन और बार दोहराई जाती है. कंटेनर में शेष बचे दूध की मात्रा से पानी का अनुपात 16 : 65 हो जाता है. आरम्भ में कंटेनर में कितना दूध था?
Directions (11-15): दी गयी संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आयेगा?
Q11. 36, 20, ?, 8, 6, 5
Q12. 748, 737, 715, 682, 638, ?
Q13. 7 16 141 190 919 (?)
7 + 3² = 7 + 9 = 16
16 + 5³ = 16 + 125 = 141
141 + 7² = 141 + 49 = 190
190 + 9³ = 190 + 729 = 919
919 + 11² = 919 + 121 = 1040
Q14. 36 18 27 67.5 236.25 ?
Q15. 24 536 487 703 678 ?
The number should be 678 + 64 = 742