SBI PO Quantitative Aptitude Quiz
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले होते हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता के साथ निपटा लेने पर, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक दिला सकता है। नवीनतम पैटर्न प्रश्नों में से सर्वश्रेष्ठ के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड क्विज़ निम्नलिखित है:
Directions (1-5): दी गयी तालिका में श्रीमान शर्मा द्वारा छह भिन्न वस्तुओं पर पांच भिन्न महीनों में किये गये भिन्न व्ययों (उनकी मासिक आय में से) को दर्शाया गया है. तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नोट : तालिका में कुछ आंकड़े प्रतिशत में, कुछ रुपयों में दिए गये हैं और कुछ आंकड़े लुप्त हैं.
यदि किसी लुप्त आंकड़े की आवश्यकता है, तो पहले उसे ज्ञात कीजिये और फिर उत्तर दीजिये.
Q1. यदि जून का कुल व्यय 73,600 रु. था, तो उसकी पत्नी के मेकअप का व्यय उसके मासिक वेतन का कितना प्रतिशत है?
Q2. यदि सभी पांच महीनों में एकसाथ भोजन पर औसत व्यय 33,360 रु. है, तो जुलाई में भोजन का व्यय, इसी महीने में फर्नीचर पर होने वाले व्यय का लगभग कितना प्रतिशत है ?
Q3. यदि जून के महीने में बच्चों की फीस और सितंबर के महीने में हाउस टैक्स पर होने वाले व्यय के मध्य का अनुपात 3: 4 है, तो सितंबर के महीने में हाउस टैक्स पर व्यय कुल वेतन का कितना प्रतिशत है?
Q4. यदि अक्टूबर महीने में कुल व्यय 1,02,000 रु. था, तो अक्टूबर के महीने में श्रीमान शर्मा द्वारा फर्नीचर पर व्यय, उनके मासिक वेतन का कितना प्रतिशत है?
Q5. यदि सभी महीनों में कपड़ों पर होने वाला कुल व्यय, उनके मासिक वेतन का 50% हो, तो अगस्त में कपड़ों पर होने वाला व्यय, इसी महीने में पत्नी के मेकअप पह होने वाले व्यय का कितना प्रतिशत है?
Directions (6-10): दिए गये प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर लगभग क्या मान आएगा?
Q6. 21.01² + 31.9² – 40.01² = ? – 26.9²
Q7. 400.01 का 34.98 % + 249.98 का 44.97 % = ? का 199%
Q8. 11.89 ÷ 2.87 + 124.9 ÷ 4.98 = ? का 9.9%
Q9. √1294 + √674 + ∛729.12=?का 40.01%
Q11. एक 5 सेमी के घन को 1 सेमी के संभवतम घनों में काटा जाता है. सबसे बड़े घन के पृष्ठीय क्षेत्रफल से सबसे छोटे घनों के पृष्ठीय क्षेत्रफल के योग का कितना अनुपात है?
The volume of each of the smaller cubes = 1³ = 1 cm³.
Therefore, one would get 125 smaller cubes.
The surface area of the larger cube = 6a² = 6(5²) = 6 × 25 = 150 cm²
The surface area of each of the smaller cubes = 6 (1²) = 6 cm²
Therefore, surface area of all of the 125, 1 cm³ cubes = 125 × 6 = 750 cm²
Therefore, the required ratio = 150 : 750 = 1 : 5
Q12. चार घोड़े 70 मी भुजा वाले एक वर्गाकार खेत के चारों कोनों को चर रहे हैं.रस्सी की लम्बाई, इसकी भुजा की आधी है. घोड़ों द्वारा बिना चरा शेष भाग कितना है ?
The area covered by each horse should be equal to the area of sector with radius of 70/2 = 35 m(length of the rope).
Total area covered by the four horses = 4* area of sector of radius 35 metres = Area of circle of radius 35m.
Area left ungrazed by the horses = Area of square field - Area covered by four horses.
= 70² - (22/7) × 35 × 35 = 4900 - 3850 = 1050 sq.m.
Q13.
विशेष रूप से 1, 3, 4, 5, 6 अंकों के प्रयोग से चार अंकों की सभी सम्भव संख्याओं के प्रयोग से बनी संख्याएं. इनमें से कितनी संख्याएं पांच से भाज्य हैं?
Q14. दस बिंदुओं को एक जहाज में इस प्रकार चुना जाता है कि उनमें से कोई भी तीन समरैखिक न हों. इन तीनों बिन्दुओं को मिलाकर अलग-अलग कितनी सीधी रेखाएं बनाई जा सकती हैं ?
Q15. 6 लड़कों और 4 लड़कियों के एक समूह में, चार छात्रों को चुना जाना है. उन्हें ऐसे कितने भिन्न तरीकों से चुना जा सकता है कि उनमें कम से कम एक लड़का जरूर हो?