Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Previous Essay Topics Asked...

SBI PO Previous Essay Topics Asked in Hindi: यहाँ देखें SBI PO परीक्षा में पिछले वर्षों में पूछे गए निबंधों के विषय

 

SBI PO Previous Essay Topics Asked in Hindi: यहाँ देखें SBI PO परीक्षा में पिछले वर्षों में पूछे गए निबंधों के विषय | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसा कि हम सभी जानते है भारतीय स्टेट बैंक पहले ही SBI PO भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर चुका है. साथ ही SBI ने SBI PO 2021 प्रिलिम्स परीक्षा के लिए तारीखों और एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है और SBI PO 2021 प्रिलिम्स परीक्षा अब बहुत ही नजदीक है. वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा को पास करेंगे, वे मेन्स परीक्षा के लिए पात्र होंगे और मेन्स क्लियर करने वाले सभी उम्मीदवारों को SBI PO भर्ती 2021 के अंतिम चरण यानि इंटरव्यू राउंड के के लिए बुलाया जाएगा.

 

किसी भी परीक्षा को क्लियर करने के लिए सबसे जरूरी है कि सभी उम्मीदवारों को पिछले वर्षों की परीक्षा में पूछे गए टॉपिक्स और प्रश्नों की अच्छी तरह जानकारी हो क्योंकि इससे उन्हें परीक्षा के लिए अपनी स्ट्रेटेजी बनाने में मदद मिलती है. SBI PO परीक्षा की तैयारी में सभी उम्मीदवारों की मदद करने और उन्हें पिछले वर्षो के प्रश्न पैटर्न आदि के बारे में बताने के लिए हम यहाँ SBI PO के  पिछले वर्षो के निबंध के विषयों के बारे में जानकारी आपको साझा कर रहे है.

SBI PO Previous Year Essay Topics

SBI सभी उम्मीदवारों की भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर करता है, और सभी उम्मीदवारों को भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रत्येक चरण को पास करना होता है। SBI PO मेन्स परीक्षा 2021 ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों है, इसलिए उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए और डिस्क्रिप्टिव परीक्षा के पैटर्न का ओवरव्यू करने के लिए हम SBI PO मेंस के पिछले वर्षो के निबंध के जो भी विषय थे वो नीचे आर्टिकल में प्रदान कर रहे हैं जिससे उम्मीदवारों की तैयारी को बेहतर करने में मदद मिलेगी. SBI PO मेंस के पिछले वर्षो के निबंध के विषय इस प्रकार है:

SBI PO 2013

  • Women Entrepreneurs in India/भारत में महिला उद्यमी
  • Importance of Investment/निवेश का महत्व
  • Essay on SME/एसएमई पर निबंध
  • Banks play a vital role in day to day life/बैंक दैनिक जीवन में कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
  • Entrance Exam – An evil/प्रवेश परीक्षा – एक बुराई
  • Pros n cons of winning the lottery/लॉटरी जीतने के फायदे और नुकसान
  • Women Bill/महिला विधेयक
  • Women security at the workplace is a deep concern/कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा एक गहरी चिंता
  • Inclusive growth/समांवेशी विकास
  • Cottage Industriesकुटीर उद्योग
  • Socialism/समाजवाद
  • Blessings of science/विज्ञान का आशीर्वाद
  • Dowry deaths/दहेज हत्याएं
  • My Motherland/मेरी मातृभूमि
  • Banks are manufacture of money/बैंक पैसे का निर्माण कर रहे हैं 
  • Features of economic recession./आर्थिक मंदी की विशेषताएं
  • A day when everything went wrong./एक दिन जब सब कुछ गलत हो.
  • The risks of trading at the stock market/शेयर बाजार में ट्रेडिंग के जोखिम
  • The impact of interest rate changes on the economy,अर्थव्यवस्था पर ब्याज दर में बदलाव का प्रभाव
  • Responsibility of media in molding public opinion/जनमत को ढालने में मीडिया की जिम्मेदारी

SBI PO- 2014

निम्नलिखित में से किसी एक पर लगभग 250 शब्दों का निबंध लिखिए:-

  • How Education for economics can be put into college?/अर्थशास्त्र के लिए शिक्षा को कॉलेज में कैसे रखा जा सकता है?
  • Is election commission right in banning election symbols during the casting of votes?/क्या चुनाव आयोग का वोट डालने के दौरान चुनाव चिन्हों पर प्रतिबंध लगाना सही है?
  • Roll of uneducated people in Indian Economy/भारतीय अर्थव्यवस्था में अशिक्षित लोगों की भूमिका

Also Check:

    SBI PO – 2015

    निम्नलिखित में से किसी एक पर लगभग 250 शब्दों का निबंध लिखिए:-

    • One Rank One Pension – Pros & Cons of its implementation/वन रैंक वन पेंशन – इसके कार्यान्वयन के पक्ष और विपक्ष.
    • E-Commerce – An Ethical Problems/ई-कॉमर्स – एक नैतिक समस्या.
    • India’s Dependence on Monsoon/भारत की मानसून पर निर्भरता

    SBI PO-2016

    निम्नलिखित में से किसी एक पर लगभग 300 शब्दों का निबंध लिखिए:-

    • Essay on effect of Pokemon Go/पोकेमॉन गो के प्रभाव पर निबंध
    • Essay on positive effects of Hike in the salary of an employee on the economy/अर्थव्यवस्था पर एक कर्मचारी के वेतन में वृद्धि के सकारात्मक प्रभावों पर निबंध
    • Essay on importance of History of nation/राष्ट्र के इतिहास के महत्व पर निबंध।.

    SBI PO – 2017

    निम्नलिखित में से किसी एक पर लगभग 150 शब्दों में निबंध लिखिए:-

    • Write an essay on the positive and negative impact of technology/प्रौद्योगिकी के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों पर एक निबंध.
    • Write an essay on effect of social media and its consequences on our population/सोशल मीडिया के प्रभाव और हमारी जनसंख्या पर इसके परिणामों पर एक निबंध. 

    SBI PO – 2018

    निम्नलिखित में से किसी एक पर लगभग 150 शब्दों का निबंध लिखिए:-

    • Based on Bitcoin/बिटकॉइन पर आधारित
    • Based on Monsoon/मानसून पर आधारित
    • Based on Projects and Assignments/परियोजनाओं और असाइनमेंट के आधार पर

    SBI PO – 2019

    • Digital Literacy/डिजिटल साक्षरता
    • E-commerce impact on traditional business/पारंपरिक व्यवसाय पर ई-कॉमर्स का प्रभाव
    • Precaution to be used while using online banking/ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियां.

    SBI PO 2020 Mains Descriptive Paper

    डिस्क्रिप्टिव पेपर में 50 अंकों के दो प्रश्न (पत्र और निबंध) होते हैं।  आवेदकों को 30 मिनट के भीतर दोनो प्रश्नों को पूरा करना होता है।

    Letter (150 words)

    • The letter to the editor to encourage youth to join the armed forces/युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए संपादक को पत्र
    • To the Manager by Bank customer to close the bank account/बैंक ग्राहक द्वारा प्रबंधक को बैंक खाता बंद करने के लिए.

    Essay (250 words)

    • Efficient use of natural resources/प्राकृतिक संसाधनों का कुशल उपयोग.
    • Pros and Cons of Online Education/ऑनलाइन शिक्षा के पक्ष और विपक्ष

    Must Check,

    SBI PO Previous Essay Topics Asked in Hindi: यहाँ देखें SBI PO परीक्षा में पिछले वर्षों में पूछे गए निबंधों के विषय | Latest Hindi Banking jobs_4.1