SBI PO Prelims 2018 Exam Result is out. Check your SBI PO result here.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ऑनलाइन SBI PO 2018 की प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. जो 1 जुलाई और 8 जुलाई 2018 को आयोजित की गयी थी. हम उन उम्मीदवारों को बधाई देते हैं जिन्हें एसबीआई पीओ 2018 की मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है जो 04 अगस्त 2018 को आयोजित की जायेगी. और जिनका चयन नहीं हुआ है उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आपके पास आगे परीक्षाओं की एक लम्बी कतार है.
अपने SBI PO परिणाम की जांच के लिए निम्नलिखित लिंक का पर क्लिक करें
नोट: आज पहले प्रकाशित पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणामों में कुछ पंजीकरण संख्या दोहराई गई थी. SBI को उस पर खेद है. कृपया नीचे संशोधित सूची देखें.
अब वे सभी जो चयनित हुए हैं, अपनी तैयारी लिए कमर कस लें क्योंकि प्रतिस्पर्धा वास्तव में कठिन होगी. अपने आप को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार करें और अपनी तैयारी में कोई कसर न छोड़े. केवल अभ्यास ही परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकता है। Store.adda247.com पर जाकर सबसे अद्यतन और नवीनतम पैटर्न आधारित परीक्षण श्रृंखला का अभ्यास करें.
सभी चयनित उम्मीदवारों के लिए बहुत बहुत बधाई !!!




IBPS RRB Clerk Prelims Result 2025 कब आए...
12th January Daily Current Affairs 2026:...
EMRS Cut Off 2025: EMRS Tier-1 परीक्षा क...



