SBI PO Mains Exam 2018-19 पिछले वर्ष 4 अगस्त को आयोजित की गई थी। इस वर्ष के IBPS परीक्षाओं का कैलेंडर पहले ही आ चुका है और SBI PO परीक्षा की अधिसूचना भी अप्रैल 2019 में आने होने की उम्मीद है, अब आपको उनके लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। और जब बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी की बात आती है या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की बात की जाती है, तो हालिया परीक्षाओं में जो पूछा जा रहा है, उसका अंदाजा होना जरूरी है। उसके लिए, आपको पहले से आयोजित परीक्षाओं के मेमोरी आधारित प्रश्न पत्रों का अभ्यास करना होगा। तो, आपको पिछले वर्ष के एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों से परिचित होने में मदद करने के लिए, यहाँ इसका मेमोरी आधारित पेपर पूरी तरह से परीक्षा के नवीनतम पैटर्न पर आधारित है। SBI PO Mains Exam 2018-19 के इस मेमोरी आधारित पेपर को हल करें और आगामी परीक्षाओं को सर्वोत्तम तरीके से हल करने का तरीका जानें।
Download Memory-based Paper of SBI PO Mains Exam 2018 (Quantitative Aptitude Questions)
Download Memory-based Paper of SBI PO Mains Exam 2018 (Quantitative Aptitude Solutions)
Download Memory-based Paper of SBI PO Mains Exam 2018 (English Language Questions)
Download Memory-based Paper of SBI PO Mains Exam 2018 (English Language Solutions)
Quant and English Paper will be provided soon…