जैसा कि हम जानते हैं कि बहुप्रतीक्षित परीक्षा यानी SBI PO मेंस 2019 कल आयोजित होने वाली है। तो, हम आपको रीज़निंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड पर फुल-लेंथ MCQs प्रदान कर रहे हैं। रीज़निंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड सेक्शन में अधिकतम अंक हासिल करने के लिए इन फुल-लेंथ MCQs का अभ्यास करें।
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(i)- A@ का अर्थ है वह व्यक्ति जो A से दोगुनी राशि अर्जित करता है और A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है.
(ii)- A# का अर्थ वह व्यक्ति जो A से 700 रूपये अधिक अर्जित करता है और A के ठीक बाएं बैठता है.
(iii)- A% का अर्थ वह व्यक्ति जो A से 550 रूपये कम अर्जित करता है और A के बाएं से चौथे स्थान पर बैठता है.
(iii)- A& का अर्थ A और A के बाएं से तीसरे व्यक्ति की आय के मध्य का अंतर 450 रूपये है. A उस व्यक्ति से अधिक अर्जित करता है.
आठ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं, कुछ उत्तर की ओर जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. उनके पास धन की भिन्न राशि है. P, Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है उसके पास P से 0.5 गुना धन है. वह व्यक्ति जिसके पास T से 2000 रूपये कम है वह T के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. चार से अधिक व्यक्ति P और V जो Q के दायें बैठा है उनके मध्य बैठे हैं. U और S, P के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं.V, T से 0.25 गुना अर्जित करता है जो W के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. T न तो P का न ही V का निकटतम पडोसी है. S उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जो P के बाएं से दूसरे स्थान पर है. R और S, P के समान दिशा की ओर उन्मुख है. S उत्तर की ओर उन्मुख नहीं है. R, Q के विपरीत दिशा में बैठा है और Q के बाएं बैठा है. वह व्यक्ति जिसके पास 2500 रूपये हैं वह W जो V के समान दिशा की ओर उन्मुख है उसके बाएं बैठा है.
Q1. यदि कूट W# है तो W के पास कितनी राशि है?
3000
1800
6500
1050
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q2. यदि कूट U@, V% और T# है तो U, Q और R की कुल राशि कितनी है?
17500
15000
10000
12400
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q3. निम्नलिखित में से कौन S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
वह व्यक्ति जो Q के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
वह व्यक्ति जिसके पास P से 1.4 गुना अधिक राशि है
वह व्यक्ति जिसके पास S के दोगुना राशि है
वह व्यक्ति जिसके पास S से 3500 अधिक राशि है
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q4. यदि कूट ‘U& और R%’ है, तो U और R के मध्य राशि का अंतर क्या है?
250
300
400
700
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q5. निम्नलिखित में से कौन W के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
P
Q
R
T
U
Solution:
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक तीन पीढ़ी वाले परिवार के सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G अलग-अलग वर्षों में जन्में थे 1969, 1974, 1981, 1985, 1989, 2009 और 2016. (दिए गए व्यक्तियों की आयु की गणना वर्ष 2019 के आधार पर की गई हैं और सभी व्यक्ति समान दिन और समान माह में पैदा हुए हैं). F, A की पोती है. B, A से 20 वर्ष छोटा है. E, G की माँ है. C के केवल दो बच्चे हैं. E, B से विवाहित नहीं हैं. D, C से बड़ा है. E का पुत्र E की पुत्री से 7 वर्ष छोटा है. B, D का पुत्र है और अपने भाई से 8 वर्ष छोटा है. G की माँ, C से 4 वर्ष छोटी है. G, B की भतीजी/भांजी नहीं है. A और उसके पुत्र विषम संख्या वाले वर्षों में पैदा हुए हैं.
Q6. निम्नलिखित में से कौन 1981 में पैदा हुआ था?
D
E का पति
G
F का भाई
A
Solution:
Q7. C, G से किस प्रकार संबंधित है?
माँ
अंकल
पिता
पुत्र
बहन
Solution:
Q8. B और G की माता की आयु के मध्य कितना अंतर है?
7 वर्ष
10 वर्ष
15 वर्ष
4 वर्ष
6 वर्ष
Solution:
Q9. A निम्नलिखित में से किस वर्ष में पैदा हुआ था?
1969
1985
1989
1981
2009
Solution:
Q10. निम्नलिखित में से कौन F की दादी है?
E
B
C
A
D
Solution:
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. एक निश्चित कूट भाषा में:
“Change Sudden Electric” को “M8# V24# X22*” लिखा जाता है “Report Pointed Nature” को “G9# V13* W11*” लिखा जाता है “Polity State Optimal” को “V8# B11# O12*” लिखा जाता है
Q11. दी गई कूट भाषा में ‘Assignment’ का अर्थ क्या है?
H26*
G26#
H26#
G26*
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q12. ‘V21*’ को निम्नलिखित में से किसके लिए कूटित किया जा सकता है?
Frontlitie
Frizzle
Fuzzier
Person
Finance
Solution:
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘Horizontal’ को किस प्रकार कूटित किया जा सकता है?
S15#
O19#
S15*
O19*
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q14. ‘V13*’ निम्नलिखित में से किसका कूट हो सकता है?
Report
Pointed
Nature
State
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q15. दी गई कूट भाषा में ‘Need Optimal Arrangement’ को किस प्रकार कूटित किया जा सकता है?
Directions (19-20): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन के बाद तीन या चार तर्क दिए गए हैं, जिनकी संख्या I, II, III और IV है। आपको निर्धारित करना है कि कौन सा/से तर्क ‘प्रबल’ है/हैं और कौन सा/से तर्क कमजोर है/हैं और उसके अनुसार आपको प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से प्रश्न का उत्तर देना है.
Q19. कथन: क्या भारत को सभी संभावित क्षेत्रों में कम्प्यूटरीकरण के लिए जाना चाहिए? तर्क: I. हाँ. यह कार्य में दक्षता और सटीकता लाएगा. II. नहीं, यह स्मारकीय मानव संसाधनों के लिए एक अन्याय होगा जो वर्तमान में कम आंका गया है. III. नहीं, कम्प्यूटरीकरण बहुत अधिक धन की मान करता है. हमें उस पर पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए. IV. हां, जब उन्नत देश हर क्षेत्र में कंप्यूटर पेश कर रहे हैं, तो भारत कैसे पिछड़ सकता है?
केवल I मजबूत है
केवल I और II मजबूत हैं
केवल I और III मजबूत है
केवल II और III मजबूत है
सभी मजबूत है
Solution:
Clearly, the need of today is to put to better use the
underutilized human resources. Computers with better and speedy efficiency can
accomplish this. So, argument I holds, while II does not. Computerization is a
much beneficial project and investment in it is not all a waste. So, III is not
strong. Further, development in a new field is not a matter of merely following
up other countries. So, IV also does not hold strong.
Q20. कथन: क्या भारत को तुरंत अपनी खदानों से कोयला खोदना बंद कर देना चाहिए? तर्क: I. हां, कोयले का वर्तमान स्टॉक लंबे समय तक नहीं रहेगा यदि हम वर्तमान दर पर खनन जारी रखते हैं. II. नहीं, हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत नहीं है. III. नहीं, इससे लाखों लोगों को नुकसान होगा और उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और उद्योग पर भी.
केवल I और II मजबूत हैं
केवल II और III मजबूत हैं
केवल I और III मजबूत हैं
सभी मजबूत है
कोई मजबूत नहीं है
Solution:
Though the reserves of coal are limited yet stopping its use till alternate source of energy have been discovered, is no solution to conserve it. So, I is not strong. It is true that we haven’t till date found a renewable source of energy which is available in plenty and can substitute coal. So, II holds strong. Further, stopping coal mining would surely throw the engaged workers out of employment. So, III also holds strong.
Directions (21-25 नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और I और II दो कथन दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये.
Q21. पांच व्यक्ति A, B, C, D और E एक ही सप्ताह के पांच अलग-अलग दिनों में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, जो सोमवार से शुरू होकर शुक्रवार तक होंगे। गुरुवार को कौन जाता है? I. केवल दो व्यक्ति E और C के बीच छुट्टी पर जाते हैं। C और A के बीच दो से अधिक व्यक्ति छुट्टी पर जाते हैं। II. D के ठीक पहले E छुट्टी पर जाता है। D और C के बीच केवल एक व्यक्ति छुट्टी पर जाता है। A, B से पहले जाता है।
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:
By combining both the statement we can find B goes on Thursday.
Q22. P, Q, R, S, T और U एक वृत्त में बैठे हैं, जिनका मुख वृत्त के केंद्र की ओर है। Q के ठीक दाएं कौन बैठा है? I. P, S की ओर उन्मुख हैं। केवल R, P और Q के मध्य में है। U, T और P के मध्य में है। II. U, T के ठीक बायीं ओर है। केवल S, Q और T के मध्य में है। R, U के आसन्न नहीं है।
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:
By statement II we can find R sits immediate right of Q.
Q23. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक छह मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और शीर्ष की मंजिल की संख्या 6 है। A और C के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं? I. C एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। F और C के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं। A, F के नीचे रहता है। II. चार व्यक्ति B और D के बीच रहते हैं। B और C के बीच कोई नहीं रहता है। E, F के ठीक ऊपर रहता है। B, D के ऊपर रहता है।
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:
Both statements are insufficient to give answer.
Q24. कूटभाषा में ‘Me’ का क्या अर्थ है? I. उस कूटभाषा में, ‘Me Bo Ta’ का अर्थ ‘Economy Prime Factor’ है और ‘Xz Se Me’ का अर्थ ‘Best Prime Study’ है II. उस कूटभाषा में, ‘ La Me Ta’ का अर्थ ‘Hard Study Group’ है और ‘Lz Me Ta’ का अर्थ ‘Find Study Group’ है
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:
By using first statement we can find code of ‘Prime’ is ‘Me’.
Q25. S, N से किस प्रकार सम्बन्धित है ? I. S का पति , N की माता का एकमात्र पुत्र है. N एक महिला है . II. S का भाई, N की माता का पति है
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:
By using first statement we can find S is sister-in-law of N.
Directions (26-27): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाएं क्रमांक I और II दी गई हैं। एक पूर्वधारणा मानी हुई या गृहीत होती है। कथनों और नीचे दी गई पूर्वधारणाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निर्णय कीजिए कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। उत्तर दीजिए-
Q26. कथन: “यदि आप मुझसे कठिन चुनैतियों के बारे में पूछे जिनका मैंने सामना किया, मैं कहूंगा मेरी सरकार की पहली प्राथमिकता वर्तमान कानून व्यवस्था में सुधार करना होना चाहिए। इसके बाद वस्तुओं के मूल्य का मुद्दा होना चाहिए।” श्रीमान रॉय, क्लिंटन देश के नए नियुक्त पीएम: पूर्वधारणायें I. यदि क्लिंटन देश के नागरिक चैन की नींद सोते हैं, तो वह अपने परिवार को भोजन प्रदान करने के बारे में सोच सकते हैं, शिक्षा पर विचार कर सकते है और देश में स्वतंत्र रूप से भ्रमण कर सकते हैं। II. वस्तुओं के मूल्य आम आदमी को बड़े स्तर पर प्रभावित करते हैं।
यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है
यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है
यदि या तो I या II अन्तर्निहित है
यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित है
यदि I और II दोनों अन्तर्निहित हैं
Solution:
I is not implicit. II is not implicit because the PM only assumes that law and order affects the common man more than prices do.
Q27. कथन: “यदि आप किसी अनसुलझे उपभोक्ता विवाद में हैं, तो असहाय महूसस न करें, अपने अधिकारों का प्रयोग करने में संकोच न करें। शीघ्र निवारण के लिए जिला उपभोक्ता फोरम में जाएं- उपभोक्ता मामलों का विभाग। पूर्वधारणायें: I. जनता फोरम द्वारा प्रक्रिया में अपनाई जाने वाली लालफीताशाही के कारण उपभोक्ता फोरम में नहीं जाते हैं। II. मामलों का तेजी से निपटान, अनसुलझे उपभोक्ता विवादों को आकर्षित करेगा।
यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है
यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है
यदि या तो I या II अन्तर्निहित है
यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित है
यदि I और II दोनों अन्तर्निहित हैं
Solution:
Assumption II is implicit.
Direction (28-30): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रतीक #, &, @ और $ को विभिन्न अर्थों के साथ प्रयोग किया जाता है जो निम्नलिखित हैं. निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नोट: जो निर्देश दिए गए हैं, वे सटीक दिशाएँ इंगित करते हैं. P#Q - P, Q के दक्षिण दिशा में है. P@Q - P, Q के उत्तर दिशा में है. P&Q - P, Q के पूर्व दिशा में है. P$Q - P, Q के पश्चिम दिशा में है. P£QS- P लम्ब रूप से QS का मध्यबिंदु है. ध्यान दें- दक्षिण पूर्व दिशा के लिए प्रतीक को P#&Q इस प्रकार प्रयोग किया जा सकता है और इसी प्रकार अन्य के लिए.… बिंदु E, बिंदु B के 10मी @ है. बिंदु C बिंदु F के 20मी $ है. बिंदु K, बिंदु B के 15मी & है. बिंदु G, बिंदु K के 8मी $ है. बिंदु C, बिंदु L के 30मी # रखा गया है. बिंदु G£LC. बिंदु D, बिंदु F के 7मी @ है.
Q28. बिंदु C के संदर्भ में बिंदु K की न्यूनतम दूरी और दिशा क्या है?
20#@
15$#
17@&
22&#
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q29. बिंदु F के संदर्भ में बिंदु E की दिशा क्या है?
E#&F
E@#F
E$#F
E@$F
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q30. बिंदु D से बिंदु G के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
35
5√13
√24
4√29
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Directions (31-35): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: कुछ डब्बों को एक के ऊपर एक के क्रम में रखा गया है. डब्बा R, डब्बे M जो नीले रंग का है उसके ठीक ऊपर है. संतरी डब्बे और डब्बे T के मध्य केवल दो डब्बे हैं. संतरी डब्बा, डब्बे T के ऊपर है. डब्बे P और डब्बे S के मध्य केवल एक डब्बा है. डब्बा S नीले रंग का है और उसे डब्बे R के ऊपर रखा गया है. संतरी डब्बे और हरे डब्बे के मध्य तीन डब्बे हैं. हरे डब्बे को डब्बे T के नीचे रखा गया है. डब्बे R और संतरी डब्बे के मध्य केवल एक डब्बा रखा गया है. डब्बे P और संतरी डब्बे के मध्य चार से अधिक डब्बे रखे गए हैं. डब्बे M और डब्बे S के मध्य दो से अधिक डब्बे नहीं रखे गए हैं.
Q31. व्यवस्था में कुल कितने डब्बे हैं?
दस
ग्यारह
चौदह
बारह
इनमें से कोई नहीं
Q32. डब्बे R और डब्बे T के मध्य कितने डब्बे हैं?
पांच
एक
चार
दो
इनमें से कोई नहीं
Q33. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा संतरी डब्बे के ठीक ऊपर है
S
R
बैंगनी डब्बा
M
हरा डब्बा
Q34. कौन सा डब्बे क्रमश: शीर्ष पर और तल पर रखे गए हैं?
T, S
R, बैंगनी डब्बा
P, हरा डब्बा
T, M
Blue box, R
Q35. बैंगनी डब्बे और हरे डब्बे के मध्य कितने डब्बे हैं?
दस
आठ
सात
छह
इनमें से कोई नहीं
Directions (36-40): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है. इनपुट: 30 update 56 record 27 economic 23 trending 20 power 15 approval. चरण I: 20 30 update 56 record economic 23 trending power 15 approval 27. चरण II: power 20 30 56 record economic 23 trending 15 approval 27 update. चरण III: 30 power 20 56 record economic trending 15 approval 27 update 23. चरण IV: record 30 power 20 56 trending 15 approval 27 update 23 economic. चरण V: 56 record 30 power 20 trending approval 27 update 23 economic 15. चरण VI: trending 56 record 30 power 20 27 update 23 economic 15 approval. चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है. ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये. इनपुट: 48 opinion 66 gallery 89 injury 77 monsoon 22 decide 35 eclipse.
Q36. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण III में बाएं छोर से पांचवें के दायें से तीसरा है?
eclipse
35
89
decide
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Students
let us understand the Logic behind this Question and let’s understand how to
solve it. As a first step lets first understand the logic behind the Output. If
you will see the final output, you will observe the following:
(i) The words and numbers are arranged in alternatively in
every step starting from the numbers.
(ii) Two words/number are arranged in each step. Even numbers
are arranged at the leftmost end in increasing order (smallest number is
arranged first followed by the next smaller number and so on) while the odd
numbers are arranged at the rightmost end in decreasing order in each alternate
step.
(iii) The words starting with a consonant is are arranged at
the left most end in increasing alphabetical order (cold is arranged before
delicate) while the words starting with a vowel are arranged at the rightmost
end in decreasing alphabetical order in each step.
Students let us understand the Logic behind this Question and let’s understand how to solve it. As a first step lets first understand the logic behind the Output. If you will see the final output, you will observe the following:
(i) The words and numbers are arranged in alternatively in every step starting from the numbers.
(ii) Two words/number are arranged in each step. Even numbers are arranged at the leftmost end in increasing order (smallest number is arranged first followed by the next smaller number and so on) while the odd numbers are arranged at the rightmost end in decreasing order in each alternate step.
(iii) The words starting with a consonant is are arranged at the left most end in increasing alphabetical order (cold is arranged before delicate) while the words starting with a vowel are arranged at the rightmost end in decreasing alphabetical order in each step.
Q38. चरण IV में दायें से छठे और चरण II में बाएं से दूसरे तत्व का योग क्या है?
75
57
60
34
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Students let us understand the Logic behind this Question and let’s understand how to solve it. As a first step lets first understand the logic behind the Output. If you will see the final output, you will observe the following:
(i) The words and numbers are arranged in alternatively in every step starting from the numbers.
(ii) Two words/number are arranged in each step. Even numbers are arranged at the leftmost end in increasing order (smallest number is arranged first followed by the next smaller number and so on) while the odd numbers are arranged at the rightmost end in decreasing order in each alternate step.
(iii) The words starting with a consonant is are arranged at the left most end in increasing alphabetical order (cold is arranged before delicate) while the words starting with a vowel are arranged at the rightmost end in decreasing alphabetical order in each step.
Q39. चरण V में तत्व ‘decide’ और ‘77’ के ठीक मध्य कौन सा तत्व है?
Eclipse
Monsoon
89
Opinion
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Students let us understand the Logic behind this Question and let’s understand how to solve it. As a first step lets first understand the logic behind the Output. If you will see the final output, you will observe the following:
(i) The words and numbers are arranged in alternatively in every step starting from the numbers.
(ii) Two words/number are arranged in each step. Even numbers are arranged at the leftmost end in increasing order (smallest number is arranged first followed by the next smaller number and so on) while the odd numbers are arranged at the rightmost end in decreasing order in each alternate step.
(iii) The words starting with a consonant is are arranged at the left most end in increasing alphabetical order (cold is arranged before delicate) while the words starting with a vowel are arranged at the rightmost end in decreasing alphabetical order in each step.
Q40.निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण II में दायें से सातवाँ है?
gallery
77
injury
monsoon
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Students let us understand the Logic behind this Question and let’s understand how to solve it. As a first step lets first understand the logic behind the Output. If you will see the final output, you will observe the following:
(i) The words and numbers are arranged in alternatively in every step starting from the numbers.
(ii) Two words/number are arranged in each step. Even numbers are arranged at the leftmost end in increasing order (smallest number is arranged first followed by the next smaller number and so on) while the odd numbers are arranged at the rightmost end in decreasing order in each alternate step.
(iii) The words starting with a consonant is are arranged at the left most end in increasing alphabetical order (cold is arranged before delicate) while the words starting with a vowel are arranged at the rightmost end in decreasing alphabetical order in each step.
Direction (41-45) निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति अलग-अलग कंपनियों में काम कर रहे हैं, जिनकी स्थापना आठ अलग-अलग वर्षों 1965, 1977, 1989, 1994, 1998, 2003, 2005 और 2012 में हुई थी। प्रत्येक कंपनी का अलग-अलग राजस्व अर्जित करती हैं। सभी गणना वर्ष 2019 के आधार पर की गई है। कॉग्निजेंट और ओरेकल के बीच तीन कंपनियां शुरू की गईं। कॉग्निजेंट को ओरेकल से पहले एक विषम संख्या वाले वर्ष में शुरू किया गया था। T इंफोसिस में काम करता है। HCL, TCS के बाद शुरु हुई। केवल तीन कंपनियां TCS की तुलना में अधिक राजस्व अर्जित करती हैं। जो कंपनी TCS से थोड़ा अधिक राजस्व अर्जित करती है, वह TCS के ठीक एक वर्ष बाद शुरू की गई थी। केवल दो कंपनियां TCS और इंफोसिस के बीच स्थापित हुईं। जो कंपनी सबसे अधिक राजस्व अर्जित करती है, वह एक सम संख्या वाले वर्ष में शुरू की गयी थी। जिस कंपनी में U काम करता है, वह सबसे कम राजस्व अर्जित करती है। इनफ़ोसिस को एक सम संख्या वाले वर्ष में शुरू किया गया। V, HCL में काम करता है, जिसे 1989 में स्थापित किया गया था। जिस कंपनी में W काम करता है, वह केवल एक कंपनी की तुलना में कम राजस्व अर्जित करती है। जिस कंपनी की शुरुआत तीसरे स्थान पर हुई थी, वह तीसरी सबसे कम राजस्व अर्जित करने वाली कंपनी थी। W न तो विप्रो और न ही एमफैसिस में काम करता है। वह कंपनी जिसमें V काम करता है, वह विप्रो की तुलना में कम राजस्व अर्जित करती है, जो सर्वाधिक राजस्व वाली कम्पनी नहीं है। वर्ष 1994 में शुरू की गई कंपनी सर्वाधिक राजस्व अर्जित नहीं करती है। R उस कंपनी में काम नहीं करता है, जो सबसे अधिक राजस्व अर्जित करती है। विप्रो से पहले एमफेसिस स्थापित हुई थी। Q उस कंपनी में काम नहीं करता है, जिसे अंतिम रूप से स्थापित किया गया था और U व R विप्रो में काम नहीं करता है। माइंडट्री एक विषम संख्या वाले वर्ष में शुरू हुई। P, T से पहले काम करता है लेकिन कॉग्निजेंट में काम नहीं करता है। ऑरेकल,कॉग्निजेंट की तुलना में अधिक राजस्व अर्जित करता है, लेकिन यह एमफैसिस की तुलना में कम है। इंफोसिस उस कंपनी की तुलना में अधिक राजस्व अर्जित करती है, जिसमें U काम करता है लेकिन विप्रो से कम अर्जित करती है।
Q41. निम्न में से किस वर्ष इनफ़ोसिस स्थापित हुई?
1965
1994
2003
1977
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q42. Q निम्न में से किस कम्पनी में काम करता है?
ओरेकल
कॉग्निजेंट
विप्रो
एमफैसिस
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q43. निम्न में से कौन सी कम्पनी सबसे कम राजस्व अर्जित करती है?
एचसीएल
इंफोसिस
माइंडट्री
विप्रो
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q44. जिस कम्पनी में W काम करता है वह किस वर्ष स्थापित हुई ?
2003
2012
1965
1998
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q45. जिस कंपनी में U काम करता है, उससे पहले कितनी कंपनियां स्थापित की गई थीं?