SBI PO Interview 2022:
जैसा किआप सभी जानते हैं
कि SBI PO मेन्स रिज़ल्ट (SBI PO Mains Result) के बाद अब 02 फरवरी को चयनित उम्मीदवारों के लिए SBI PO इंटरव्यू कॉल लेटर 2022 भी जारी कर दिये गये हैं। हमें पता है कि इस समय उम्मीदवार SBI PO के अंतिम चरण यानी कि इंटरव्यू के लिए तैयारी में लग गए होंगे. इसलिए, आज हम हमारे पुराने स्टूडेंट्स के इंटरव्यू अनुभव के आधार आप सभी के लिए लाये है
इंटरव्यू प्रिपरेशन के कुछ ख़ास
टिप्स (interview preparation tips) , जो आपकी SBI PO के इंटरव्यू के लिए तैयारी करने में मदद करेंगे.
Tips to prepare for Bank Interview:
आपको बता दें हमारे ये छात्र आज सफल है और भारतीय बैंकिंग
सेक्टर में अपनी सेवाएँ
दे रहे हैं या दे चुके हैं. कहा
गया है कि सफलता
पहले से की गई
तैयारी पर निर्भर है
और बिना तैयारी के
असफलता निश्चित है। इंटरव्यू बैंकिंग परीक्षा का वो अंतिम चरण है जिसे क्लियर करने के बाद आपका चयन बैंकिंग क्षेत्र में हो जाता है। आइए देखते हैं कि इंटरव्यू की तैयारी के लिए किन बातों पर ध्यान देना जरूरी है और किस तरह से आप साक्षातकारकर्ता का उचित जवाब दे सकते हैं.
Keep These Things in Mind Before Going to the Interview:
इंटरव्यू में जाने से पहले रखें इन बातों को ध्यान-
1. रिसर्च–
बैंकिंग क्षेत्र में हुए महत्वपूर्ण
बदलावों पर अच्छे से
रिसर्च कर के जाइए
और करंट न्यूज़ में
जिन विषयों पर न्यूज़ ज़्यादा
आ रही है, उन
पर ध्यान दीजिए। इंटरव्यू लेने वाले
अधिकारी आपकी करंट अफेयर्स की जानकारी के
बारे में जानने की
कोशिश करेंगे कि आप अपने
आसपास की सामाजिक परिस्थितियों
से किस प्रकार परिचित
हैं। इसके लिए पिछले करीब 6 महीनों का करंट अफेयर्स अच्छे से तैयार कर लें ताकि इंटरव्यू के समय आप सही जवाब दे सकें। इसी के साथ बैंकिंग टर्म्स को भी याद कर लें क्योंकि इंटरव्यू के दौरान इनसे प्रश्न पूछने की संभावनाएँ अधिक रहती है। अपने बारे में सब कुछ याद रखें। स्नातक में अपने चयनित विषयों के बारे में एक रफ आइडिया अवश्य रखें.
2. कैसा होने चाहिए आपका पहनावा- कहा जाता है कि “First impression is the last impression”. इंटरव्यू रूम में आते ही अधिकारियों की नजर जिस चीज पर सबसे पहले पड़ती है, वे हैं आपके कपड़े. आपका पहनावा सबकुछ
नहीं है लेकिन फिर
भी बहुत कुछ है
इसलिए इंटरव्यू से एक हफ्ते
पहले ही अपने कपड़े
सेलेक्ट कर लें और
उन्हें जाने से पहले
एक बार पहनकर ज़रूर
देख लें कि वो
कपड़े आरामदायक (comfortable) हैं या नहीं।
फॉर्मल कपड़े ही इंटरव्यू
के लिए चुनें। कपड़े
ऐसे न हों जिनमें
आपको चलने और उठने–बैठने में दिक़्क़त हो।
Note: लड़कों
के लिए हल्के रंग
की शर्ट और पैंट
को उचित माना जाता
है। आप चाहें तो
मौसम के अनुसार साथ
में टाई और कोट
भी पहन सकते हैं।
लड़कियाँ ज़्यादा हैवी वर्क के
कपड़े पहनकर न जाएँ। ऐसा कुछ न पहनें जिस पर इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी का ध्यान बार-बार जाए।
3. समय
का ध्यान– इंटरव्यू के दिन जाने
से पहले समय का
ध्यान ज़रूर रखें। इंटरव्यू
के दिन निर्धारित समय
से 1 घंटे पहले ही
अपने सेंटर पर पहुँच जाएँ
जिससे आपको दस्तावेज सत्यापन
(Documents Verification) के
लिए पर्याप्त वक़्त मिल जाए।
ज़ल्दी पहुँचने से आपको वहाँ
के माहौल में ढलने का
वक़्त भी मिल जाएगा
जिससे आप इंटरव्यू के
दौरान नर्वस नहीं होंगे। अगर इंटरव्यू की जगह का अंदाज़ा न हो तो एक दिन पहले ही उसके बारे में पता कर लें और वहाँ तक जाने के तरीके को भी अच्छे से समझ लें। कई बार ट्रैफिक जाम की वजह से सेंटर पर पहुँचने में अभ्यर्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए सेंटर और मार्ग की सही जानकारी होना महत्वपूर्ण है।
4. खुशमिजाज़
व्यवहार–
स्वामी विवेकानंद जी ने कहा
है कि बाहरी स्वभाव
अंदरूनी स्वभाव का केवल एक
बड़ा रूप है। आप
अंदर से कैसे हैं
ये आपके व्यवहार से
पता चल जाता है
इसलिए कोशिश करें कि आप
सभी बातों का एक मुस्कान
के साथ जवाब दें
तथा eye कॉन्टैक्ट बनाए रखें। इंटरव्यू
के वक़्त जितनी सरलता
से आप जवाब देंगे,
आपका प्रभाव (impression) उतना ही अच्छा
पड़ेगा। मुस्कान का अर्थ ये भी नहीं है कि आप सवाल सुनकर ज्यादा मुस्कुराने लगें क्योंकि इससे साक्षात्कारकर्ता पर आपका गलत प्रभाव भी पड़ सकता है। इस हँसने का मतलब नकारात्मक भाव में ये भी लगाया जा सकता है कि साक्षात्कारकर्ता का सवाल इस लायक नहीं है कि उसका जवाब दिया जाए। अपने भावों पर गौर करें। अगर आपके पास सुविधाएँ कम हैं, तो इसके लिए आप आइने के सामने खड़े होकर भी खुद से सवाल-जवाब कर सकते हैं।
SBI PO Interview Call Letter 2022 Link
5. सकारात्मकता
(Positiveness)- इंटरव्यू के दौरान ख़ुद
को किसी भी प्रकार
की दुविधा में न रखें।
आपका ख़ुद पर विश्वास
करना बहुत ज़रूरी है।
मन में ये डाउट
बिल्कुल भी न रखें
कि आप इंटरव्यू अच्छा
नहीं कर पाएँगे। इंटरव्यू
के लिए एक सकारात्मक
मन ज़रूरी है। अपने मन की गहराई में देखो और विश्वास करो कि आपने बस महान चीजें करने के लिए जन्म लिया है और इसी आत्मविश्वास के साथ आप ये परीक्षा भी क्लियर कर लेंगे।
6. कैसे कहें न– अगर आपको किसी
सवाल का जवाब न
आता हो तो घबराने
की ज़रूरत नहीं है। एक
मुस्कान के साथ सरलता
से उस सवाल के
बारे में जानकारी होने
से मना कर दीजिए।
वहाँ अधिकारी आपकी इस क्षमता
को जाँचने आए हैं कि
आप अपने खिलाफ़ किसी
ग़लत परिस्थिति को किस प्रकार
संभालते हैं। ध्यान रखिए
कि किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा नहीं हो सकता कि उसे हर बात की जानकारी हो। परफेक्ट कोई भी नहीं
होता और पूर्ण ज्ञान
किसी एक व्यक्ति के
पास होना नामुमकिन है,
बस ख़ुद पर भरोसा
रखिए।
7. क्या करें जब हो जाए जवाब ग़लत- ये एक मुश्किल स्थिति होती है जब अधिकारी आपसे कोई सवाल करे और आप उसका ग़लत जवाब दे दें। लेकिन यहाँ भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अपनी ग़लती स्वीकार करें और जवाब दें कि इस विषय में अधिक जानकारी नहीं है इसलिए जवाब ग़लत हो गया, मैं इस पर और जानकारी एकत्र करूँगा/करूँगी। ऐसा करने से आप उन्हें ये दिखा सकते हैं कि आप सीखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ध्यान रखें कि परफेक्शन जैसा कुछ नहीं होता, ग़लती सबसे होती है पर महत्वपूर्ण ये है कि आप उस ग़लती पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
8. दस्तावेज
(Documents)- इंटरव्यू
के लिए जाने से
पहले ही सारे डॉक्यूमेंट्स
चैक कर लें जिससे
आपका कोई भी आवश्यक
प्रमाणपत्र रह न जाए।
ये सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट है।
9. जवाबों
की तैयारी– इंटरव्यू देने से पहले
घर पर ही इंटरव्यू
देने की प्रैक्टिस कर
लें जिससे आप इंटरव्यू देते
समय तैयार हों और आप
नर्वस न हों। इंटरव्यू से संबंधित उदाहरण
के लिए आप हमारे
Youtube Channel पर उपलब्ध वीडियो देख सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि
आप इन पॉइंट्स को
ध्यान में रखते हुए
इंटरव्यू की तैयारी करेंगे
और अपना एग्जाम क्लियर
करेंगे।
इंटरव्यू
के लिए अग्रिम शुभकामनायें!
Appearing for SBI PO Interview 2022? Register Here
Also Check- SBI PO & IBPS PO Interview 2022: जानिए, कैसे करें इंटरव्यू 2022 के लिए तैयारी (Interview Tips 2022)