Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Exam Analysis 2025 Shift...
Top Performing

SBI PO Exam Analysis 2025: SBI PO परीक्षा विश्लेषण 2025, देखें कैसे रही 08 मार्च की शिफ्ट-3

SBI PO Exam Analysis 2025, 08 March, Shift 3: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 08 मार्च 2025 को SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 (SBI PO Prelims Exam 2025) की तीसरी शिफ्ट का सफल आयोजन कर लिया है और उम्मीदवार परीक्षा विश्लेषण जानने के लिए उत्सुक होंगे.

हमने SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2025 (SBI PO Prelims Exam Analysis 2025) को कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और परीक्षा में पूछे गए टॉपिक जैसे पहलुओं के साथ अच्छे से कवर किया है. यहां आप एसबीआई पीओ परीक्षा विश्लेषण 2025, 08 मार्च, शिफ्ट 3 को विस्तार से देख सकते है.

 

भारतीय स्टेट बैंक ने 08 मार्च 2025 को देश भर के विभिन्न केंद्रों में SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा की तीसरी शिफ्ट का आयोजन किया हैं. Bankersadda की विशेषज्ञ टीम ने इस शिफ्ट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के साथ बातचीत की और उनके अनुसार SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा ओवरआल कठिनाई स्तर Moderate था. इस पोस्ट में हमने SBI PO परीक्षा विश्लेषण शिफ्ट 3 (SBI PO Exam Analysis 2025 Shift 3, 8 March), का सेक्शन-वाइज कम्पलीट विश्लेषण दिया है.

SBI PO Exam Analysis 2025, Shift 3, 8 March: Difficulty Level

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए कठिनाई स्तर सबसे अधिक महत्वपूर्ण पैरामीटर है. उम्मीदवारों से प्राप्त समीक्षा के अनुसार, SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 शिफ्ट-3 का समग्र कठिनाई स्तर Moderate था. यहां, हमने SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर दिया है.

SBI PO Prelims Exam Analysis 2025 Shift 3: Difficulty Level
Sections Difficulty Level
Reasoning Ability Moderate
Quantitative Aptitude Moderate
English Language Moderate
Overall Moderate

SBI PO Exam Analysis 2025, Shift 3, 8 March: Good Attempts

जिन उम्मीदवारों ने आज 08 मार्च की SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा शिफ्ट 3 दी है, वे अब गुड एटेम्पट को जानने के लिए उत्सुक होंगे. परीक्षा के लिए गुड एटेम्पट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पेपर संख्या के कठिनाई स्तर पर निर्भर करते हैं. उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में सेक्शन-वाइज और ओवरआल गुड एटेम्पट को चेक कर सकते हैं. प्रत्येक उम्मीदवार के गुड एटेम्पट अलग-अलग हो सकते हैं क्योंकि यहाँ हमने कई छात्रों के साथ संवाद करने के बाद औसत गुड एटेम्पट प्रदान किए हैं.

SBI PO Prelims Exam Analysis 2025, Shift 3: Good Attempts
Section Good Attempts
Reasoning Ability 22-25
Quantitative Aptitude 10-12
English Language 24-27
Overall 56-64

SBI PO Exam Analysis 2025, Shift 3, 8 March: Sectional Analysis

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के 3 सेक्शन क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीज़निंग एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज का सेक्शन वाइज कठिनाई स्तर और गुड एटेम्पट को जानने के बाद उम्मीदवारों को एसबीआई पीओ सेक्शन-वाइज परीक्षा विश्लेषण 2025 को देख लेना चाहिए जिसमे परीक्षा में परीक्षा में पूछे गए टॉपिक और प्रश्नों की संख्या प्रदान की हैं.

SBI PO Exam Analysis 2025, Shift 3, 8 March: English Language

The English Ability section was ……………, primarily emphasizing puzzles and seating arrangements. Effective time management was key due to the dominance of these question types.

SBI PO Exam Analysis 2025, 3 Shift: English Language
Topics No. Of Questions
Reading Comprehension (Kids Comp.) 10
Error (Correct/Incorrect) 6
Cloze Test 5
Phrase Replacement 5
Sentence Replacement 5
Double Fillers 04/05
Word Swap 04/05
Total 40

SBI PO Exam Analysis 2025, Shift 3, 8 March: Quantitative Aptitude

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन का समग्र कठिनाई स्तर मध्यम था. एसबीआई पीओ परीक्षा विश्लेषण 2025 के आधार पर, हमने यहां इस सेक्शन से पूछे गए विषयों और प्रश्नों की संख्या को अपडेट किया है. उम्मीदवारों ने कहा कि क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के प्रश्न थोड़े पेचीदा और समय लेने वाले थे.

SBI PO Exam Analysis 2025, Shift 3: Quantitative Aptitude
Topics No. Of Questions
DI (Tabular) 5
Caselet DI 5
DI- VennDiagram 5
Wrong Number Series 5
Arithmetic 10
Total 30

SBI PO Exam Analysis 2025, Shift 3, 8 March: Reasoning Ability

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन कई उम्मीदवारों के लिए स्कोर बढ़ाने वाला सेक्शन है. उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन का पूरा विश्लेषण देख सकते हैं.

SBI PO Exam Analysis 2025, Shift 3: Reasoning Ability
Topics No. Of Questions
Puzzle (Date-Month with double variable) 5
Puzzle (Box Based- Fruits & Vegetable) 5
Puzzle (Floor) 5
Puzzle (3 City- 11 people) 5
Seating Arrangement (Circle) 5
Pair Formation 1
Blood Relation (3 Generation- 07 Person) 3
Odd One 1
Total 30

 

SBI PO Exam Analysis 2025, 08 March
SBI PO Prelims Exam Analysis 2025, 08 March Shift 1 SBI PO Prelims Exam Analysis 2025, 08 March Shift 2

SBI PO परीक्षा विश्लेषण 2025 – यहाँ देखें सभी शिफ्टों का डिटेल परीक्षा विश्लेषण

SBI PO Exam Analysis 2025: SBI PO परीक्षा विश्लेषण 2025, देखें कैसे रही 08 मार्च की शिफ्ट-3 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 08 मार्च 2025 को शिफ्ट 3 का कठिनाई स्तर क्या था?

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2025 शिफ्ट 3 का कठिनाई स्तर Moderate था

SBI PO परीक्षा विश्लेषण 2025 08 मार्च 2025 को शिफ्ट 3 के ओवरआल गुड एटेम्पट क्या हैं?

SBI PO परीक्षा विश्लेषण 2025 के अनुसार कुल मिलाकर गुड एटेम्पट -- हैं

SBI PO परीक्षा में कौन से सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते हैं?

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा में रीज़निंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते हैं.