Directions (1-5): नीचे दिए गए गद्यांश का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
आजाद पब्लिक स्कूल में छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी और गणित में से कम से कम एक विषय का चयन करना होता है। हिंदी, अंग्रेजी और गणित चुनने वाले छात्रों की कुल संख्या का अनुपात क्रमशः 5 : 8 : 7 है। हिंदी और अंग्रेजी दोनों चुनने वाले छात्रों की संख्या का गणित और अंग्रेजी दोनों चुनने वाले छात्रों का हिंदी और गणित दोनों चुनने वाले छात्रों से अनुपात 5 : 6 : 4 है। केवल हिंदी चुनने वाले छात्रों की संख्या का केवल अंग्रेजी चुनने वाले छात्रों से अनुपात है 2 : 5 है, केवल गणित चुनने वाले छात्रों की संख्या 130 है। तीनों विषय चुनने वाले छात्रों की संख्या 80 है। केवल हिंदी चुनने वाले छात्रों की संख्या, हिंदी और अंग्रेजी दोनों चुनने वाले छात्रों की संख्या का 40% है।
Q1. अधिकतम 2 विषयों को चुनने वाले छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 370
(b) 550
(c) 720
(d) 640
(e) 700
Q2. उन छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए जिन्होंने अंग्रेजी के साथ कम से कम 1 और विषय चुना है।
(a) 160
(b) 250
(c) 340
(d) 210
(e) 280
Q3. हिन्दी चुनने वाले छात्रों की संख्या, गणित चुनने वाले छात्रों की संख्या से कितनी अधिक या कम है?
(a) 130
(b) 80
(c) 150
(d) 50
(e) 100
Q4. उन छात्रों की संख्या जिन्होंने हिंदी और अंग्रेजी दोनों को चुना है लेकिन गणित को नहीं चुना है, गणित को चुनने वाले छात्रों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 90%
(b) 20%
(c) 50%
(d) 10%
(e) 70%
Q5. स्कूल में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 1000
(b) 850
(c) 740
(d) 590
(e) 630
Directions (6-10): नीचे दिया गया पाई-चार्ट कॉलेज XYZ से 2014-18 बैच के छात्रों के डिग्री वितरण को दर्शाता है।
Q6. IT और ECE के कुल कितने छात्रों का गूगल में प्लेसमेंट हुआ है?
(a) 49
(b) 54
(c) 103
(d) 113
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि ECE के 20% छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिला है, तो ECE से कैंपस प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों की संख्या का उन छात्रों से अनुपात कितना है जिनका ECE से प्लेसमेंट हुआ लेकिन गूगल में नहीं?
(a) 5 : 9
(b) 2 : 3
(c) 1 : 2
(d) 2 : 5
(e) 7 : 9
Q8. कॉलेज से गूगल में प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले छात्रों का प्रतिशत क्या है?
(a) 8 ⅓%
(b) 12 ½%
(c) 15 ⅔%
(d) 16 ⅔%
(e) 20%
Q9. CSE से गूगल में प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले छात्रों और डिग्री प्राप्त करने वाले लेकिन मैकेनिकल से प्लेसमेंट प्राप्त नहीं करने वाले छात्रों के बीच कितना अंतर है?
(a) 110
(b) 90
(c) 121
(d) 100
(e) 99
Q10. यदि 20% छात्र जो CSE से प्लेसमेंट नही पाते हैं, उन्हें भी किसी अन्य में प्लेसमेंट मिल जाता है। CSE के प्लेसमेंट छात्रों में से गूगल में प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों के% की गणना करें।
(a) 10%
(b) 9%
(c) 8.54%
(d) 7.69%
(e) 5.75%
Directions (11-15): – दो अलग-अलग किसानों अर्थात वीर और राहुल द्वारा उत्पादित फसलों के आंकड़े नीचे दिए गए हैं
वीर → वीर द्वारा उत्पादित कुल फसलों में से क्रमशः 37.5% और 50% चावल और गेहूं हैं। शेष उत्पादन गन्ना का है।
राहुल → राहुल द्वारा उत्पादित कुल फसल वीर द्वारा उत्पादित कुल फसल से 150% अधिक है। राहुल द्वारा उत्पादित चावल, वीर द्वारा उत्पादित चावल से 140% अधिक है। राहुल द्वारा उत्पादित मक्का और गन्ना राहुल द्वारा उत्पादित गेहूं के बराबर है। राहुल द्वारा उत्पादित कुल फसलों का 4% कपास का है। मक्का का उत्पादन गन्ने की तुलना में 50% कम होता है। राहुल द्वारा उत्पादित कुल गन्ना वीर द्वारा उत्पादित गन्ने की तुलना में 900 यूनिट अधिक है और राहुल ने केवल 5 प्रकार की फसलें अर्थात चावल, गेहूं, गन्ना, मक्का, कपास का उत्पादन किया।
Q11. राहुल और वीर द्वारा मिलाकर उत्पादित कुल चावल, राहुल और वीर द्वारा मिलाकर उत्पादित कुल गेहूं से कितना अधिक/कम है?
(a) 180 यूनिट
(b) 120 यूनिट
(c) 90 यूनिट
(d) 30 यूनिट
(e) 60 यूनिट
Q12. राहुल द्वारा उत्पादित गन्ना, वीर द्वारा उत्पादित चावल से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 66⅔%
(b) 75%
(c) 100%
(d) 50%
(e) 33⅓%
Q13. राहुल द्वारा उत्पादित औसत फसल, वीर द्वारा उत्पादित औसत फसल से कितनी अधिक है?
(a) 200 यूनिट
(b) 300 यूनिट
(c) 400 यूनिट
(d) 500 यूनिट
(e) 600 यूनिट
Q14. वीर द्वारा उत्पादित गेहूं और गन्ने का राहुल द्वारा उत्पादित मक्का से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 4 : 5
(b) 5 : 6
(c) 5 : 2
(d) 5 : 3
(e) 5 : 4
Q15. राहुल द्वारा उत्पादित कपास, वीर द्वारा उत्पादित गन्ने से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 20%
(b) 80%
(c) 40%
(d) 60%
(e) 25%
Solutions: