Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 3 जून, 2021 – Arithmetic

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 3 जून, 2021 – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Topic: Arithmetic

 Q1. एक दिन, सीता ने 40 मिनट में 6000 शब्दों का एक निबंध टाइप किया। अगले दिन,  उसने पिछले दिन की गति की तुलना में 12% अधिक  गति से उसी निबंध को टाइप किया। अगले दिन निबंध टाइप के लिए उसके द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए।  

(a) 310/7 मिनट 

(b) 250/7 मिनट 

(c) 40 मिनट 

(d) 30 मिनट 

(e) 125/7 मिनट 

Q2. एक प्रबंधक, एक मजदूर को प्रत्येक कार्य दिवस के लिए 120 रुपये देता है और प्रत्येक निष्क्रिय दिवस के लिए 60 रुपये देता है एवं  प्रति अनुपस्थित दिवस  पर 20  रुपये काट लेता  है। 210 दिनों के अंत में, मजदूर 12,000 रूपये अर्जित करता है। साथ ही, जितने दिन वह अनुपस्थित रहा उन दिनों की संख्या निष्क्रिय दिवसों की संख्या का 20% है। कार्य पर अनुपस्थित दिनों की संख्या ज्ञात कीजिए।       

(a) 30 

(b) 20

(c) 25

(d) 15

(e) 50

Q3. यदि A, B की तुलना में 50% अधिक कुशल है एवं A , B और C की मिलाकर कार्यकुशलता की तुलना में, 60%  कम कुशल है। तो B की तुलना में C कितने प्रतिशत अधिक/कम कुशल है?  

(a) 275%

(b) 75%

(c) 175%

(d) 150%

(e) 50%

Q4. दो धनात्मक संख्याओं के वर्ग का योग 628 है और एक संख्या, दूसरी संख्या से 45 5/11%  कम है। छोटी संख्या ज्ञात कीजिए।  

(a) 12

(b) 10

(c) 9

(d) 22

(e) 16

Q5. प्रिया, शीतल और साक्षी ने साथ मिलकर एक व्यवसाय शुरू किया और उन्होंने अनुपात 2:8:7 में निवेश किया और वर्ष के अंत में उन्हें 24800रु कुल लाभ प्राप्त हुआ| यदि प्रिया ने 9 महीने के लिए निवेश किया, शीतल ने वर्ष पूरा होने के 4 महीने पहले अपनी राशि निकाल ली और साक्षी ने 6 महीने के लिए निवेश किया,तो लाभ में से साक्षी का हिस्सा ज्ञात कीजिए-

(a) Rs. 4200

(b) Rs. 2800 

(c) Rs. 8400

(d) Rs. 5100

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q6. 11 संख्याओं के समुच्चय में यदि पहली छः संख्याओं का औसत 47.5 है और अंतिम छः संख्याओं  का औसत 48.5 है| तो छठी संख्या ज्ञात कीजिए, यदि कुल औसत 47 है-

(a) 48 

(b) 49

(c) 52

(d) 59

(e) 61

Q7. 52 कार्ड के पैक में से दो रेड हॉनर कार्ड के चयन की प्रायिकता ज्ञात कीजिए|

(a) 132/663

(b) 28/663

(c) 14/663

(d) 61/663

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. करण 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज की 20% वार्षिक दर से योजना A में मूल धन ‘P’ निवेश करता है।  दो वर्षों के अंत में  योजना A से प्राप्त मिश्रधन को वह  4 वर्षो के लिए योजना B में साधारण ब्याज की 25% वार्षिक दर से  निवेश करता है। यदि योजना B से अर्जित कुल ब्याज P से 16500 रु अधिक है, तो P ज्ञात कीजिए-     

(a) Rs 35500

(b) Rs 27500

(c) Rs 34500

(d) Rs 37500

(e) Rs. 32500

Q9. 12 ओवरों के मैच में, एक टीम ने पहले 10 ओवरों में 8.5 रन रेट से रन बनाये। यदि टीम ने पिछले दो ओवरों में 35 रन बनाए हैं, तो मैच में टीम का कुल रन रेट ज्ञात कीजिए-

(a) 10

(b) 12

(c) 8.5

(d) 11.5

(e) 9.5

Q10. 6 लड़कियां और 7 लड़को में से 7 सदस्यों की एक ऐसी टीम बनाई जानी है जिसमें कम से कम 3 लड़कियां और अधिकतम 4 लडके हों, टीम के चयन की प्रायिकता ज्ञात कीजिए – 

(a) 421/858

(b) 129/286

(c) 679/858

(d) 117/286

(e) 131/731

Q11. S1 4 के 5 क्रमागत गुणजों की एक श्रृंखला है, जिसका योग 100 है। S2 4 क्रमागत सम पूर्णांकों की एक श्रृंखला इस प्रकार है कि S2 की दूसरी सबसे छोटी संख्या, S1 की सबसे बड़ी संख्या से 6 कम है। श्रृंखला S2 का औसत ज्ञात कीजिए – 

(a) 28

(b) 25

(c) 32

(d) 34

(e) 23

Q12. एक बेईमान कपड़ा व्यापारी, कपड़ों को क्रय मूल्य पर बेचता है, लेकिन गलत पैमाने का इस्तमाल करके 1 मी के स्थान पर 80 सेमी का नाप करता है| उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए – 

(a) 20%

(b) 25%

(c) 15%

(d) 12%

(e) 22%

Q13. दो वर्गों के क्षेत्रफल का अनुपात 225:256 है| इसके विकर्ण का अनुपात ज्ञात कीजिए- 

(a) 15 : 16 

(b) 3 : 4

(c) 15√2 : 16 

(d) 15 : 16√2 

(e) 25 : 26 

Q14. ‘P’ अपनी घड़ी को 20% के लाभ पर Q को बेचता है जबकि Q इसे, R को 10% की हानि पर बेचता है| यदि R उस घड़ी के लिए 2160 रु का भुगतान करता है| ज्ञात कीजिए कि P ने Q को किस मूल्य पर घड़ी बेची ?    

(a) Rs. 2000

(b) Rs. 2200

(c) Rs. 2400

(d) Rs. 1800

(e) Rs. 2500

Q15. शब्द PROMISE को कितने प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है कि सभी स्वर हमेशा साथ आयें? 

(a) 720

(b) 120

(c) 960

(d) 880

(e) 480


Solutions

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 3 जून, 2021 – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 3 जून, 2021 – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 3 जून, 2021 – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 3 जून, 2021 – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_7.1