Q1. एक व्यक्ति बिंदु Y की ओर चलना आरम्भ करता है, बिंदु Y जो आरंभिक बिंदु की उत्तर दिशा में है. बिंदु Y से वह पश्चिम दिशा की और चलना आरम्भ करता है और फिर बिंदु W पर पहुँचने के लिए दायें मुड़ता है, बिंदु W से वह दायें मुड़ता है और बिंदु J पर रुकता है. ज्ञात कीजिए कि वह व्यक्ति किस दिशा की और उन्मुख है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. बिंदु H, बिंदु J के 5 मीटर पश्चिम में है. बिंदु J, बिंदु T के 10 मीटर दक्षिण में है. बिंदु T, बिंदु G के 12 मीटर पश्चिम में है. बिंदु G, बिंदु D के 6 मीटर उत्तर में है. बिंदु D, बिंदु Y के 15 मीटर पूर्व में है. बिंदु J और बिंदु Y के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10 मी
(b) 4 मी
(c) 9 मी
(d) 7 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (3-7): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
अमित बिंदु S से अपनी यात्रा आरम्भ करता है, बिंदु D पर पहुँचने के लिए पश्चिम की और 20मी चलता है, फिर वह बिंदु N पर पहुँचने के लिए बाएं मुड़ता है और 8मी चलता है. बिंदु N से वह बाएं मुड़ता है और बिंदु X पर पहुँचने के लिए 18मी चलता है. बिंदु X से वह बाएं मुड़ता है और बिंदु Y पर पहुँचने के लिए 12मी चलता है, फिर वह दायें मुड़ता है और बिंदु T पर पहुँचने के लिए 6मी चलता है. बिंदु T से वह दक्षिण दिशा में 4मी चलता है और बिंदु M पर पहुँचता है.
Q3. बिंदु S और M के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 4 मी
(b) 6 मी
(c) 2 मी
(d) 5 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. बिंदु H, बिंदु M के 6मी पश्चिम में है तो बिंदु H के संदर्भ में, बिंदु Y किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) पूर्व
(e) उत्तर
Q5. बिंदु D के सन्दर्भ में, बिंदु T किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) पूर्व
(e) दक्षिण-पूर्व
Q6. बिंदु D और बिंदु X के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √388 मी
(b) 10 मी
(c) 15 मी
(d) 20 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. बिंदु Y के संदर्भ में, बिंदु N किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (8-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
बिंदु A, बिंदु B के 12 मीटर पश्चिम में है। बिंदु F, बिंदु D के 8 मीटर पूर्व में है। बिंदु G, बिंदु E के 10 मीटर उत्तर में है। बिंदु C, बिंदु B के 8 मीटर दक्षिण में है। बिंदु D, बिंदु C के 3 मीटर उत्तर में है। बिंदु E, बिंदु C के 6 मीटर पश्चिम में है।
Q8. D और A के मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 13 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 12 मीटर
(d) 14 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. G के सन्दर्भ में, बिंदु D किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर
(e) दक्षिण-पूर्व
Q10. यदि बिंदु Y, बिंदु G के 7 मीटर दक्षिण में है, तो बिंदु Y और बिंदु F के मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 16 मीटर
(b) 14 मीटर
(c) 13 मीटर
(d) 10 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
धीरज बिंदु S से अपनी यात्रा शुरू करता है, बिंदु D पर पहुँचने के लिए वह 10 मी उत्तर की ओर चलता है, उसके बाद दाएं मुड़ता है और बिंदु F पर पहुँचने के लिए 6 मी चलता है। बिंदु F से, वह पश्चिम दिशा में चलना शुरू करता है और बिंदु N पर पहुँचने के लिए 4 मी चलता है, बिंदु N से वह बाएं मुड़ता है और बिंदु M पर पहुँचने के लिए 9 मी चलता है, वह दोबारा बाएं मुड़ता है और बिंदु T पर पहुँचने के लिए 4 मी चलता है।
Q11. बिंदु T और F के मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 6 मी
(b) 5मी
(c) 8मी
(d) 9मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. T के सन्दर्भ में, बिंदु N किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तरपूर्व
(c) दक्षिणपूर्व
(d) उत्तरपश्चिम
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. यदि बिंदु K, बिंदु S के 2 मी उत्तर में है और बिंदु K और F के मध्य न्युनत्तम दूरी 10 मी है, तो D और K के मध्य दूरी कितनी है?
(a) 6मी
(b) 8मी
(c) 3मी
(d) 10मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक व्यक्ति बिंदु X से पूर्व दिशा की ओर चलना आरम्भ करता है, 5 किमी चलने के बाद बिंदु P पर पहुँचता है, वहां से वह बाएँ मुड़ता है और बिंदु Q पर पहुँचने के लिए 4 किमी चलता है. फिर वह अपने दाएं मुड़ता है और बिंदु R पर पहुँचने के लिए 5 किमी चलता है और फिर अपने दाएं मुड़ता है और बिंदु S पर पहुँचने के लिए 4 किमी चलता है और फिर अपने बाएँ मुड़ता है और बिंदु T पर पहुंचने के लिए 3 किमी चलता है और फिर दोबारा दाएं मुड़ता है और बिंदु U पर पहुँचने के लिए 3 किमी चलता है अंततः अपने दाएं मुड़ता है और बिंदु Y पर पहुँचने के लिए 8 किमी चलता है.
Q14. बिंदु Y के संदर्भ में, बिंदु X कितनी दूर (न्यूनतम दूरी) और किस दिशा में है?
(a) √30 किमी, उत्तर
(b) 34 किमी, उत्तर-पूर्व
(c) 2√34 किमी, दक्षिण-पश्चिम
(d) √34 किमी, उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु Y के सन्दर्भ में, बिंदु T किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर
(d) पश्चिम
(e) दक्षिण-पश्चिम
SOLUTIONS: