Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 28 मार्च

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 28 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y नाम के दस व्यक्ति हैं। उन्हें अलग-अलग महीने यानी जनवरी, मार्च, अप्रैल, जून और जुलाई में 14 और 19 तारीख को नियुक्तियां मिलीं, लेकिन जरूरी नहीं की समान क्रम में हो।
V को विषम संख्या दिनों वाले महीने में नियुक्ति मिली लेकिन जनवरी में नहीं।  V और W के बीच चार व्यक्तियों को नियुक्ति मिली थी। T को किसी भी सम तारीख  को नियुक्ति नहीं मिली। V को W से पहले नियुक्ति मिली। X को उस महीने में एक नियुक्ति मिली थी जिसमें विषम संख्या में दिन थे। S को महीने की एक सम तारीख को एक नियुक्ति मिली, जिसके पास T के बाद सम संख्याओं में दिन है। P को T से ठीक पहले नियुक्ति मिली। X और Y के बीच केवल दो व्यक्तियों को नियुक्ति मिली। U को R  के ठीक बाद अप्रैल में नियुक्ति मिली, लेकिन अप्रैल  और जनवरी में नहीं। Q और U के बीच केवल तीन व्यक्तियों को नियुक्ति मिली। T और U को एक ही तारीख पर नियुक्ति मिली लेकिन अलग-अलग महीने में।
Q1. निम्नलिखित में से किसे उस महीने में नियुक्ति मिली जिसमें 31 दिन से कम है?
(a)T
(b)W
(c)Y
(d)U
(e)दोनों(b) और (c)
Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और इसलिए वे एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q
(b) U
(c) S
(d) T
(e) W
Q3. निम्नलिखित में से कौन ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें पहले और अंतिम दिन नियुक्ति मिली थी?
(a) R, X
(b) P, Y
(c) Q, U
(d) P, U
(e) V, P
Q4. T और Y के बीच कितने व्यक्तियों को नियुक्ति मिली?
(a) कोई नहीं
(b) चार से अधिक
(c) तीन
(d) चार
(e) दो
Q5. 19 जून को निम्नलिखित में से किसे नियुक्ति मिली?
(a) S
(b) W
(c) T
(d) Y
(e) R
Directions (6-10): ये प्रश्न निम्नलिखित छह संख्याओं पर आधारित हैं।
412  646  734  255  536  876
Q6. यदि हम प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 2 जोड़ते हैं और प्रत्येक संख्या के पहले अंक से 1 घटाते हैं, तो दी गयी संख्या में से कौन सी सबसे छोटी संख्या बन जाएगी?
(a) 646
(b) 536
(c) 255
(d) 412
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q7. यदि संख्याओं में से प्रत्येक में सभी अंकों को संख्या में बढ़ते क्रम में लिखा जाता हैं, तो दी गई संख्या में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी होगी?
(a) 412
(b) 646
(c) 255
(d) 536
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q8. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंकों को बदला जाता हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या बन जाएगी?
(a) 734
(b) 536
(c) 646
(d) 412
(e) 876
Q9. प्रत्येक संख्या में, यदि हम पहले अंक में 1 घटाते है और अंतिम अंक में 1 जोड़ते है, तो इनमें से कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 734
(b) 255
(c) 876
(d) 412
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q10. यदि हम प्रत्येक संख्या में सभी विषम अंकों को शून्य से बदलते है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी हो जाएगी?
(a) 734   
(b) 536
(c) 412
(d) 255
(e) 876
Q11. एक निश्चित कूट भाषा में ‘DOME’ को ‘8943’ के रूप में लिखा जाता है, और ‘MEAL’ को ‘4321’ के रूप में लिखा जाता है।  कूट ‘38249’ के लिए निर्मित वर्णों का समूह क्या है?
(a) EOADM
(b) MEDOA
(c) EMDAO
(d) EDAMO
(e) MEAOD
Q12. शब्द ” PREVENTIVE” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण आते हैं, जितने शब्द अंग्रेजी वर्णमाला में शब्द के मध्य आते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक 
Q13. यदि शब्द ‘CURVATURE’ के पहले, तीसरे, पांचवें और नौवें वर्णों के साथ केवल एक सार्थक शब्द बनाना संभव है, जो शब्द का दूसरा वर्ण होगा? यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बन सकते हैं, तो उत्तर के रूप में X को चिह्नित कीजिये। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो K को अपने उत्तर के रूप में दीजिये।
(a) R
(b) C
(c) X
(d) E
(e) K
Q14. शब्द SURROUND के प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला में अगले वर्ण से बदला जाता है और प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला में पिछले वर्ण से बदला जाता है। निम्नलिखित में से कौन सा नई व्यवस्था में दायें छोर से दूसरा होगा?
(a) M
(b) C
(c) V
(d) P
(e) R
Q15. संख्या 54378926 के पहले और दूसरे अंक के स्थान को आपस में बदला जाता हैं। इसी तरह, तीसरे और चौथे अंक के स्थानों को आपस में बदला जाता है और इस प्रकार आगे। पुनर्व्यवस्था के बाद निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से छठा अंक होगा?
(a) 6
(b) 8
(c) 9
(d) 2
(e) 7
SOLUTIONS:

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 28 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1


SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 28 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 28 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_7.1