and Cistren) based questions पर आधारित है…
(a) 5 दिन
(b) 8 दिन
(c) 6 दिन
(d) 4 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. A, किसी कार्य को 10 दिन में कर सकता है, जबकि B अकेला इस कार्य को 15 दिनों में कर सकता है। वे 5 दिनों के लिए एक साथ कार्य करते हैं और शेष कार्य C द्वारा 2 दिनों में किया जाता है। यदि वे इस पूरे कार्य के लिए 450 रुपए प्राप्त करते हैं, तो वे इस राशि को किस प्रकार विभजित करेंगे?
(a) 225 रु., 150 रु., 75 रु.
(b) 250 रु., 100 रु., 100 रु.
(c) 200 रु., 150 रु., 100 रु.
(d) 175 रु., 175 रु., 100 रु.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि 13 लड़कों के साथ 12 पुरुष 3 दिन में 4893.75 रुपए अर्जित कर सकते हैं और 6 लड़कों के साथ 5 पुरुष 5 दिनों में 3562.50 रुपए अर्जित कर सकते हैं, तो 4 लड़कों के साथ 3 पुरुष कितने समय में 3150 रुपए अर्जित करेंगे?
(a) 8 दिन
(b) 7 दिन
(c) 10 दिन
(d) 9 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे द्वारा किया गया कार्य 3: 2: 1. के अनुपात में है। एक कारखाने में 20 पुरुष, 30 महिलाएं और 36 बच्चे हैं। उनका साप्ताहिक वेतन 780 रुपए है , जो पुरुषों, महिलाओं और बच्चों द्वारा किए गए कार्य के अनुपात में विभाजित है। 2 सप्ताह के लिए 15 पुरुषों, 21 महिलाओं और 30 बच्चों का वेतन कितना होगा?
(a) 585 रुपए
(b) 292.5 रुपए
(c) 1170 रुपए
(d) 900 रुपए
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. टैप A, 24 मिनट में एक टैंक भर सकता है और टैप B, 30 मिनट में समान टैंक को भर सकता है, अन्य टैप C, 20 मिनट में टैंक को खाली कर सकता है। यदि टैप A और टैप B को एक साथ खोला जाता है और छह मिनट के बाद टैप C भी खोला जाता है, तो शेष टैंक को भरने में लिया गया कुल समय ज्ञात कीजिए?
(a) 18 मिनट
(b) 14 मिनट
(c) 22 मिनट
(d)12 मिनट
(e) 16 मिनट
Q13. एक टंकी में दो पाइप हैं। एक पाइप इसे 15 घंटे में पानी से भर सकता है और दूसरा पाइप इसे 12 घंटे में खाली कर सकता है।यदि जब टंकी का 3/5 वां भाग भरा हुआ है तो दोनों पाइप को एकसाथ खोले जाने पर कितने घंटे में टंकी खाली हो जाएगी?
(a)36 घंटे
(b)24 घंटे
(c)60 घंटे
(d)45 घंटे
(e)30 घंटे
Q14. पाइप A एक खाली टंकी के 2/3 वें भाग को 20 मिनट में भरता है, जबकि पाइप A और पाइप B मिलकर इस खाली टंकी को 12 मिनट में भरते हैं, तो पाइप B, 15 मिनट में खाली टंकी का कितना भाग भरेगा?
(a)1/3 भाग
(b)2/3 भाग
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 1/4 भाग
(e)3/4 भाग
Q15. एक टैंक से 8 पाइप जुड़े हैं, जिनमें से कुछ निकासी पाइप हैं और कुछ प्रवेशिका पाइप हैं। सभी निकासी पाइपों और प्रवेशिका पाइपों की क्षमता समान है। एक निकासी पाइप द्वारा टैंक को खाली करने में लगने वाला समय, टैंक को भरने में पाइपों (8 पाइपों) द्वारा लगने वाले समय से दोगुना है। कितने पाइप निकासी हैं?
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) 6
26 November , 2020 क्वांट क्विज के लिए PDF link
Practice More Questions of Quantitative Aptitude for Competitive Exams:
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Clerk Prelims 2020:
- Bank Maha Pack (1 Year Validity)
- IBPS Clerk Prime Online Test Series 2020 by Adda247
- Complete IBPS 2020 exams Video Course