Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं...

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 4 जनवरी, 2021 | Miscellaneous

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 4 जनवरी, 2021 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. 


 आज 4 जनवरी, 2021 की क्वांट क्विज Miscellaneous है… 

Q1. सोनाक्षी अपने मासिक वेतन का 20% भोजन पर खर्च करती हैं. शेष वेतन में से वह 30% किराए पर, 50% फर्नीचर पर खर्च करती है. यदि उसका वार्षिक वेतन 4,20,000 है, तो सोनाक्षी द्वारा भोजन और किराए पर मिलाकर खर्च होने वाली राशि ज्ञात कीजिए. 
(a) 21,000
(b) 12,600
(c) 17,500
(d) 15,400
(e) 9,100
Q2. अमन 18000 रु की राशि आंशिक रूप से 15% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पेशकश करने वाली योजना ‘A’ में और शेष राशि 25% की वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पेशकश करने वाली योजना ‘B’ में निवेश करता है। 2 वर्षों के बाद, उसे ब्याज के रूप में 7725 रु प्राप्त होते  हैं। योजना ‘B’ में निवेश की गई राशि, योजना ‘A’ में निवेश की गई राशि से कितने प्रतिशत कम या अधिक है?
 (a) 25%
(b) 20%
(c) 15%
(d) 50%
(e) 30%
Q3. एक दिए गए सिलेंडर का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 924 वर्ग मीटर है। यदि सिलेंडर की त्रिज्या और ऊंचाई का अनुपात 1: 3 है तो सिलेंडर का आयतन ज्ञात करें (घन मी में)
(a) 3234
(b) 2156
(c) 3102
(d) 2860
(e) 3476
Q4. प्रिया एक कार्य का 1/2, 10 दिनों में कर सकती है, जबकि पूजा कार्य का 1/3, 10 दिन में कर सकती है। यदि कार्य प्रिया ने शुरू किया और वे दोनों, एकांतर दिनों में कार्य करते हैं, तो उन दोनों को कार्य पूरा करने में कितना समय लगेगा? 
(a) 15 दिन
(b) 18 दिन
(c) 21 दिन
(d) 24 दिन
(e) 27 दिन
Q5. वह न्यूनतम (least) संख्या ज्ञात कीजिए जो 9, 12, 16 और 30 से विभाज्य है और प्रत्येक मामले में 3 शेषफल देती है?
(a) 723
(b) 720
(c) 623
(d) 147
(e) 620
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Q6. 1, 24, 70, ?, 231, 346
(a) 145
(b) 135
(c) 139
(d) 142
(e) 148
Q7. 4, 10, 20, 34, ?, 74
(a) 48
(b) 52
(c) 61
(d) 58
(e) 56
Q8. ?, 216, 175, 132, 85, 32
(a) 248
(b) 232
(c) 220
(d) 256
(e) 253
Q9. 961, 841, 729, ?, 529, 441
(a) 576
(b) 625
(c) 586
(d) 515
(e) 676
Q10. 2, 11, 46, 141, 286, ?
(a) 320
(b) 291
(c) 311
(d) 285
(e) 361
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 4 जनवरी, 2021 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SOLUTIONS:


SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 4 जनवरी, 2021 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 4 जनवरी, 2021 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 4 जनवरी, 2021 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_7.1
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 4 जनवरी, 2021 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_8.1

TOPICS: