Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं...

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 3 दिसम्बर, 2020 | Puzzle, Syllogism, Data Sufficiency

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 3 दिसम्बर, 2020 | Puzzle, Syllogism, Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं  के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर atempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. 

आज 3 दिसम्बर, 2020 की क्विज़ Puzzle, Syllogism, Data Sufficiency  based questions पर आधारित है…


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

छ: डब्बे H, J, L, O, R और U को एक स्टैक में एक के ऊपर एक के क्रम में रखा जाता है. प्रत्येक डब्बे का भार अलग है अर्थात 16कि.ग्रा, 5कि.ग्रा, 43कि.ग्रा, 49कि.ग्रा, 12कि.ग्रा और 38कि.ग्रा. आवश्यक नहीं की दी गई जानकारी इसी क्रम में हों.

डब्बे L का भार एक अभाज्य संख्या है. एक डब्बा L और O और O जिसका भार 38कि.ग्रा है उसके मध्य रखा गया है. डब्बा O, डब्बे L के ऊपर रखा गया है. वह डब्बा जिसका भार एक सटीक वर्ग है उसे डब्बे O के ठीक ऊपर रखा गया है. दो डब्बों को डब्बे H और डब्बे R के मध्य रखा गया है जिसे O के ऊपर नहीं रखा गया है. डब्बा R, डब्बे L के ठीक नीचे या ठीक ऊपर नहीं है. एक डब्बे को 16कि.ग्रा और 49कि.ग्रा भार वाले डब्बे के मध्य रखा गया है. डब्बे R का भार एक सटीक वर्ग नहीं है. 16कि.ग्रा और 43कि.ग्रा के भार वाले डब्बे के मध्य एक डब्बा रखा गया है. डब्बा J, डब्बे U के ऊपर रखा गया है जिसे डब्बे H के ऊपर नहीं रखा गया है. डब्बे H का भार 38कि.ग्रा से अधिक नहीं है.


Q1. निम्नलिखित में से किस डब्बा का भार 49कि.ग्रा है?

(a) H

(b) O

(c) R

(d) U

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. डब्बे U के ऊपर कितने डब्बे रखे गए हैं?

(a) एक

(b) तीन

(c) कोई नहीं

(d) चार

(e) पांच


Q3. निम्नलिखित में से किस डब्बे का भार 5कि.ग्रा है?

(a) O

(b) H

(c) L

(d) R

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. डब्बे H से कितने डब्बे भारी है?

(a) दो

(b) एक

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. डब्बे U और डब्बे H के ठीक ऊपर रखे गए डब्बे के मध्य कितना अंतर है?

(a) 26

(b) 7

(c) 22

(d) 4

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 

Q6. कथन:

कुछ टॉम जेरी हैं

सभी जेरी कैट हैं

सभी बिल्ली जानवर हैं

निष्कर्ष:

I: कुछ टॉम जानवर नहीं हैं

II: सभी टॉम जानवर हैं

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.

(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.


Q7. कथन:

कुछ बॉय क्रिकेटर हैं

सभी क्रिकेटर बल्लेबाज हैं

कोई बॉय बॉलर नहीं है

निष्कर्ष:

I: कुछ क्रिकेटर गेंदबाज नहीं हैं

II: सभी बल्लेबाज कभी भी गेंदबाज नहीं हो सकते

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.

(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.


Q8. कथन: 

सभी कॉफ़ी समर है

कुछ चाय कॉफ़ी है

कुछ समर कोल्ड हैं

निष्कर्ष: 

I. सभी चाय के कोल्ड होने की संभावना है

II. कुछ कॉफ़ी निश्चित रूप से कोल्ड नहीं है.

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.

(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.


Q9. कथन: 

कुछ नीले हरे हैं

कुछ ग्रे नीले हैं

सभी हरे सफ़ेद हैं

निष्कर्ष:  

I. कुछ ग्रे के सफ़ेद होने की संभावना है

II. सभी हरे के ग्रे होने की संभावना है

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.

(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.


Q10. कथन:  

सभी सोइल प्लांट है

कोई पृथ्वी प्लांट नहीं है

सभी पृथ्वी पानी है

निष्कर्ष:  

I. कुछ पानी सोइल नहीं है.

II. कोई पानी सोइल नहीं है

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.

(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.


Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़ें और उत्तर दीजिए-

(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।


Q11. कूट भाषा में ‘ra’  का क्या अर्थ है? 

I. उस कूट भाषा में ‘st qm ra’ अर्थात् ‘Look at me’ और ‘qm ms st rt’ अर्थात् ‘don’t look at him’ है।
II. उस कूट भाषा में ‘ka tv ne ra’ अर्थात् ‘take me and go’ और ‘vw wx si ra’ अर्थात् ‘either me or you’ है।


Q12. S, R से किस प्रकार सम्बंधित है? 
I. Q, R का कजिन है और S का नीस है।
II. P, S की बहन है, S जो O की पत्नी है, O जो R का पिता है।


Q13. एक 40 विद्यार्थियों की कक्षा में M की रैंक कितनी है? 
I. S, जो कक्षा में शीर्ष से 9 वें स्थान पर है, R से 12 रैंक ऊपर और M से 5 रैंक नीचे है।
II. N, जो M और Q के मध्य है, नीचे से 15 वें स्थान पर है।


Q14. बिंदु X के सन्दर्भ में बिंदु Y किस स्थान पर है? 
I. बिंदु A, बिंदु B के पूर्व में और बिंदु X के उत्तर में है। बिंदु Y, बिंदु A के उतर-पश्चिम में है।
II. बिंदु X, बिंदु B के पूर्व में और बिंदु A के उत्तर में है। बिंदु Y बिंदु A के उत्तर में है।


Q15. A, B, C, D और E में से कौन सबसे तेज़ टाइप करता है? 
I. B, E से तेज टाइप करता है लेकिन वह उनमें से सबसे तेज नहीं है।
II.  C, D और E से तेज टाइप करता है। C उतना तेज टाइप नहीं कर सकता जितना तेज A और B कर सकते हैं।

  SOLUTIONS:

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 3 दिसम्बर, 2020 | Puzzle, Syllogism, Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 3 दिसम्बर, 2020 | Puzzle, Syllogism, Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 3 दिसम्बर, 2020 | Puzzle, Syllogism, Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 3 दिसम्बर, 2020 | Puzzle, Syllogism, Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_7.1