Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए Quantitative Aptitude क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.
आज 20 दिसम्बर, 2020 की क्वांट क्विज Practice Set है…
Q1. कपिल के वेतन में 15% की वृद्धि होती है, जबकि दिनेश के वेतन में केवल 10% की वृद्धि होती है. अर्चू के वेतन में भी 20% की वृद्धि होती है. यदि कपिल, दिनेश और अर्चू के पूर्व वेतन का अनुपात क्रमशः 3: 4: 5 है, तो कपिल का बढ़ा हुआ वेतन, अर्चू के बड़े हुए वेतन का कितना प्रतिशत होगा?
(a) 78%
(b) 57.5%
(c)55.5%
(d) 58.5%
(e) 73.33%
Q3. एक व्यक्ति ने दो वर्ष के लिए क्रमशः 15% साधारण ब्याज पर और 8% चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) पर X रुपये और 2X रुपये का निवेश किया. दो वर्ष के बाद प्राप्त साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 820 रुपये है. X का मान ज्ञात कीजिए.
(a) 25000 रुपये
(b) 30600 रुपये
(c) 28600 रुपये
(d) 22200 रुपये
(e) 26200 रुपये
Q4. A और B के पास समान राशि है, जबकि A अपनी राशि का 10% की वार्षिक दर पर दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश करता है तथा B अपनी राशि का 2/3, R% की वार्षिक दर पर साधारण ब्याज पर निवेश करता है और शेष राशि को भी साधारण ब्याज की 6.5% की वार्षिक दर पर निवेश करता है. यदि दो वर्षों के अंत में दोनों द्वारा प्राप्त ब्याज सामान है, तो (R + 2.5)% का मान ज्ञात कीजिये.
(a) 12%
(b) 15%
(c) 17.5%
(d) 22.5%
(e) 12.5%
Q5. A एक योजना में X रुपये का निवेश करता है. 6 महीने बाद, B, A की तुलना में 4000 रुपये अधिक के साथ शामिल होता है. एक वर्ष के बाद, B के लाभ का कुल लाभ से अनुपात 3:7 था. X का मान ज्ञात कीजिये।
(a) 4000
(b) 8000
(c) 1600
(d) 6000
(e) 10000
Q6. पहले मिश्रण में, दूध की मात्रा पानी की मात्रा से 6 लीटर अधिक था. पहले मिश्रण में दूसरे मिश्रण (जिसमें पानी का दूध से अनुपात 3:5 है) का 40 लीटर मिलाने के बाद, अंतिम मिश्रण में पानी का दूध से अनुपात 9:13 हो जाता है. अंतिम मिश्रण में पानी की कुल मात्रा ज्ञात कीजिये.
(a) 27 लीटर
(b) 31.5 लीटर
(c) 36 लीटर
(d) 45 लीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दूध और पानी के 100 लीटर मिश्रण में, दूध, पानी की तुलना में 68 लीटर अधिक है. जब दूध का ‘a’ लीटर निकाला जाता है और (a+15) लीटर पानी मिलाया जाता है, तो दूध पानी का 50% अधिक हो जाता है. ‘a’ का मान ज्ञात कीजिये.
(a) 20
(b) 15
(c) 18
(d) 12
(e) 16
Q8. गेहूं की दो किस्मों को वजन में 2: 3 के अनुपात में मिलाया जाता है. मिश्रण की कीमत 12 रुपये/किग्रा है और कम वजन वाली किस्म की कीमत 10 रुपये/किग्रा है. अन्य किस्म का प्रति किग्रा मूल्य ज्ञात कीजिये. (रुपये में)
(a) 35/3
(b)50/3
(c) 38/3
(d)47/3
(e)40/3
Q9. A, B और C, एक कार्य को क्रमश: 12, 15 और 20 दिनों में कर सकते हैं. सभी तीन मिलाकर कार्य शुरू करते हैं लेकिन C कार्य पूरा होने से पहले बीच में ही छोड़ देता है. शेष कार्य को A और B द्वारा पूरा किया गया तथा पूरा कार्य 6 दिनों में पूरा हुआ. C कितने दिन बाद कार्य छोड़ता है?
(a)2
(b)3
(c)4
(d)1
(e)5
Q11. एक ट्रेन की गति प्लेन की गति का 1/3 है, जबकि ट्रेन की गति एक कार की गति की तुलना में 1.5 गुना अधिक है. यदि कार 12.5 घंटे में 800 किमी की यात्रा कर सकती है, तो ट्रेन द्वारा 7.5 घंटे में तय की गई दूरी और प्लेन द्वारा 4.5 घंटे में तय की गई दूरी के बीच का अंतर (किमी में) ज्ञात कीजिये.
(a) 960
(b) 720
(c) 840
(d) 1080
(e) 1120
Q12. एक व्यक्ति 3 किमी/घंटा पर 9 किमी, 5 किमी/घंटा पर 15 किमी और 10 किमी/घंटा पर 30 किमी की दूरी तय करता है. तो पूरी दूरी को तय करने में व्यक्ति की औसत गति ज्ञात कीजिये.
(a) 5 किमी/घंटा
(b) 6 किमी/घंटा
(c) 7 किमी/घंटा
(d) 8 किमी/घंटा
(e) 7.5 किमी/घंटा
Q13. एक ट्रेन एक कार से 60% तेजी से यात्रा करती है. दोनों एक ही समय में बिंदु A से शुरू करते हैं और बिंदु B तक एक ही समय पर पहुंचते हैं, जो 160 किमी दूर है. यदि रास्ते में ट्रेन स्टेशन पर 20 मिनट के लिए रुकती है, तो ट्रेन की गति (किमी/घंटा में) ज्ञात कीजिये.
(a) 144
(b) 168
(c) 198
(d) 288
(e) 248
Q14. पहली संख्या का 45%, दूसरी संख्या के 60% के बराबर है. यदि दोनों संख्याओं का औसत, पहली संख्या से 10 कम है, तो दूसरी संख्या का 80% ज्ञात कीजिये.
(a) 64
(b) 40
(c) 48
(d) 56
(e) 80
Q15. 4 वर्ष पहले रवि और शिवम् की आयु का योग 80 वर्ष था. 14 वर्ष पहले रवि की आयु, 4 वर्ष पहले शिवम् की आयु के बराबर थी, तो रवि की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये. (वर्ष में)
(a) 39
(b) 49
(c) 40
(d) 47
(e) 55
SOLUTIONS:
Practice More Questions of Quantitative Aptitude for Competitive Exams:
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Clerk Prelims 2020:
- Bank Maha Pack (1 Year Validity)
- IBPS Clerk Prime Online Test Series 2020 by Adda247
- Complete IBPS 2020 exams Video Course