Quantitative Aptitude Quiz For SBI PO/Clerk Prelims
Q1. जब एक वस्तु को इसके क्रय मूल्य के 4/5 वें भाग पर बेचा जाता है, तो 28% की हानि होती है. जब इसी वस्तु को इसके क्रय मूल्य के 6/5वें भाग पर बेचा जाए, तो लाभ प्रतिशत कितना होगा?
Q2. यदि किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 30% की छूट दी जाये, तो दुकानदार को 5% का लाभ होता है. उसका हानि प्रतिशत कितना होगा, जब वह अंकित मूल्य पर 36% और 25% की दो क्रमागत छूट देता है?
Q3. सुमित 17241 रु. ,में दो घड़ियाँ खरीदता है. वह पहली घड़ी 6% हानि पर और दूसरी घड़ी 8% लाभ पर बेच देता है, उसे बाद में पता चलता है कि उसे जितनी राशि की हानि हुई वह उसके लाभ की राशि के बराबर ही है. दोनों घड़ियों के क्रय मूल्य के मध्य का अंतर कितना है?
Q4. 2.4 किग्रा चावल का विक्रय मूल्य 144 रु. है और 4.8 किग्रा दाल का विक्रय मूल्य 216 रु. है तथा विक्रेता को चावल पर 20% लाभ और दाल पर 25% की हानि होती है. 1 किग्रा चावल का क्रय मूल्य, 1 किग्रा दाल के क्रय मूल्य का कितना प्रतिशत है ?
Q5. उस्मान दो बकरियों को 6,600 रु. प्रति बकरी के हिसाब से खरीदता है. वह दोनों बकरियों को रजाक को बेच देता है जिसमें उसे एक बकरी पर 16 ⅔% की हानि और दूसरी पर 33⅓% का लाभ होता है. इस पूरे सौदे में उसका समग्र लाभ/ हानि प्रतिशत क्या रहा ?
Q6. एक LED TV का अंकित मूल्य, इसके क्रय मूल्य से 66⅔% अधिक है. यह LED TV एक व्यक्ति को इसके अंकित मूल्य पर 16 ⅔% की छूट के साथ बेचा जाता है. यदि LED TV का विक्रय मूल्य 4250 रु. है, तो क्रय मूल्य कितना है ?
Q7. एक दुकानदार के पास 80 किग्रा शुद्ध चीनी है.वह इसमें एक निश्चित मात्र में नमक मिला देता है (किग्रा में) तथा इस मिश्रण को इसके क्रय मूल्य पर बेचकर 25% का लाभ कमाता है. यदि शुद्ध चीनी का क्रय मूल्य 24 रु. प्रति किग्रा है, तो दुकानदार ने शुद्ध चीनी में कितना नमक मिलाया था (मान लीजिये कि नमक की कीमत शून्य है)?
Q8. एक व्यक्ति 24 रु. में 9 संतरे खरीदता है और इन संतरों को 54 रु. प्रति दर्जन की दर से बेच देता है.उसका समग्र लाभ प्रतिशत कितना है?
Directions (9–15): दिए गये प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर लगभग क्या मान आएगा?
Q9. ? का 399.88% –350.01 का 49.97% = 259.87 का 39.98%
429
Q11. 223.67 + 369.34 + 459.73 – 381.13 = ?
≃ 1053 – 381
≃ 672 ≃ 670
13
Q13. 109.97 ÷ 21.96 × 59.97 + 314.94 =? + 219.97
≃ 615 – 220
≃ 395
Q14. 400.01 का 34.98 % + 249.98 का 44.97 % =? का 199%
Q15. 11.89 ÷ 2.87 + 124.9 ÷ 4.98 =? का 9.9%





FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


