Directions (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में वह गलत पद ज्ञात कीजिए जो अन्य संख्याओं द्वारा अनुसरण किए जाने वाले पैटर्न का अनुसरण नहीं करता है-
Q1. 2 , 3 , 5 , 7 , 9 , 13 , 17, 19
(a)5
(b)9
(c)7
(d)13
(e)2
Q2. 1 , 7 , 20 , 39 , 69 , 111 , 167
(a)1
(b)39
(c)20
(d)111
(e)167
Q3. 10 , 17 , 26 , 35 , 50 , 65 , 82
(a)10
(b)50
(c)82
(d)17
(e)35
Q4. 22 , 29 , 45 , 64 , 92 , 127 ,169
(a)45
(b)29
(c)22
(d)127
(e)92
Q5. 76 , 78 , 77 , 79 , 74 , 80 , 73
(a)79
(b)78
(c)77
(d)74
(e)80
Q6. शांत जल में एक नाव की गति का धारा की गति से अनुपात 13:7 है. यह नाव धारा के साथ एक निश्चित दूरी 3 घंटे में तय करती है. नाव को समान दूरी से वापस आने में कितना समय लगेगा?
(a)8 घंटे
(b)9 घंटे
(c)10 घंटे
(d)12 घंटे
(e)13 घंटे
Q7. एक नाव धारा के प्रतिकूल 18 किमी की दूरी और धारा के अनुकूल 36 किमी की दूरी 6 घंटे में तय करती है, जबकि धारा के प्रतिकूल 36 किमी की दूरी और धारा के अनुकूल 18 किमी की दूरी 71/2 घंटे में तय करती है. तो धारा की गति ज्ञात कीजिए.
(a)3 किमी/घंटा
(b)4 किमी/घंटा
(c)5 किमी/घंटा
(d)6 किमी/घंटा
(e)9 किमी/घंटा
Q8. एक नाव धारा के प्रतिकूल किसी दूरी को तय करने में 18 घंटे का समय लेती है और धारा के अनुकूल समान दूरी को तय करने में 6 घंटे का समय लेती है. यदि शांत जल में नाव की गति 8 किमी प्रति घंटा है, तो धारा की गति कितनी है?
(a)5 किमी/घंटा
(b)7 किमी/घंटा
(c)6 किमी/घंटा
(d)4 किमी/घंटा
(e)3 किमी/घंटा
Q9. यदि वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज 10% और वार्षिक साधारण ब्याज 11% है, तो 15346 रुपये की एक राशि पर 3 वर्ष के बाद प्राप्त होने वाले ब्याज के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए? (समान राशि को चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज दोनों पर निवेश किया जाता है)
(a) 24.546 रूपए
(b) 12.244 रूपए
(c) 15.346 रूपए
(d) 30.692 रूपए
(e) 14.231 रूपए
Q10. तीन वर्ष के लिए 10% वार्षिक दर से 5000 रुपये की राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए.
(a)1565 रुपए
(b)1445 रुपए
(c)1210 रुपए
(d)1655 रुपए
(e) 1855 रुपए
Q11. तिमाही रूप से सयोंजित, 9 महीनों के लिए 20% वार्षिक दर से 30000 रूपए की राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 5072.40 रूपए
(b) 4978.50 रूपए
(c) 5254.55 रूपए
(d) 4674.25 रूपए
(e) 4728.75 रूपए
Q12. एक कार 7 घंटे में एक यात्रा पूरी करती है. यदि यह 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा का 1/3 भाग और 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा का 3/7 भाग और शेष यात्रा 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तय करती है. तो कार द्वारा तय की गई कुल दूरी कितनी है?
(a) 180 किमी
(b) 220 किमी
(c) 210 किमी
(d) 231 किमी
(e) 420 किमी
Q13. किसी वस्तु पर एक मूल्य अंकित किया गया जिससे 20% लाभ प्राप्त होता है. छूट प्रदान करने के बाद, लाभ केवल 10% हो जाता है. छूट प्रतिशत ज्ञात कीजिए.
Q14. आयत की लम्बाई में की वृद्धि की जाती है और चौड़ाई में 1 की कमी की जाती है, तो इसके क्षेत्रफल में होने वाला प्रतिशत अंतर ज्ञात कीजिए.
(a) 8.33%
(b) 12.5%
(c) 6.25%
(d) 8.25%
(e) 9.33%
Q15. दो संख्याओं का L.C.M और H.C.F, 525 और 35 है. यदि पहली संख्या, दूसरी संख्या का 3/5 है, तो बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 105
(b) 140
(c) 210
(d) 175
(e) 245