Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता का डेली मॉक प्रदान कर रहा है ताकि आप परीक्षा में सभी उम्मीदवारों से आगे बने रहें. विभिन्न प्रश्नों के साथ तैयारी कीजिये. आज 16 जनवरी, 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक में नाव और स्ट्रीम, ट्रेनें और गलत श्रृंखला आदि विषय सम्मिलित हैं:
Directions (1-5): दी गई श्रंखला में गलत पद का चयन कीजिये
Q1. 26, 38, 47, 59, 72, 86, 101
(a) 26
(b) 38
(c) 47
(d) 59
(e) 101
Q2. 36, 18, 72, 36, 150, 72, 288
(a) 72
(b) 288
(c) 18
(d) series is correct.
(e) 150
Q3. 23, 25, 31, 43, 63, 94, 135
(a) 31
(b) 43
(c) 94
(d) 63
(e) 135
Q4. 14, 26, 51, 86, 134, 194, 266
(a) 86
(b) 26
(c) 14
(d) 51
(e) 194
Q5. 46, 47, 56, 81, 131, 211, 332
(a) 56
(b) 131
(c) 211
(d) 332
(e) 81
Q6. स्थिर पानी में नाव की गति 18कि.मी/घंटा है और समान दूरी तय करने में धारा के प्रतिकूल लिए गये समय का धारा के अनुकूल लिए गये समय से 11:7 का अनुपात है. धारा की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 11 कि.मी/घंटा
(b) 4 कि.मी/घंटा
(c) 6 कि.मी/घंटा
(d) 5 कि.मी/घंटा
(e) 8 कि.मी/घंटा
Q7. स्थिर पानी में नाव की गति 30कि.मी/घंटा है और धारा की गति 5कि.मी/घंटा है. यदि नाव A से B पर जाती है और बिंदु A पर वापस आती है और इसमें कुल 24 घंटे का समय लेती है, तो बिंदु A से B के मध्य की दूरी ज्ञात कीजिये?
(a) 175 कि.मी
(b) 250 कि.मी
(c) 225 कि.मी
(d) 275 कि.मी
(e) 350 कि.मी
Q8. एक पुरुष स्थिर पानी में एक दूरी का 2/3 तय करता है और 50 की शेष दूरी का धारा के प्रतिकूल तय करता है. धारा के प्रतिकूल नाव की गति का धारा के अनुकूल नाव की गति से 3:5 का अनुपात है. कुल दूरी तय करने में इसे 7 घंटे का समय लगता है. स्थिर पानी में नाव की गति ज्ञात कीजिये(कि.मी/घंटा में)?
(a) 22
(b) 28
(c) 25
(d) 20
(e) 30
Q9. स्थिर पानी में नाव की गति धारा के प्रतिकूल नाव की गति से 20% अधिक है. यदि स्थिर पानी में एक निश्चित दूरी तय करने में नाव द्वारा लिया गया समय 7 घंटे है, तो ज्ञात कीजिये की धारा के अनुकूल नाव को समान दूरी तय करने में कितना समय लगेगा?
(a) 5 घंटे
(b) 7 घंटे
(c) 6 घंटे
(d) 4 घंटे
(e) 8 घंटे
Q10. एक नाव धारा के अनुकूल 50कि.मी और धारा के प्रतिकूल 40कि.मी की दूरी तय करती है. नाव को इस यात्रा में कुल 2 घंटे का समय लगता है. यदि धारा की गति 5कि.मी/घंटा है, तो स्थिर पानी में नाव की गति क्या है?
(a) 42 कि.मी/घंटा
(b) 40 कि.मी/घंटा
(c) 45 कि.मी/घंटा
(d) 48 कि.मी/घंटा
(e) 38 कि.मी/घंटा
Q11. एक 350मी लंबी ट्रेन एक प्लेटफार्म को 54 सेकंड में पार करती है जबकि यह एक सिग्नल पोल को 18 सेकंड में पार करती है. प्लेटफार्म की लंबाई क्या है?
(a) 350 मीटर
(b) 700 मीटर
(c) 600 मीटर
(d) 450 मीटर
(e) 550 मीटर
Q12. दो ट्रेनें दो स्टेशन से समान समय पर शुरू होती हैं जो एक्दोसरे से 650कि.मी की दूरी पर हैं और विपरीत दिशा में जा रही हैं, वे दोनों एकदूसरे से एक बिंदु से 250कि.मी की दूरी पर मिलती हैं तेज़ गति वाली ट्रेन की गति का धीमी गति वाली ट्रेन की गति से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 8:5
(b) 7:9
(c) 5:6
(d) 7:8
(e) 5:7
Q13. यदि दो ट्रेनों की गति 3:4 के अनुपात में है और दोनों ट्रेनों द्वारा तय की गति दूरी के अनुपात में है और दोनों ट्रेनों द्वारा तय की गति दूरी 3:2 के अनुपात में है, तो उनकी दूरी तय करने में दोनों ट्रेनों द्वारा लिए गये समय का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 2:3
(b) 5:4
(c) 3:5
(d) 2:1
(e) 3:4
Q14. दो ट्रेनों की लंबाई क्रमश: 300मी और 400मी है. यदि वे समान दिशा में चलते हुए एकदूसरे को 70सेकंड में पार करती हैं, और विपरीत दिशा में यात्रा करते हुए वे एकदूसरे को 7 सेकंड में पार करती है. तेज़ गति वाली ट्रेन की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 45 मी/सेकंड
(b) 42 मी/सेकंड
(c) 65 मी/सेकंड
(d) 48 मी/सेकंड
(e) 55 मी/सेकंड
Q15. समान लंबाई की दो ट्रेनें प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति क्रमश: 14 सेकंड और t सेकंड में पार करती हैं. यदि दोनों ट्रेन विपरीत दिशा में चलते हुए एकदूसरे को 15.75 सेकंड में पार करती हैं, तो t का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 12 सेकंड
(b) 18 सेकंड
(c) 22 सेकंड
(d) 16 सेकंड
(e) 14 सेकंड
Solution:
इन्हें भी पढ़ें:-
- SBI Clerk 2020 Notification, 8000+ रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू : Get Direct Link
- SBI क्लर्क 2020 : ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन और जाने योग्यता, परीक्षा तिथि, चयन प्रक्रिया
- संख्यात्मक अभियोग्यता सम्बंधित प्रश्न
Top Selling Live Classes
_1578128463920.png)










SSC CHSL Previous Year Papers PDF: डाउनल...
SEBI Grade A Official Notification 2025 ...
UP LT Grade Teacher Previous Year Questi...


