TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): दी गई तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
नीचे दी गई तालिका में दो अलग-अलग वर्षों में पांच अलग-अलग स्कूलों में क्रिकेट खिलाड़ियों का प्रतिशत और दिए गए वर्षों में पांच अलग-अलग स्कूलों में क्रिकेट और हॉकी खिलाड़ियों के बीच का अंतर दर्शाया गया है।
Q1. वर्ष 2016 में स्कूल X और Z में मिलाकर हॉकी खिलाड़ी, वर्ष 2017 में इसी स्कूल में क्रिकेट खिलाड़ियों से कितने अधिक/कम है?
(a) 1200
(b) 1800
(c) 1500
(d) 1600
(e) 800
Q3. वर्ष 2016 में स्कूल Y और Z के क्रिकेट खिलाड़ियों और वर्ष 2017 में स्कूल Z के क्रिकेट खिलाड़ियों का मिलाकर औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 725
(b) 685
(c) 620
(d) 645
(e) 575
Q4. वर्ष 2017 में स्कूल Y में हॉकी खिलाड़ियों का वर्ष 2016 में स्कूल L के क्रिकेट खिलाड़ियों से अनुपात कितना है?
(a) 3 : 5
(b) 5 : 3
(c) 3 : 4
(d) 5 : 4
(e) 4 : 5
Q5. वर्ष 2017 में स्कूल K में हॉकी खिलाड़ी, वर्ष 2016 में इसी स्कूल में क्रिकेट खिलाड़ियों से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 75%
(b) 60%
(c) 50%
(d) 45%
(e) 40%
Directions (6-10):- निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में 2 कथन अर्थात् कथन I और कथन II, दिए गए हैं। आपको उन्हें हल करना है और सही विकल्प को चिह्नित करना है।
(a) x>y
(b) x<y
(c) x≤y
(d) x≥y
(e) x=y या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।
Q6. I. x² + 8x + 12 = 0
II. 2y² + 14y + 24 = 0
Q7. I. x² – x – 30 = 0
II. y² – 15y + 56 = 0
Q8. I. x² + 31x + 150 = 0
II. y² + 54y + 728 = 0
Q9. I. x² = 256
II. y = √256
Q10. I. x² – 45x + 506 = 0
II. y² – 9y – 360 = 0
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर लगभग कितना मान आएगा, सटीक मान की गणना करना अपेक्षित नहीं है-
Q11. 59.77% of 880+79.9% of 591 = ?
(a) 1000
(b) 950
(c) 1100
(d) 1050
(e) 900
Q12. 13.9×6.01÷ 41.89 = ? ÷ 5.9
(a) 15
(b) 12
(c) 25
(d) 7
(e) 18
Q13. 899÷ 44.8×4.05×69.8 = ?
(a) 6300
(b) 5000
(c) 5600
(d) 5800
(e) 6000
Q14. 44.44÷ 4.4÷ 10.1 = (?)²÷ 100
(a) 10
(b) 14
(c) 20
(d) 15
(e) 25
Q15. 4.9×11.9+8.9 = ? -3.9-11.1
(a) 87
(b) 91
(c) 77
(d) 74
(e) 84
Solutions: