
TOPIC: Practice set
Directions (1-5):- दिया गया लाइन ग्राफ पांच अलग-अलग महीनों में तीन अलग-अलग शोरूम P, Q और R द्वारा बेची गई कारों की संख्या के विवरण को दर्शाता है और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
Q1.फरवरी और मार्च में मिलाकर शोरूम Q द्वारा बेची गई कुल कारें, फरवरी और मार्च में मिलाकर शोरूम R द्वारा बेची गई कारों का कितना प्रतिशत है?
(a) 72.5%
(b) 76.25%
(c) 81.25%
(d) 84.75%
(e) 77.5%
Q2. शोरूम P द्वारा सभी महीनों में मिलाकर बेची गई कारों की औसत संख्या, शोरूम Q द्वारा सभी महीनों में मिलाकर बेची गई कारों की औसत संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 38
(b) 32
(c) 34
(d) 28
(e) 24
Q3. मार्च महीने में सभी तीनों शोरूम द्वारा बेची गई कारों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 460
(b) 440
(c) 480
(d) 420
(e) 490
Q4. शोरूम P द्वारा मार्च, अप्रैल और मई में मिलाकर बेची गई कारों की कुल संख्या का शोरूम R द्वारा जनवरी, फरवरी और मार्च में मिलाकर बेची गई कारों की कुल संख्या से सम्बंधित अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 7 : 8
(b) 8 : 9
(c) 8 : 7
(d) 9 : 8
(e) 9 : 7
Q5. यदि जून में, शोरूम P, Q और R द्वारा बेची गई कारों की संख्या, सभी संबंधित शोरूम द्वारा मार्च में बेची गई कारों की संख्या से क्रमश: 20% , 25% और 30% अधिक है, तो सभी तीनों शोरूम द्वारा मिलाकर जून में बेची गई कुल कारें ज्ञात कीजिये?
(a) 1644
(b) 1686
(c) 1584
(d) 1728
(e) 1782
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का मान ज्ञात कीजिए।

Directions (11-15): निम्नलिखित श्रृंखला के प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q11. 3, 8, 18, 33, 53, ?
(a) 72
(b) 80
(c) 76
(d) 78
(e) 73
Q12. 9, 64, 25, 216, ?, 512
(a) 49
(b) 343
(c) 81
(d) 100
(e) 121
Q13. 12, 36, 80, 164, 328, ?
(a) 648
(b) 664
(c) 660
(d) 656
(e) 652
Q14. 15, 23, 30, 36, 41, ?
(a) 48
(b) 52
(c) 49
(d) 45
(e) 51
Q15. 7, 14, 28, ?, 112, 224
(a) 56
(b) 64
(c) 58
(d) 62
(e) 60
Solutions







FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


