Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता का डेली मॉक प्रदान कर रहा है जिससे आप आगामी परीक्षाओं के नए पैटर्न को समझकर अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. आज 7 फरवरी 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक में Boat and stream & Time and Work टॉपिक से प्रश्न पूछे गए हैं:
(a) 18 घंटे
(b) 15 घंटे
(c) 22 घंटे
(d) 16 घंटे
(e) 12 घंटे
Q2. एक नाव द्वारा धारा के प्रतिकूल और अनुकूल एक निश्चित दूरी तय करने में लिए गए समय का अनुपात 7:5 है. तो ज्ञात कीजिये कि धारा की गति स्थिर पानी में नाव की गति से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 432 km
(b) 464 km
(c) 448 km
(d) 422 km
(e) 440 km
Q4. एक ट्रेन दिल्ली से मुंबई 70कि.मी/घंटा की गति के साथ जाती है और 30कि.मी/घंटा की गति से वापस आती है. ट्रेन की औसत गति ज्ञात कीजिये?
(a) 40 कि.मी/घंटा
(b) 60 कि.मी/घंटा
(c) 50 कि.मी/घंटा
(d) 45 कि.मी/घंटा
(e) 42 कि.मी/घंटा
Q5. वीर और आयुष क्रमश: 12000 रूपये और 10000 रूपये की राशि के साथ एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं. 4 महीने बाद मोहित आयुष की राशि के 60% अधिक राशि के साथ उनके साथ जुड़ता है. यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ 4900 रूपये है तो लाभ में मोहित का हिस्सा ज्ञात कीजिये.
(a) 1600 रूपये
(b) 2100 रूपये
(c) 1200 रूपये
(d) 1800 रूपये
(e) 2300 रूपये
Q6. A और B की वर्तमान आयु के मध्य का अंतर 5 वर्ष है. 8 वर्ष बाद A और B की आयु का अनुपात 6:7 होगा. B की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये.
(a) 25 वर्ष
(b) 24 वर्ष
(c) 23 वर्ष
(d) 28 वर्ष
(e) 27 वर्ष
Q7. पाइप T1 एक टंकी को अकेले 20 घंटे में भर सकता है जबकि अन्य पाइप T2 ऐकले समान टंकी को 24 घंटे में खाली कर सकता है. यदि पाइप T1 को खोले जाने के 15 घंटे बाद पाइप T2 को खोला जाता हैं, तो टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 40 घंटे
(b) 45 घंटे
(c) 44 घंटे
(d) 50 घंटे
(e) 20 घंटे
Q8. मानिक और वीर एक वृताकार ट्रैक के चारो और क्रमश: 15 मिनट और 20 मिनट में दौड़ सकते हैं. यदि वे समान बिंदु से समान समय पर समान दिशा में दौड़ना शुरू करते हैं, तो वे पहली बार कितने समय बाद एकदूसरे से मिलेंगे?
(a) 80 मिनट
(b) 50 मिनट
(c) 60 मिनट
(d) 75 मिनट
(e) 55 मिनट
Q9. यदि एक राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज की 10% प्रतिवर्ष की दर पर पहले वर्ष और दूसरे वर्ष में प्राप्त ब्याज के मध्य का अंतर 20 रुपए है, तो राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 2000 रूपये
(b) 1000 रूपये
(c) 3000 रूपये
(d) 4000 रूपये
(e) 5000 रूपये
Q10. स्थिर पानी में नाव की गति और धारा की गति के मध्य का अनुपात 5:1 है और यदि नाव 10 घंटे में धारा के अनुकूल 240कि.मी की दूरी तय कर सकती है, तो धारा की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 3 km/h
(b) 4 km/h
(c) 5 km/h
(d) 3/2 km/h
(e) 2 km/h
Q11. आमिर की आय सलमान की आय के 3/7 है. यदि आमिर का व्यय उसकी आय के 3/5 है और सलमान का व्यय उसकी आय के 50% है और उनकी बचत का औसत 23500 रूपये है, तो उनकी आय के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 30,000 रूपये
(b) 20,000 रूपये
(c) 42,000 रूपये
(d) 40,000 रूपये
(e) 50,000 रूपये
Q12. अंकित अकेले एक कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकता है जबकि अंकित और राज एकसाथ समान कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं. यदि टॉम को कार्य पूरा करने में राज द्वारा अकेले कार्य करने में लिए गए समय से 3 दिन अधिक का समय लगता है तो ज्ञात कीजिये कि टॉम को अकेले यह कार्य पूरा करने में कितना समय लगेगा?
(a) 33 दिन
(b) 40 दिन
(c) 38 दिन
(d) 35 दिन
(e) 32 दिन
Q13. एक समकोणीय त्रिभुज की कर्ण और आधार भुजा का अनुपात 5:3 है और इसका लंबवत 64 से.मी2 के क्षेत्रफल वाले एक वर्ग की भुजा के समान है. त्रिभुज का परिमाप ज्ञात कीजिये?
(a) 30 से.मी
(b) 26 से.मी
(c) 22 से.मी
(d) 24 से.मी
(e) 20 से.मी
Q14. A, B और C की आयु का अनुपात 3:5:7 है और A, B और C की औसत आयु 40 वर्ष है, तो B की आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 37 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 38 वर्ष
(e) 42 वर्ष
Q15. यहाँ तीन संख्याएं दी गई हैं. यदि तीसरी संख्या पहली संख्या के 50% और दूसरी संख्या के 25% अधिक है तो सभी तीनों संख्याओं की औसत ज्ञात कीजिये (दी गई सबसे छोटी संख्या = 30)
(a) 37
(b) 40
(c) 35
(d) 38
(e) 42
इन्हें भी पढ़ें:
- SBI क्लर्क सिलेबस 2020 प्रीलिम्स + मेंस : नवीनतम SBI क्लर्क परीक्षा पैटर्न
- SBI क्लर्क 2020 स्टडी प्लान : SBI Clerk क्रैक करें