Topic – Practice Set
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं। उनमें से कुछ उत्तर की ओर तथा उनमें से कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। आसन्न बैठे दो से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं
C, E के ठीक दाएं बैठा है। G पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। G और H के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। F, H के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। H का निकटतम पड़ोसी एक-दूसरे की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। F और E के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। C उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं। A और D एक दूसरे के ठीक पड़ोस में बैठे हैं। D और B के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। F उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है। पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति, एक-दूसरे की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। G, H की समान दिशा की ओर उन्मुख है।
Q1. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित है, ज्ञात कीजिए कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) G
(b) F
(c) E
(d) H
(e) D
Q2. निम्नलिखित में से कौन A के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है?
(a) E
(b) C के ठीक बाएं स्थान पर बैठा व्यक्ति
(c) D
(d) D के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. D और G के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन से अधिक
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कितने व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं?
(a) दो
(b) पाँच
(c) तीन
(d) एक
(e) चार
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा युगल पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) D, F
(b) B, G
(c) C, H
(d) D, C
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु A, बिंदु T के पश्चिम में 8 मीटर की दूरी पर है। बिंदु M, बिंदु T के उत्तर में 10 मीटर की दूरी पर है। बिंदु K, बिंदु G के दक्षिण में 4 मीटर की दूरी पर है। बिंदु H, बिंदु U के पूर्व में 7 मीटर की दूरी पर है। बिंदु H, बिंदु K के पश्चिम में 11 मीटर की दूरी पर है। बिंदु H, बिंदु M के दक्षिण में 12 मीटर की दूरी पर है।
Q6. H और G के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) √137मी
(b) 13मी
(c) 14मी
(d) √143 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. G के संदर्भ में बिंदु T किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) पश्चिम
(d) उत्तर
(e) दक्षिण-पश्चिम
Q8. बिंदु T और बिंदु U के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 7मी
(b) √53मी
(c) 8मी
(d) √43मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. U के संदर्भ में T किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) उत्तर
(d) पूर्व
(e) उत्तर-पूर्व
Q10. यदि बिंदु N, बिंदु G के पश्चिम में 11 मीटर की दूरी पर है, तो बिंदु H के संदर्भ में बिंदु N किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘smell of later hand’ को ‘cl sa nk jo’ के रूप में लिखा जाता है,
‘cuff increase in hold’ को ‘ha fa rs da’ के रूप में लिखा जाता है,
‘hand hold of cuff’ को ‘sa rs cl da’ के रूप में लिखा जाता है और
‘smell hand in cuff’ को ‘cl fa jo da’ के रूप में लिखा जाता है.
Q11. दी गई कूट भाषा में ‘hand hold’ के लिए क्या कूट है?
(a) cl fa
(b) cl rs
(c) da fa
(d) rs da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई कूट भाषा में ‘increase’ के लिए क्या कूट है?
(a)ha
(b) fa
(c) rs
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘jo’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) smell
(b) in
(c) cuff
(d) Hand
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दी गई कूट भाषा में ‘cuff’ के लिए क्या कूट है?
(a) rs
(b) da
(c) fa
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘nk fa da’ निम्नलिखित में से किसका कूट है?
(a) Hold of cuff
(b) Increase in cuff
(c) Later in cuff
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:
Solutions (1-5):
Sol.
S1. Ans. (b)
S2. Ans. (e)
S3. Ans. (c)
S4. Ans. (e)
S5. Ans. (b)
Solutions (6-10):
Sol.
S6. Ans. (a)
S7. Ans. (a)
S8. Ans. (b)
S9. Ans. (e)
S10. Ans. (e)
Solutions (11-15):
Sol.
S11. Ans. (b)
S12. Ans. (a)
S13. Ans. (a)
S14. Ans. (b)
S15. Ans. (c)