Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज...

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 24th September – Practice Set

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 24th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Topic – Practice Set

Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए।

आठ छात्र एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार छात्र चार कोनों पर बैठे हैं जबकि अन्य चार छात्र चार भुजाओं में से प्रत्येक के मध्य में बैठे हैं। वह व्यक्ति जो कोनों पर बैठा है, केंद्र की ओर उन्मुख है और अन्य बाहर की ओर उन्मुख हैं। U का मुख केंद्र की ओर है जो V के बायें से तीसरे स्थान पर है। S मेज के किसी एक भुजा के मध्य में बैठे है और U, S का पड़ोसी नहीं है। Q, P, जो T का निकटतम पड़ोसी नहीं है, के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। Q, T के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। R का मुख केंद्र की ओर नहीं है। W, P के ठीक बायें नहीं बैठा है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन W के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?

(a) U

(b) R

(c) T

(d) S

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्न में से किसका मुख Q की ओर है?

(a) P

(b) U

(c) W

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. V के दायें से गिनने पर, V और T के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) एक

(b) चार

(c) दो

(d) तीन

(e) कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन R के सन्दर्भ में सत्य है?

(a) U, R के ठीक बायें बैठा है

(b) S, R के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है

(c) R और Q के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है

(d) R, S के विपरीत बैठा है

(e) कोई भी सत्य नहीं है

Q5. S के सन्दर्भ में P का स्थान क्या है?

(a) बायें से तीसरा

(b) बायें से दूसरा

(c) ठीक दायें

(d) दायें से चौथा

(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. यदि M, B का भाई है। J, B की बहन है। S, B का पिता है और L, M की माता है, तो B, L से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्री

(b) पुत्र

(c) बहन

(d) कजिन

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q7. एक महिला एक पुरुष से कहती है, “तुम्हारे पिता मेरे पिता की इकलौती संतान के ससुर हैं”। पुरुष का महिला से क्या संबंध है?

(a) पत्नी

(b) पति

(c) पुत्री

(d) माता

(e) पिता

Directions (8-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

एक परिवार में सात व्यक्ति- Y, R, P, K, L, G और X हैं। इस परिवार में तीन पीढ़ियां और केवल तीन महिलाएं हैं। K, G का दामाद है। X, L, जो P की सिस्टर-इन-लॉ है, का पुत्र है। P, R की पुत्री है। Y, K की माता है। P, G की संतान नहीं है। P, K की बहन है।

Q8. L, G से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पिता

(b) बहन

(c) पुत्री

(d) पुत्र

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q9. निम्नलिखित में से कौन G का ग्रैंडसन है?

(a) X

(b) P

(c) K

(d) Y

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. R, K से किस प्रकार संबंधित है?

(a) ससुर

(b) बहन

(c) भाई

(d) पिता

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई पाँच तीन अंकों की संख्याओं पर आधारित हैं:

583   659   427    361   416

Q11. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीन अंकों को संख्या के भीतर आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्न में से कौन सी चौथी सबसे छोटी संख्या होगी?

(a) 583

(b) 659

(c) 427

(d) 361

(e) 416

Q12. यदि प्रत्येक संख्या में पहले अंक को तीसरे अंक से, फिर दूसरे अंक को पहले अंक से और उसके बाद तीसरे अंक को दूसरे अंक से बदल (प्रतिस्थापित कर) दिया जाए, तो सबसे छोटी संख्या कौन सी होगी?

(a) 583

(b) 659

(c) 427

(d) 361

(e) 416

Q13. यदि संख्याओं के पहले और तीसरे अंक के स्थान को संख्या के भीतर आपस में बदल दिया जाए तो इस प्रकार बनने वाली कितनी संख्याएँ 2 से पूर्णतः विभाज्य होंगी?

(a) कोई नहीं

(b) तीन

(c) तीन से अधिक

(d) एक

(e) दो

Q14. यदि दूसरी सबसे बड़ी संख्या के पहले अंक को दूसरी सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से विभाजित किया जाए तो परिणाम क्या होगा?

(a) 4

(b) 5

(c) 7

(d) 2

(e) 1

Q15. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और दूसरे अंक को जोड़ा जाए और फिर उस जोड़ में से तीसरा अंक घटाया जाए, तो निम्न में से कौन-सा सबसे बड़ा परिणाम होगा?

(a) 4

(b) 2

(c) 1

(d) 8

(e) 10

SOLUTIONS:

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 24th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 24th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 24th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1