Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज...

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 21st September – Direction

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 21st September – Direction | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Topic – Direction 

Directions (1-4): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए.

बिंदु A, बिंदु E के 10मी दक्षिण में है. बिंदु D, बिंदु I के 10मी उत्तर में है. बिंदु G, बिंदु I के 8मी पश्चिम में है. बिंदु F, बिंदु G के 20मी उत्तर में है. बिंदु A, बिंदु H के 4मी पूर्व में है. बिंदु C, बिंदु H के 16मी उत्तर में है. बिंदु B, बिंदु D के 12मी पश्चिम में है. बिंदु F, बिंदु C के पूर्व में है और उनके मध्य की दूरी, बिंदु H और बिंदु A के बीच की दूरी की आधी है.

Q1. बिंदु B और E के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 18 मी

(b) √52 मी

(c) √50 मी

(d) 21 मी

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. C के संदर्भ में, बिंदु G किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) दक्षिण-पूर्व

(c) पूर्व

(d) उत्तर-पश्चिम

(e) दक्षिण-पश्चिम

Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, उस विकल्प का चयन कीजिये जो इस समूह से संबंधित नहीं है?  

(a) A-D

(b) B-C

(c) G-D

(d) I-A

(e) H-D

Q4. यदि बिंदु S, बिंदु F के 11मी दक्षिण में है तो बिंदु D के संदर्भ में बिंदु S की दिशा क्या है?

(a) पश्चिम

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) उत्तर

(d) पूर्व

(e) उत्तर-पूर्व

Q5. मोहन बिंदु B पर पहुँचने के लिए बिंदु A से चलना आरम्भ करता है, बिंदु B जो बिंदु A के 10 किमी पूर्व में है. बिंदु C, बिंदु B के 4 किमी दक्षिण में है. बिंदु E, बिंदु F के 2 किमी पूर्व में है, बिंदु F जो बिंदु D के 6 किमी उत्तर में हैं. बिंदु D, बिंदु C के 5 किमी पूर्व में है. बिंदु E और बिंदु C के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है? 

(a)20

(b)10

(c)√75

(d)√85

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-7): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए–

बिंदु M, बिंदु Q के 7 मी दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु I के 7 मी पूर्व में है। बिंदु H, बिंदु N के 5 मी उत्तर में है। बिंदु L, बिंदु I के 12 मी दक्षिण में है। बिंदु N, बिंदु L के 4 मी पूर्व में है। बिंदु Q, बिंदु H के 6 मी पूर्व में है।

Q6. यदि बिंदु X, बिंदु F के 3 मी पश्चिम में है, तो बिंदु X और H के मध्य न्यूनत्तम दूरी कितनी है?

(a) 7मी

(b) 9मी

(c) 6मी

(d) 8मी

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. बिंदु M के सन्दर्भ में, बिंदु N किस दिशा में है?

(a) पूर्व

(b) उत्तर

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) पश्चिम

(e) उत्तर-पश्चिम

Directions (8-10): दी गई का जानकारी ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

बिंदु A, बिंदु B के 18 मीटर उत्तर में है. बिंदु E, बिंदु F के 7 मीटर दक्षिण में है. बिंदु B, बिंदु C के 20 मीटर पश्चिम में है, बिंदु C जो बिंदु D के 8 मीटर दक्षिण में है. बिंदु G, बिंदु F के 10 मीटर पश्चिम में है और बिंदु D, बिंदु E के 15 मीटर पूर्व  में है.

Q8. बिंदु F के सन्दर्भ में, बिंदु B किस दिशा में है? 

(a) पूर्व

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) दक्षिण

(d) उत्तर-पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. बिंदु G और बिंदु A के मध्य न्युनतम दूरी कितनी है? 

(a) 4 मी

(b) 12 मी

(c) √34 मी

(d)√51 मी

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. बिंदु C के सन्दर्भ में, बिंदु E किस दिशा में है? 

(a) पश्चिम

(b) उत्तर

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) उत्तर-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए.

बिंदु Q, बिंदु P के 15मी पूर्व में है. बिंदु U, बिंदु V के 6मी दक्षिण में है. बिंदु R, बिंदु S के 18मी पश्चिम में है. बिंदु Q, बिंदु R के 12मी उत्तर में है. बिंदु S, बिंदु T के 6मी दक्षिण में है, बिंदु T जो बिंदु U के 8मी पूर्व में है.

Q11. बिंदु T के संदर्भ में, बिंदु P की दिशा क्या है?

(a) दक्षिण-पश्चिम

(b) उत्तर-पूर्व

(c) उत्तर-पश्चिम

(d) दक्षिण-पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. बिंदु U से बिंदु R की न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 8 मी

(b) 7 मी

(c) 12 मी

(d) 10 मी

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए.

बिंदु A, बिंदु B के 13मी पश्चिम में है. बिंदु D, बिंदु B के 4मी दक्षिण में है. बिंदु C, बिंदु M के 9मी पूर्व में है. बिंदु T, बिंदु D के 12मी पश्चिम में है. बिंदु Y, बिंदु C के 16मी उत्तर में है. बिंदु Y, बिंदु A के 2मी पश्चिम में है.

Q13. बिंदु Y और T के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a)√18 मी

(b) 5 मी

(c) 7 मी

(d) 2 मी

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. बिंदु D के सन्दर्भ में, बिंदु Y किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) पूर्व

(c) पश्चिम

(d) उत्तर-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि बिंदु K, बिंदु C के 3मी पूर्व में है तो बिंदु T और बिंदु K के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 18मी

(b) 12मी

(c) 9मी

(d) 7मी

(e) इनमें से कोई नहीं

solutions:

Solutions

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 21st September – Direction | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 21st September – Direction | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 21st September – Direction | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 21st September – Direction | Latest Hindi Banking jobs_8.1