Topic – Practice Set
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘review exam analysis book’ को ‘ts ie mn as’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘current admit exam analysis’ को ‘mn bn st ie’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘current quiz analysis book’ को ‘cd as mn bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘review book image article’ को ‘ts as yj yx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q1. निम्नलिखित में से ‘admit’ के लिए क्या कूट है?
(a) st
(b) bn
(c) ie
(d) mn
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘bn’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) quiz
(b) book
(c) admit
(d) Current
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ‘quiz orange’ का क्या कूट हो सकता है?
(a) st ie
(b) cd mn
(c) ie bn
(d) mn ie
(e) cd qw
Q4. निम्नलिखित में से ‘Exam’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) mn
(b) ie
(c) bn
(d) cd
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. ‘article’ का कूट क्या होगा?
(a) yj
(b) as
(c) yx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बारह व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं -A, B, C, D, E और F पहली पंक्ति में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं और I, G, K, L, M और N दूसरी पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. इसलिए दी गई बैठक व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठा प्रत्येक सदस्य, दूसरी पंक्ति में बैठे एक अन्य सदस्य की ओर उन्मुख है। L, I के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. F, I की ओर उन्मुख नहीं है. न तो L और न ही I अंतिम छोर पर बैठा है. G, किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. G और M के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. F, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है. M, F की ओर उन्मुख नहीं है. B और C के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. F, किसी एक अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. E, L की ओर उन्मुख है. C, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है. A, I की ओर उन्मुख नहीं है. K, N के बायीं ओर बैठा है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन C के विकर्णत: विपरीत बैठा है?
(a) G
(b) F
(c) K
(d) I
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन E के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) F
(c) A
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन M की ओर उन्मुख है?
(a) A
(b) F
(c) C
(d) B
(e) E
Q9. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) G, F
(b) N, E
(c) M, A
(d) I, B
(e) L, A
Q10. N और K के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) एक
(e) तीन से अधिक
Direction (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बिंदु A, बिंदु B के 13मी पश्चिम में है. बिंदु D, बिंदु B के 4मी दक्षिण में है. बिंदु C, बिंदु M के 9मी पूर्व में है. बिंदु T, बिंदु D के 12मी पश्चिम में है. बिंदु Y, बिंदु C के 16मी उत्तर में है. बिंदु Y, बिंदु A के 2मी पश्चिम में है.
Q11. बिंदु T के सन्दर्भ में, बिंदु C की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) उत्तर-पूर्व
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बिंदु T के सन्दर्भ में बिंदु A किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पूर्व
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु S, बिंदु P के 40 मी उत्तर की ओर है। बिंदु Q, बिंदु S के 15 मी पश्चिम की ओर है। बिंदु U, बिन्दु S के 25 मी पश्चिम की ओर है। बिंदु T, बिंदु Q के 20 मी दक्षिण की ओर है। बिंदु R, बिंदु T के 15 मी पूर्व की ओर है। बिंदु V, बिंदु P के 15 मी पश्चिम की ओर है।
Q13. निम्नलिखित में से कौन-से बिंदु एक सीधी रेखा में है?
(a) S, T, P
(b) T, V, R
(c) S, Q, V
(d) T, V, Q
(e) U, Q, R
Q14. R के सन्दर्भ में, P किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. यदि एक व्यक्ति बिंदु U से 10मी पूर्व की ओर जाता है और दायें मुड़ता है, तो वह निम्नलिखित में से सबसे पहले किस बिंदु पर पहुंचेगा?
(a) V
(b) S
(c) T
(d) P
(e) R
SOLUTIONS: