Topic – Practice Set
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
अमन बिंदु K से अपनी यात्रा आरम्भ करता है , वह दक्षिण की ओर 8 मी चलता है और बिंदु Z पर पहुँच जाता है, इसके बाद वह दायें मुड़ता है और 6 मी चलकर बिंदु M पर पहुँच जाता है. बिंदु M से वह बाएं मुड़ता है और 9 मी चलकर बिंदु G पर पहुँच जाता है, बिंदु G से वह बाएं मुड़ता है और 14 मी चलकर बिंदु L पर पहुँच जाता है, फिर वह दोबारा बाएं मुड़ता है और 17 मी चलकर बिंदु I पर पहुँच जाता है. बिंदु I से वह, पश्चिम दिशा में 4 मी चलकर बिंदु P पर पहुँच जाता है.
Q1. बिंदु P और K के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 6 मी
(b) 8 मी
(c) 4 मी
(d) 10 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. अमन द्वारा बिंदु K से बिंदु P तक कुल कितनी दूरी तय की गयी ?
(a) 59 मी
(b) 58 मी
(c) 56 मी
(d) 54 मी
(e) 57 मी
Q3. बिंदु L के सन्दर्भ में, बिंदु M किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) पूर्व
(e) उत्तर-पश्चिम
Q4. बिंदु K और M के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10 मी
(b) 20 मी
(c) 11 मी
(d) 12 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. बिंदु I के सन्दर्भ में, बिंदु Z किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Cup the sports tour’ को ‘bx fe fm xp’ के रूप में लिखा जाता है,
‘The Football summer sports’ को ‘fm xp xe kx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Cup sports award Football’ को ‘xi xe fm fe’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Seminar tour sports club’ को ‘dx bx lx fm’ के रूप में लिखा जाता है.
Q6. निम्नलिखित में से ‘sports’ के लिए क्या कूट है?
(a) bx
(b) xe
(c) fe
(d) fm
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘xp’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) great
(b) Cup
(c) the
(d) sports
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘word Cup’ का क्या कूट हो सकता है?
(a) fe fm
(b) fe kx
(c) fe xi
(d) fe zx
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से किस कूट को ‘Football’ के लिए कूटबद्ध किया गया है?
(a) fe
(b) xe
(c) xp
(d) xi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘seminar’ का कूट क्या होगा?
(a)dx
(b) xi
(c) lx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्न अक्षरांकीय श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये
Q11. ऐसे कितने वर्ण हैं जिनके पहले और बाद में समान संख्या है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q12. ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके पहले संख्या और बाद में स्वर हैं?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) चार
(e) तीन
Q13. ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनके पहले वर्ण और बाद में प्रतीक हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q14. यदि श्रृंखला से सभी संख्याएँ हटा दी जाएँ तो निम्न में से कौनसा तत्व श्रृंखला के दायें छोर से 14 वा होगा?
(a) $
(b) *
(c) &
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्न में से कौनसा तत्व श्रृंखला के दायें छोर से 17वें तत्व के दायें ओर से पांचवा होगा?
(a) 4
(b) H
(c) 1
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:
S11. Ans. (c)
Sol. 2 R 2
S12. Ans. (c)
Sol. 9&U
S13. Ans. (b)
Sol. D 9 & , H 1 @
S14. Ans. (b)
S15. Ans. (a)