भारतीय स्टेट बैंक ने (SBI) ने फार्मासिस्ट (Clerical Cadre) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 12 अप्रैल 2021 को एक अधिसूचना जारी की थी, जिसके के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 मई 2021 और SBI क्लर्क फार्मासिस्ट के लिए परीक्षा 23 मई 2021 को आयोजित की जानी थी, लेकिन वर्तमान में चल रही वैश्विक कोरोना महामारी के कारण अब परीक्षा को स्थगित (postponed) कर दिया गया है. साथ ही SBI जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई परीक्षा तिथियों के बारे में अधिसूचना जारी करेगा. SBI क्लर्क फार्मासिस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को SBI क्लर्क फार्मासिस्ट के KRA, PayScale और जॉब प्रोफाइल के बारे में जानकरी होना जरुरी हैं, जिसे आज हम इस आर्टिकल में कवर कर रहे हैं.
SBI Pharmacist Exam Date 2021 Postponed: Check Revised Exam Dates Notification
SBI Clerk Pharmacist 2021: वेतन (Salary)
Grade Scale |
Pay Scale |
Clerical Cadre |
The scale of pay – 17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550-1730/7-42660-3270/1-45930-1990/1-47920 |
SBI Clerk Pharmacist 2021: जॉब प्रोफाइल और कार्य (Job Profile & KRAs)
1. स्टाफ सदस्यों को दवाओं का वितरण,
2. औषधालय (dispensary) में स्टॉक और इन्वेंट्री को देखना और चेक,
3. दवा खरीद और ऑर्डर प्लेसमेंट,
4. दवाओं की गुणवत्ता की जाँच और निगरानी,
5. आपात स्थिति में चिकित्सा प्राथमिक उपचार (first aid) प्रदान,
6. हितधारकों के मिलकर काम करना पालन,
7. चिकित्सा अधिकारियों की सहायता,
8.औषधालय के प्रशासनीय कार्य में सहायता, और
9. विभाग के लिए टाइपिंग और सामान्य पत्राचार (typing and general correspondence) में सहायता करना
SBI Clerk Pharmacist 2021: महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
SBI क्लर्क फार्मासिस्ट अधिसूचना में 67 पोस्ट के लिए वेकेंसी जारी की गई है. यहाँ SBI क्लर्क फार्मासिस्ट 2021 भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण इवेंट्स और SBI क्लर्क फार्मासिस्ट 2021 की आधिकारिक अधिसूचना में दी गई महत्वपूर्ण तिथियाँ दी गई हैं.
S. No. |
Events |
Dates |
1 |
On-line registration Dates |
13 April 2021 – 3 May 2021 |
2 |
Payment of Application Fees/Intimation |
750/- |
3 |
The download of call letters for |
to be notified soon |
4 |
Conduct of Online Examination |
23 May 2021 |
5 |
Result of Online exam – Preliminary |
to be notified soon |
6 |
The download of the Call Letter for |
to be notified soon |
7 |
Interview |
to be notified soon |
8 |
Final Result |
to be notified soon |
Also Read,
- SBI Clerk Pharmacist 2021: परीक्षा पैटर्न और डिटेल सिलेबस
- SBI क्लर्क फार्मासिस्ट 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी, चेक करें- परीक्षा तिथि, पैटर्न, चयन प्रक्रिया, योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल
- SBI Clerk Pharmacist 2021 ऑनलाइन टेस्ट सीरीज
FREQUENTLY ASKED QUESTIONS
Q 1. SBI क्लर्क फार्मासिस्ट 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?
Ans. SBI क्लर्क फार्मासिस्ट 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 अप्रैल 2021 से से शुरू हो गया हैं.
Q 2. SBI क्लर्क फार्मासिस्ट 2021 की एग्जाम डेट क्या है?
Ans. मौजूदा वैश्विक महामारी की स्थिति कोदेखते हुए SBI क्लर्क फार्मासिस्ट की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है.
Q 3. SBI क्लर्क फार्मासिस्ट 2021 की सैलरी क्या होगी?
Ans. SBI क्लर्क फार्मासिस्ट 2021 का पे स्केल – 17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550-1730/7-42660-3270/1-45930-1990/1-47920 हैं.