Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk PET Call Letter 2020:...

SBI Clerk PET Call Letter 2020: डाउनलोड करने के लिए Direct Link

SBI Clerk PET Call Letter 2020: डाउनलोड करने के लिए Direct Link | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI Clerk PET Call Letter 2020: भारतीय स्टेट बैंक ने SBI क्लर्क Pre-examination ट्रेनिंग कॉल लेटर 2020 जारी कर दिया है. जिससे आप ऑफिसियल साईट में जा कर डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ  SBI क्लर्क    PET कॉल लेटर / एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे आको किसी तरह की समस्या न हो और आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें. SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 फरवरी / मार्च 2020 में आयोजित की जाएगी. 

जो उम्मीदवार जो Pre-Examination ट्रेनिंग का लाभ लेना चाहते हैं और उन्हें ऑनलाइन आवेदन में संबंधित कॉलम भरना चाहिए.  प्रतिक्रिया और administrative feasibility के आधार पर किसी भी Pre- Examination Training Centres को रद्द करना  या कुछ अन्य केंद्रों को जोड़ना या वैकल्पिक व्यवस्था या किसी भी तरह के बदलाव  किये जा सकते है.

Download SBI Clerk PET Call Letter 2020



SBI क्लर्क PET कॉल लेटर / एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने की महत्वपूर्ण तिथि :
i. एडमिट कार्ड/कॉल लेटर डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि : 3 फरवरी 2020
ii. एडमिट कार्ड/कॉल लेटर डाउनलोड करने की  अंतिम तिथि : 15  फरवरी 2020




SBI Clerk Pre-Examination ट्रेनिंग एडमिट कार्ड / कॉल लेटर 2020 ऐसे डाउनलोड करें:

  • SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • “Latest Announcements” के लिंक पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवारों कोlogin page पर निर्देशित किया जाना है.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि डालें.
  • दिए गए कैप्चा कोड को टाइप करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
  • प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) कॉल लेटर / एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
  • भविष्य के लिए डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट भी लें.

Click Here to Register for Free Study Material and Regular Updates

SBI Clerk PET Call Letter 2020: डाउनलोड करने के लिए Direct Link | Latest Hindi Banking jobs_3.1 SBI Clerk PET Call Letter 2020: डाउनलोड करने के लिए Direct Link | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI Clerk PET Call Letter 2020: डाउनलोड करने के लिए Direct Link | Latest Hindi Banking jobs_5.1