Reasoning Questions for SBI CLERK 2019
रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल सेक्शन है। सवालों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसान समझ लेना मुश्किल है। आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष खंड में अच्छे स्कोर बनाने का एकमात्र तरीका यह है कि आप अपने पूरी लग्न के साथ लगातार अभ्यास करें। और, आपको नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए, यहाँ अध्ययन योजना के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज़ और परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक पैटर्न के बारे में बताया गया है.
Directions (1–5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात एयरहोस्टेस A, B, C, D, E, F और G को विभिन्न रंग पसंद है बैंगनी, हरा, पीला, नीला, सफेद, भूरा और काला (लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों) इसके अलावा वे विभिन्न एयरलाइनों से हैं. एक व्यक्ति विस्तारा से है. न तो B न ही F को पीला और भूरा रंग पसंद है. E को सफ़ेद रंग पसंद है और वह इंडिगो एयरलाइन से है. B या तो गोएयर या एमिरात से है. D को बैंगनी या पीला रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जो एमिरात से है उसे बैंगनी रंग पसंद है. A को हरा रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसे काला रंग पसंद है वह स्पाइसजेट एयरलाइन से है. D स्पाइसजेट एयरलाइन से है. G एयरएशिया एयरलाइन से है. वह व्यक्ति जो जेटलाइट एयरलाइन से है उसे भूरा रंग पसंद है. F गोएयर से नहीं है. A गोएयर और एमिरात से नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से किसे बैंगनी रंग पसंद है?
D
C
F
B
G
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा एयरहोस्टेस विस्तार से है?
D
C
A
G
F
Q3. F के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन संयोजन सत्य है?
काला-एमिरात
नीला-विस्तार
पीला-इंडिगो
बैंगनी-स्पाइसजेट
हरा-गोएयर
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं दिए गए विकल्पों में से ज्ञात कीजिये कि कौन सा उस समुह से संबंधित नहीं है?
A- जेटलाइट
C-गोएयर
B- स्पाइसजेट
F-विस्तार
D- स्पाइसजेट
Q5- निम्नलिखित में से कौन सा एयरहोस्टेस जेटलाइट से संबंधित है?
A
C
B
F
D
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
S ¥ U H L 2 © D $ M # 8 C % B * V 5 & A W 4 P E + Q @ 7 F 6
Q6. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक व्यंजन और ठीक बाद एक चिन्ह है?
कोई नहीं
एक
दो
चार
इनमें से कोई नहीं
Solution:
L 2 ©, V 5 &
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से 17वें के बाएं से 5वां है?
%
C
M
#
8
Solution:
5th to the left of 17th from the left= (17-5)= 12th from the left. i.e 8.
Q8. यदि दी गई श्रंखला से सभी संख्याओं को हटा दिया जाए, तो कौन सा तत्व दायें छोर से 10वें स्थान पर होगा?
M
V
B
%
C
Q9. यदि उपरोक्त व्यवस्था में पहले पंद्रह तत्वों को उलटे क्रम में लिखा जाए तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से 22वां होगा?
2
D
P
©
B
Q10. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्न व्यवस्था में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
U©L $C# B&V ?
W+P
WEQ
E@7
W+E
None of these
Directions (11–13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार में तीन पीढ़ियों के साथ आठ सदस्य - A, B, C, D, E, F, G और H हैं. H, C की भतीजी/भांजी है. A, E का पिता है. B के केवल दो विवाहित पुत्र हैं. G, B का पोता है. F, C की सिस्टर इन लॉ है जो G का पिता है.
एक परिवार में तीन पीढ़ियों के साथ आठ सदस्य - A, B, C, D, E, F, G और H हैं. H, C की भतीजी/भांजी है. A, E का पिता है. B के केवल दो विवाहित पुत्र हैं. G, B का पोता है. F, C की सिस्टर इन लॉ है जो G का पिता है.
Q11.निम्नलिखित में से कौन H की माँ है?
F
C
B
D
G
Q12. निम्नलिखित में से कौन E का भतीजा/भांजा है?
D
F
G
H
C
Q13. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
दो
तीन
चार
पांच
पांच से अधिक
Q14. एक चित्र की ओर इशारा करते हुए रोहित ने कहा, “यह मेरे पिता की इकलौती पुत्री है" रोहित उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?
पुत्र
भाई
पिता
अंकल
भतीजा/भांजा
Q15.शिवानी ने एक लड़की की ओर इशारा करते हुए कहा, “वह मेरे भाई की पत्नी की पुत्री है”. इस संबंध में शिवानी एक महिला है तो शिवानी किस प्रकार उस लड़की से संबंधित है?
आंटी
पिता
अंकल
दादा
बहन
You may also like to Read:
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams