Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains 2020 : Solutions...

SBI Clerk Mains 2020 : Solutions के साथ फ्री मेमोरी बेस्ड पेपर PDF – गत वर्ष के पेपर डाउनलोड करें

SBI Clerk Mains 2020 : Solutions के साथ फ्री मेमोरी बेस्ड पेपर PDF – गत वर्ष के पेपर डाउनलोड करें | Latest Hindi Banking jobs_2.1


भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट / क्लर्क 2020 की भर्ती के लिए 8000+ रिक्तियों को जारी किया था. यह भर्ती प्रक्रिया 2 चरणों में पूरी होनी है. पहला चरण अर्थात प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन पहले ही हो चूका है. वहीँ मेंस परीक्षा का  आयोजन आगामी 19 अप्रैल 2020 को होने वाला है. जिसमें मदद के लिए हम यहाँ SBI क्लर्क मेंस मेमोरी बेस्ड पेपर को solutions के साथ उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे आप परीक्षा के स्तर और प्रश्नों के पैटर्न जो समझ सकें

हम समझते हैं कि स्टूडेंट इस समय अपनी तैयारी को ले कर चिंतित होंगे. COVID 19 देश में तेजी से पैर पसार रहा हैं, ऐसे में बाहर निकलना किसी खतरे से कम नहीं है. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लगभग सभी राज्यों की सरकारों ने लॉकडाउन कर दिया  है. इस स्थिति में स्टूडेंट्स यह सोच रहे होंगे कि वह अपनी प्रिपरेशन को आगे कैसे बढ़ाएं. तो आपको टेंशन लेने की बिल्कुल जरुरत नहीं हैं, क्योंकि ऐसे में आपकी मदद के लिए हम यहाँ मौजूद हैं. इस lockdown के बाद भी Adda247 नियमित रूप से अपने स्टूडेंट्स के साथ जुड़ा हुआ है. हमारी फैकेल्टी अपने घर से ही आपकी मदद ने लिए, नियमित क्लासेज उपलब्ध करा रही हैं. समय समय पर हम यहाँ सभी तरह के स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध कराते हैं. तो अपनी तैयारी के लिए आप हमारे साथ जुड़िये और आगामी बैंक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करिए. .



Also Check,


Previous Year’s SBI Clerk Mains Analysis & Good Attempt

कुल प्रश्न 190
कुल अंक 200
परीक्षा का कठनाई स्तर मध्यम से कठिन
नेगेटिव मार्किंग हाँ
समय सीमा 2 घंटे 45 मिनट 

SBI क्लर्क मेन्स 2019 परीक्षा विश्लेषण का सारांश हैं:

  • पिछले वर्ष परीक्षा का स्तर मध्यम से कठिन था. रीजनिंग में नए पैटर्न पर आधारित प्रश्न थे. इस खंड में कंप्यूटर से कोई प्रश्न नहीं पूछा गया था..
  • क्वांट का स्तर में मध्यम था, जिसमें कैलकुलेशन जटिल था. इस अनुभाग में डेटा इंटरप्रिटेशन के प्रश्न सबसे  अधिक थे, इसके बाद Wrong number series के विषय से लगभग 7 प्रश्न पूछे गए थे.
  • पिछले वर्ष की परीक्षा में अंग्रजी अनुभाग में सबसे अधिक प्रश्न reading comprehensions से थे. reading comprehension में word rearrangement, cloze test/fillers, inference based questions, passage-based questions आदि टॉपिक्स पर आधारित प्रश्न थे..





SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा के  विस्तृत विश्लेषण के लिए आप नीचे दिए गए लिंक करें:


SBI क्लर्क मेंस 2019 परीक्षा Good Attempts:

सेक्शन GOOD ATTEMPTS
English Language 23-28
Reasoning & Computer Aptitude 14-19
Quantitative Aptitude 21-24
General Awareness 32-37
TOTAL 97-108

Register Here To Start Your Preparation For SBI Clerk Mains 2020

Also Check,