SBI क्लर्क मेंस मेमोरी बेस्ड पेपर
SBI क्लर्क 2019 मेंस परीक्षा 10 अगस्त 2019 को आयोजित की गई थी। इसलिए उम्मीदवारों को SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 के मेमोरी बेस्ड प्रश्न पत्रों का बेसब्री से इंतजार होगा। तार्किक योग्यता के सम्बंधित प्रश्नों में इस बारअनेक बदलाव देखने को मिले। इस पोस्ट में के माध्यम से हम SBI क्लर्क 2019 मुख्य परीक्षा के मेमोरी बेस्ड पेपर उपलब्ध करवा रहे हैं।
मेमोरी बेस्ड पेपर का महत्त्व
- बैंकिंग परीक्षा के नवीन पैटर्न को समझ सकते है।
- परीक्षार्थियों द्वारा निर्धारित नए स्तर को जानने का मौका मिलता है।
- आगे की तैयारी के लिए पूरा प्लान बनाने में मदद मिलती है।
- अपनी मजबूती और कमजोरी के बारे में पता चलता है।
- समय के अनुसार अधिकतम प्रश्न हल करने की क्षमता का विकास होता है, जिससे आप आगे की परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल कर सकें।
SBI Clerk मेंस परीक्षा मेमोरी बेस्ड पेपर तार्किक क्षमता प्रश्न यहाँ डाउनलोड करें
SBI Clerk मेंस परीक्षा मेमोरी बेस्ड पेपर तार्किक क्षमता उत्तर यहाँ डाउनलोड करें
SBI क्लर्क 2019 मेंस परीक्षा तार्किक क्षमता विश्लेषण
वर्ष 2019 SBI मेंस परीक्षा में तार्किक क्षमता के प्रश्नों का स्तर कठिन था, अधिकांश उम्मीदवारों को पज़ल्स और बैठक व्यवस्था का स्तर थोड़ा मुश्किल लगा। SBI क्लर्क 2019 मुख्य परीक्षा का पूरा विश्लेषण देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
SBI क्लर्क 2019 मेंस परीक्षा तार्किक योग्यता खंड : गुड अटेम्प्टस
उम्मीदवारों द्वारा दिए गए परीक्षा स्तर और इनपुट के अनुसार, SBI क्लर्क मुख्य 2019 तार्किक योग्यता में 23-28 सही जवाबों को एक अच्छा प्रयास माना जा सकता है। कुल मिलाकर SBI क्लर्क 2019 मुख्य परीक्षा के लिए 97-108 सही जवाबों को एक अच्छा प्रयास माना जा सकता हैं।
Looking for the best tool to crack SBI PO 2019 Interview? Register here