Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023...

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023 in Hindi, Shift 2 (15 January): एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2023, देखें सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर & गुड एटेम्पट

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने 15 जनवरी को SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 2023 शिफ्ट 2 (SBI Clerk Mains Exam 2023 Shift 2) सफलतापूर्वक आयोजित की है. SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2023 उन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता जो आगामी किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है. हमारी टीम ने परीक्षा समाप्त होने के बाद एग्जाम देकर केंद्रों से बाहर निकलने वाले छात्रों से SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा की दूसरी शिफ्ट का Review लिया है. इस आर्टिकल में हमने SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2023 के गुड एटेम्पट, अनुभाग-वार विश्लेषण और परीक्षा का कठिनाई स्तर दिए हैं.

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023: Difficulty Level

एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा शिफ्ट 2 (SBI Clerk Mains Exam Shift 2) का कठिनाई स्तर परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर प्रदान किया जाता है. एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा शिफ्ट 2 (SBI Clerk Mains Exam Shift 2) का ओवरआल कठिनाई स्तर Moderate to Difficult था. यहां उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा शिफ्ट 2 (SBI Clerk Mains Exam Shift 2) के सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर चेक कर सकते हैं.

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023: Difficulty Level
Sections Difficulty Level
Reasoning Ability & Computer Knowledge Moderate to Difficult
Quantitative Aptitude Moderate to Difficult
English Language Moderate
General/Financial Awareness Moderate to Difficult
Overall Moderate to Difficult

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023: Good Attempts

SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 2023 के Overall गुड एटेम्पट 79-87 हैं. गुड एटेम्पट की गणना कई कारकों के आधार पर की जा रही है जैसे कि रिक्तियों की संख्या, परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों की संख्या, कठिनाई स्तर आदि. यहां हमने आज की एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा शिफ्ट में सेक्शन के अनुसार गुड एटेम्पट की संख्या प्रदान की है.

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023: Difficulty Level
Sections Good Attempts
Reasoning Ability & Computer Knowledge 23-25
Quantitative Aptitude 19-21
English Language 25-27
General/Financial Awareness 12-14
Overall 79-87

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023 in Hindi, Shift 1 (15 January)

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023: Section Wise

हम जानते है कि आप उन विषयों को जानना चाहते होंगे SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा में जिनसे प्रश्न पूछे गए हैं, इसलिए हम आपको नीचे SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा के सभी सेक्शन में पूछे गए टॉपिक और प्रश्नों का विश्लेषण प्रदान कर रहे हैं.

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023: Quantitative Aptitude

एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा दूसरी शिफ्ट के क्वांट का समग्र स्तर Moderate to Difficult था. अंकगणित सेक्शन में प्रश्न औसत, लाभ और हानि, समय और कार्य, प्रतिशत आदि से थे. नीचे हमने एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा का अनुभाग-वार विश्लेषण प्रदान किया है-

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023: Quantitative Aptitude
Topics No. of Questions
Data Interpretation (Tabular Based) 5
Profit Loss-Based Data Interpretation 5
Data Interpretation (Liner) 5
Data Interpretation ( Double Pie Chart) 3
Quantity I Quantity II 4
Approximation 5
Data Sufficiency 5
Number Series (Double) 2
Caselet 5
Quadratic Equation 3
Arithmetic 8
Total 50

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023: English Language

The overall difficulty level of the English Language section was Moderate. Questions in the English language section were from Reading Comprehension, Error Detection, Sentence Rearrangement, etc. The overall good attempts of this section were 25-27.

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023: English Language
Topics No. of Questions
Reading Comprehension (Human Nature) 5
Reading Comprehension 5
Para Jumble 5
Error Detection (Double Error) 5
Word Swap 4
Phrase Replacement 5
Sentence Rearrangement 5
Miscellaneous Questions 6
Total 40

 

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023: Reasoning Ability & Computer Aptitude

उम्मीदवारों से प्राप्त समीक्षा और हमारे विश्लेषण के अनुसार, इस अनुभाग का समग्र स्तर Moderate to Difficult था. यहां हमने दी गई तालिका में रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन के प्रश्न-वार वेटेज की संख्या प्रदान की है-

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023: Reasoning Ability
Topics No. of Questions
Liner Seating Arrangement Age (6 Person) 5
Month & City Based Puzzle (8 Person) 5
Year Based Puzzle 5
Coding Decoding (Quantity Based) 1
Seating Arrangement Row Based (16 Person) North South 5
Coded Inequalities 3
Coded Blood Relation 3
Coded Coding Decoding 4
Input Output 4
Data Sufficiency 4
Numeric Series(Rules & Steps Based) 3
Logical Reasoning 8
Total 50

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023: General Awareness

सामान्य जागरूकता अनुभाग में 35 मिनट की अनुभागीय समय अवधि के साथ 50 प्रश्न शामिल थे। यहां हमने आज की एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2023 में पूछे गए सामान्य जागरूकता प्रश्न प्रदान किए हैं-

  • 2015-16 Agriculture Census

GA question Asked in SBI Clerk Mains Exam 2023 in Hindi

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023 Shift 2, 15 January: Video Link


FCI Manager Result 2023 Out, Direct Download Link_90.1

SBI Clerk Mains Exam Analysis 2023 in Hindi, Shift 2 (15 January): एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2023, देखें सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर & गुड एटेम्पट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 2023 शिफ्ट 2 का ओवरआल स्तर क्या था?

SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 2023 शिफ्ट 2 का ओवरआल स्तर आसान से मध्यम से कठिन था.

SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 2023 शिफ्ट 2 के गुड एटेम्पट क्या है?

SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 2023 शिफ्ट 2 के गुड एटेम्पट 79-87 है.